Window Operating
System Microsoft Company
द्वारा बनाया
गया एक Operating System
या System
Software है।
Window Operating
System एक Graphical User
Interface पर आधारित Operating System
है, जिसमे सभी
कार्यो को करने
के लिए Graphics का उपयोग
किया जाता है,
इससे User
आसानी से
इस Operating System
का इस्तेमाल
कर पाते है।
Window Operating
System बहोत ही प्रचलित
Operating System है, क्योकि ये Multiuser और Multitasking की सुविधा
उपलब्ध करवाता है।
इसमें एक समय
में एक से ज्यादा यूजर
एक से ज्यादा
कार्य कर सकते
है।
Window Operating
System सबसे ज्यादा उपयोग
किये जाने वाला Operating System
है। ये Operating System
Pointing device का Feature प्रदान करता
है, जिससे User Mouse इत्यादि
Devices का उपयोग करके Computer को आसानी
से और तेजी
से Operate कर पाते
है।
Window Operating
System का पहला संस्करण
Microsoft द्वारा 1995
में में जारी
किया गया था।
ये Graphical User
Interface पर आधारित Operating System
था। इसमे System को manage
करने, Program
को चलाने, Application
को Open
करने या
किसी कार्य को
करने के लिए
किसी Command की जरुरत
नहीं थी। इस Operating System
का इस्तेमाल
करने के लिए Menu, Icon और Button प्रदान किया
गया था, इससे User
आसानी से
इसे सिख सकते
थे, इसका उपयोग कर
सकते थे और
इस पर कार्य
कर सकते थे।
Window Operating
System को Window या Microsoft Window
भी कहा जाता है।
इस Operating System
का इस्तेमाल
Computer, Laptop, Tablets,
Smartphone, इत्यादि Devices में किया
जाता है।
Window Operating
System एक Graphical Operating
System है,
User इसका इस्तेमाल करके
किसी Files को Read
कर सकते है, Files को Store कर सकते
है। वीडियो देख
सकते है ,
किसी Application को Run
कर सकते
है, Internet से Connect करके उसका उपयोग
कर सकते है
इत्यादि।
Window Operating
System एक Computer Program
है, जो कंप्यूटर
के सभी Resourced को Manage
करता है,
और Computer के सभी Application को run
करता है।
Operating System क्या है | What is an Operating System in Hindi
Operating System के कार्य | Function of operating system in Hindi
Operating System के प्रकार | Types of Operating System in Hindi
0 टिप्पणियाँ