Linux Operating System
का Architecture कई भागो से मिलकर बना होता है, जो इस प्रकार है।
Hardware
Kernel
Shell
System Library
Application Software
Hardware
Hardware Linux Operating
System का सबसे नीचला परत होता है। जिसमे Computer के सभी Component सम्मिलित होते है। जैसे hard Disk, RAM, ROM , CPU, Printer, Scanner,
Input/Output Devices इत्यादि। इन Devices के माध्यम से Computer System कार्य करता है।
Kernel
Kernel Linux Operating
System का सबसे महत्वपूर्ण
भाग होता है। Kernel Hardware और Software के बिच Interface
की तरह कार्य करता है। Kernal Hardware और Software
के बिच Communication
प्रदान करता है। Kernel एक ऐसा Program है जो कंप्यूटर
के सभी Hardware Resources
के कार्यो
को Manage और Control
करता है। Kernel CPU Management,
Device Management, Memory
Management, Process Management
और अन्य System Resources को Control
और Manage करता है।
Shell
Shell User और kernel
के बिच Interface
प्रदान करता है। Shell User द्वारा दिए गए Command
को Execute करके User को output
प्रदान करता है। Shell का मुख्य कार्य Command को execute
करना होता है, इसलिए इसे Command Interpreter
भी कहा जाता है।
Shell 2 प्रकार के होते है।
Graphical shell
यह User द्वारा दिए गए Process
या command को Graphical Way में Execute
करता है, उसके बाद Output
को Graphical window
में प्रदर्शित किया जाता है।
Command line shell
यह User को Command Line interface
प्रदान करता है, जिसमे User द्वारा दिए गए Command को Command
के रूप में Execute किया जाता है।
System Library
System Library Predefined
Functions और program होते है जिससे Application Software
Operating System से Interact कर पाते है। System Library के माध्यम से Operating System
सही तरीके से कार्य कर पाता है।
Application Software
इसमें ऐसे program या Applications होते है, जिसका इस्तेमाल User द्वारा किया जाता है, जैसे Text Editor, Media Player, Video editor इत्यादि।
Linux Operating System क्या है | what is linux operating system in hindi
0 टिप्पणियाँ