Accessories And Utility
लगभग सभी Software Company ऐसे Software बनती है, जिसका उपयोग उपयोग Window Operating System पर किया जा सकता है। Window Operating System में कुछ Software Accessories पहले से उपलब्ध होते है जैसे Notpad, Wordpad, microsoft Word, Calculator, Google Chrome, Media Players इत्यादि। इन Software Accessories का उपयोग सामान्य कार्यो को करने के लिए किया जाता है। Window Operating System Utility Program और Tools प्रदान करता है, जैसे Task Manager, Performance Manager, Event Viewer, Registry Editor इत्यादि। इन Utility Program के माध्यम से आप अपने कंप्यूटर को अपने जरुरत के अनुसार Customize कर सकते और कंप्यूटर के Performance में सुधार कर सकते है।
User Interface
Window Operating
System में graphical User Interface प्रदान किया गया है। ये काफी आसान होता है,
जिसे User आसानी से सिख सकता है और इसका इस्तेमाल कर सकता है।
Search And Organization
Window Operating
System में Search की सुविधा उपलब्ध
है, जिससे हम किसी Files या Folder को आसानी से खोज
सकते है, और अलग अलग प्रकार के Files जैसे Images, Audio, Video इत्यादि को व्यवस्थित तरीके से store करके रख सकते है।
Safety And security
Window Operating System में Search की
सुविधा उपलब्ध है, जिससे हम किसी Files या
Folder को आसानी से ढूंढ सकते है,
और अलग अलग प्रकार
के Files जैसे Images, Audio,
Video इत्यादि को व्यवस्थित तरीके से store करके रख सकते है।
Remote Desktop
Window Operating
system Remote Desktop
का Feature प्रदान करता है, जिसके माध्यम से User
किसी भी जगह पर मौजूद होकर Network connection
के माध्यम
से किसी दूसरे Computer से Connect कर सकते है और उस Computer के Resources का उपयोग कर सकते है।
Multiuser और Multitasking
Window Operating
system multiuser aur Multitasking का feature प्रदान करता है , इसमें एक समय में एक से ज्यादा
User Login हो सकते है,
और एक से ज्यादा
कार्य कर सकते है।
Pointing Device Support
Window Operating
system Pointing Device जैसे Keyboard, mouse,
Light Pen इत्यादि Devices को सपोर्ट करता है। जिससे Comouter को Operate करना आसान और Fast हो जाता है।
Provide Offline Help And Support
Window Operating
system Offline Help और Support प्रदान करता है जिससे User बिना Internet का इस्तेमाल
किये Computer के Problems को Solve कर सकते है
Control Panel
Window Operating
system Control Panel का Feature प्रदान करता है। Control Panel में बहोत से ऐसे tools दिए होते है, जिससे हम Computer और उसके Resources को Manage कर सकते है,
और अपने जरुरत के अनुसार Setting और Customization कर सकते है। जैसे हम Keyboard, Mouse,
Audio, Video, Network
Connection इत्यादि के Settings में बदलाव कर सकते है।
Task Manager
Window Operating
system Task Manager
का Feature प्रदान करता है, जिसमे computer में Current में चल रहे application या programs के Details को देख है। सकते है,
इसके साथ साथ कौन सा Application कितना RAM, CPU और Computer Resources का इस्तेमाल कर रहा है, हम इसका भी Details देख सकते है
Web Browser
Window Operating
system में पहले से Installed Web Browser उपलब्ध होते है ,
इन Web browser
का उपयोग Internet Web browsing करने, Online
Shoping करने, Video देखने,
Game खेलने इत्यादि के लिए किया जाता है
Taskbar
Window Operating
system में Taskbar उपलब्ध होता है, जिसमे हम Currently Opened
Program को देख सकते है,
और किसी Application या Program को सीधे Access कर सकते है। और Taskbar के Right Side में
हम Time,
Network, Volume और दूसरे Background में
चल रहे Application को देख सकते है।
File Explorer
Window Operating
system में File Explorer का Feature उपलब्ध होता है। जो Computer में Files और Folder को Display करता है। File Explorer के
माध्यम से User Hard disk, CD,
DVD में
उपलब्ध Data को
देख सकते है और उसे Manage कर
सकते। और अपने जरुरत के अनुसार Data में बदलाव कर सकते है,
जैसे Add Data, Update Data, Delete Data, Search Data इत्यादि।
Start Menu
Window Operating
system में Start Menu का Option दिया होता है,
जोकि Taskbar के Left Side में होता है। Computer में जोभी Application या
Program Installed है
उसे हम Start Menu Option में देख सकते है। Start Menu Button पर
Click करके हम Start Menu Option को Open कर सकते।
Window Operating System क्या है । What is window operating system in Hindi
Operating System क्या है | What is an Operating System in Hindi
Operating System के कार्य | Function of operating system in Hindi
Operating System के प्रकार | Types of Operating System in Hindi
0 टिप्पणियाँ