दोस्तों यदि आप Operating System के प्रकार के बारे में जानना चाहते है , तो इस Article में बने रहे , इस Article में हमने Operating System के प्रकार के बारे में विस्तार से बताया है।
Batch Operating
System
Real Time Operating
System
Network Operating
System
Distributed
Operating System
Single User
Operating System
Multi User Operating
System
Single Tasking
Operating System
Multitasking
Operating System
Multiprogramming
Operating System
Multiprocessing
Operating System
Batch Operating
System
Batch Operating
System User के साथ सीधे Interact नहीं करता है। इसमें समान प्रकार के Job
का एक Batch बना दिया जाता है,
उसके बाद उस Batch को Punch Card Device
में Store कर दिया जाता है। फिर
उस Punch Card ko computer Operator
को Submit कर दिया जाता है। फिर Computer Punch Card को Process करता है और Job को पूरा करता है। एक
से ज्यादा User Batch Operating System
को Share कर सकते है। Batch Operating
System में बड़े बड़े कार्य को Manage करना आसान होता है। Batch Operating System
को Debug करना आसान नहीं होता है। Batch Operating
System में यदि कोई Job विफल हो जाता है,
तो उससे अन्य Job प्रभावित होता है। अन्य Job
को तब तक इंतजार
करना पड़ता है, जब तक पहला Job
सफल नहीं हो जाता है।
Real Time Operating
System
Real Time Operating System एक विशेष प्रकार का Operating System है, जो किसी कार्य को तेजी से समय पर पूरा करता है। Real Time Operating System सामान्य Operating System से अलग होता है। इस Operating System का उपयोग वास्तविक समय में किये जाने वाले कार्य को करने के लिए किया जाता है। Real Time Operating System का उपयोग Robots, Air Traffic Control System, Missile System इत्यादि में किया जाता है।
Real time Operating
System दो प्रकार के होते है।
(a) Hard Real time
Operating system
(b) Soft Real time
Operating System
(a) Hard Real time
Operating System
Hard Real Time Operating
System बहोत ही Restrict Operating
System होता है Hard Real Time Operating
System इस बात की गारंटी देता है,
की दिए गए समय में किसी कार्य को पूरा कर लिया जायेगा। Hard
Real Time Operating
System के उदहारण है किसी Car को Weld करने के लिए Robot को Hire किया जाता, Hard Real Time Operating System
के माध्यम
से Robot कार को दिए गए समय में weld
कर देता है। Hard Real Time Operating System
का उपयोग Industrialist Control
System, Medical Imaging
System, Scientific Experiments,
Robots, Air traffic
Control system इत्यादि में किया जाता है।
(b) Soft Real time
Operating System
Soft Real time Operating
System Hard Real Time Operating
System की तुलना में ज्यादा Strict नहीं होता है। इसमें किसी कार्य को दिए गए समय में पूरा होने की कोई guarantee नहीं होती है। इस Operating System
में Highest Priority
Task को पहले पूरा कर लिया जाता है।
Network Operating
System
Network Operating
System एक ऐसा Operating System
है,
जो Server पर रन होता है। Network Operating
System का मुख्य उद्देश्य
Network या local Area Network
पर Security उपलब्ध करवाना,
File Share करना, Application
Share करना, Database
Share करना इत्यादि है।
Network Operating
System का उदहारण है, Window
Server 2009, Linux,
Unix Mac OS इत्यादि।
Distributed
Operating System
Distributed Operating
System एक ऐसा Operating System
है,
जिसमे बहोत से Interconnected Computer,
Shared Communication Network
के माध्यम
से आपस में Communicate करते है। Distributed Operating System
में अलग अलग Computer आपस में जुड़कर
एक Single Computer बनाते है और ये Computer आपस में Communicate करते है। Distributed Operating
System में बहोत से CPU
और Memory Units का उपयोग किया जाता है,
और इन CPU
और memory Units के मध्य Data
को Distribute किया जाता है। Distributed Operating
System में Data
Processing Speed Fast और आसान होता है। Distributed Operating
System में यदि एक Computer बंद हो जाये तो दूसरे Computer से कार्य किया जा सकता है,
और Data को Access किया जा सकता है।
Single User
Operating System
Single User Operating System
एक सामान्य
प्रकार का Operating System
है। एक समय में सिर्फ एक ही User इस Operating System का उपयोग कर सकते है। इस Operating System
का उपयोग Home, Offices
इत्यादि जगहों पर किया जाता है।
Multi User Operating
System
Multi User Operating System
एक प्रकार
का Operating System है, जिसमे एक समय में बहोत से User इस operating System पर कार्य कर सकते है।
Single Tasking
Operating System
Single tasking
Operating System एक ऐसा Operating System
है,
जिसमे एक समय में सिर्फ एक ही Task को किया जा सकता है। Single Tasking
Operating System के उदहारण
है, MS DOS, Palm OS। Photographs
Downloads, Paper Printing
इत्यादि कार्यो
को इस operating System के माध्यम
से किया जाता है।
Multi tasking
Operating System
Multi tasking
Operating System एक ऐसा Operating System
है,
जिसमे एक समय में कई सारे कार्यो को किया जा सकता है। इस Operating System
में User एक समय में गाने भी सुन सकता है, और Microsoft word में कुछ Type भी
कर सकता है। Multitasking Operating
System के उदाहरण है। Window, mac और Linux इत्यादि।
Multiprogramming
Operating System
Multiprogramming Operating
System में दो या दो से अधिक प्रोग्राम
को एक समय में एक ही Processor द्वारा
रन किया जाता है। Multiprogramming
Operating System
Response time को कम करता है और System के Performance को Improve करता है।
Multiprocessing Operating System
Multiprocessing Operating
System में दो या दो से ज्यादा CPU का उपयोग किया जाता है। इस
Operating System
में Multiple CPU लगे होने के कारन इसका speed और Performance बढ़ जाता है। इस
Operating System
में Multiple Processor
लगे होते है,
यदि एक Processor Fail होता है, तो दूसरे Processor से कार्य को किया जा सकता है।
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों इस Article में मैंने Operating System के बारे में विस्तार से बताया है ,
आशा करता हूँ आपको इस Article से काफी जानकारी
मिली होगी । यदि आपको ये article पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों
के साथ share करे। इस तरह के technical
article पाने के लिए हमारे ब्लॉग पर visit
करे ।
Operating System क्या है | What is an Operating System in Hindi
Operating System के कार्य | Function of operating system in Hindi
0 टिप्पणियाँ