Operating system में Graphical user interface दिया होता जिससे User आसानी से Operating system का इस्तेमाल कर पाते है। Operating system User और Devices के बिच Interface प्रदान करता है।
Operating system को Update करना आसान होता है। । Operating system के माध्यम से Data या Files को दूसरे User या Computer System के साथ Share किया जा सकता है।
Operating system Security प्रदान करता है। ये Computer में उपलब्ध Unwanted Files को Detect करके उसे Delete कर देता है।
Operating system के माध्यम से हम Computer में किसी भी Application, Software , Games इत्यादि को आसानी से उपयोग कर सकते है, और इसका इस्तेमाल कर सकते है।
कई Operating system Open source होते है, जिसे हम Free में अपने Computer में Install कर सकते है, और उसका इस्तेमाल कर सकते है।
Operating system Password Protection, Encryption इत्यादि की सुविधा प्रदान करता है, जिससे Computer में उपलब्ध Data सुरछित रहता है।
Operating System
multitasking की सुविधा
प्रदान करता है, जिससे user एक समय में एक से ज्यादा
कार्य कर सकते है।
Operating System के घटक | Component of Operating System in hindi
Window operating system के घटक | Components of windows operating system in hindi
Window Operating System की विशेषताएं | Feature of Window Operating System in Hindi
0 टिप्पणियाँ