कई बार Virus, Malware
या किसी अन्य कारणों की वजह से Operating System Crash हो जाता है, इससे आपके Computer
में उपलब्ध Data का Lose हो सकता है। Operating System
Crash होने से कोई भी Function, Task या Command Computer
में Execute नहीं होता है।
Operating System
का Price काफी ज्यादा होता है, कई Operating System Open source होते है जी की फ्री में उपलब्ध होते है, जैसे Linux Operating System
लेकिन ये User friendly नहीं होते है।
कई बार User अनजाने में किसी Unknown Files या Malicious File को download कर लेते है, इससे Operating System में Virus आ जाता है, जिस वजह से Computer में उपलब्ध Data का नुकसान हो सकता है, या Computer System Slow हो सकता है।
Operating System
काफी Complicated होता है, Operating
System को बनाने में जिस Language का उपयोग किया जाता है, उसे अच्छी तरह दर्शाया गया नहीं होता। यदि Operating System में आये समस्या को User समझ नहीं पाते है, तो वो उसे जल्दी Solve नहीं कर पाते है।
नए Operating System को ज्यादा Processing
Power और Ram की जरुरत होती है, ये पुराने Hardware Devices
पर सही से कार्य नहीं करते है।
कुछ Application, Program या Software
सभी Operating System
पर नहीं चलते है, इससे User को काफी समस्याओ
का सामना करना पड़ सकता है।
Operating System
को समय समय पर Update करना पड़ता है, इससे Internet Data और काफी समय खर्च होता है।
Computer में बहोत से Application या program
को Install करने, या फिर एक साथ कई कार्य करने से Operating System
Slow हो सकता है, या फिर Hang हो सकता है।
Operating System
में कई बार बिना जरूरत के Background Processing
चलती रहती है, जिससे Computer System Slow हो सकता है।
Operating system के फायदे | Advantages of operating system in hindi
Operating System के घटक | Component of Operating System in hindi
Window operating system के घटक | Components of windows operating system in hindi
Window Operating System की विशेषताएं | Feature of Window Operating System in Hindi
0 टिप्पणियाँ