दोस्तों यदि आप Operating System के बारे में जानना चाहते है तो इस Article में बने रहे, इस Article के माध्यम से हम आपको बताएँगे Operating System क्या है, Operating System कैसे काम करता है, Operating System के फायदे, Operating System के नुकसान इत्यादि।
Operating System क्या है (What is an Operating System in Hindi)
Operating System
Program का एक Group होता है,
जिसमे Unlimited Instruction
होते है, जो User द्वारा दिए गए कार्य या Command को, पूरा करता है।
Operating System
एक प्रकार
का Software होता है, जिसे System software भी कहा जाता है। Operating System Computer
में होने वाले सभी प्रकार के कार्य और Operation को Manage करता है।
Operating System
Computer का सबसे मुख्य software होता है,
जो Computer में उपलब्ध सभी Software या Application को रन करता है जैसे Microsoft Word, Notepad, Photoshop,
Video और Audio player
इत्यादि।
Operating System
User और Computer के बिच interface की तरह कार्य करता है, और इनके बिच Communicate करने में
सहायता करता है। Operating System Keyboard,
Mouse इत्यादि से User से Input लेता है, और फिर Data को Process करके Output को Monitor Screen पर User को Show कर देता है।
Operating System कैसे काम करता है (How the Operating System Works in Hindi)
Operating System
User और Computer के बिच Interface की तरह कार्य करता है, ये User और Computer के बीच Communication प्रदान करता है। Operating System
User से Input लेता है और उसके बाद उसे Computer के Hardware में ढूढता है,
यदि Data Computer
System में उपलब्ध होता है तो उस Data को Output के रूप में User के सामने Show कर देता है। अब इसे एक उदहारण
से समझते है। जैसे आप अपने Computer में किसी Files, Documents,
Application को Open करना चाहते है तो, सबसे पहले आप उसपर Mouse के द्वारा Double Click करते है। जैसे ही आप Double Click करते है, Operating
System को Mouse के माध्यम से Input प्राप्त हो जाता है, उसके बाद Operating System
उस Files, Documents,
Applications या Video File को Open करने के लिए सभी Resources उपलब्ध करवाता है, फिर उस File या Documents या Applications को Monitor Screen पर आपके सामने show
कर देता है।
Operating System की विशेषताएं (Features of Operating System in Hindi)
Operating System
User को
Graphical User Interface प्रदान करता है जिससे User आसानी से Computer का इस्तेमाल कर पाते है Operating System
Primary Memory, Secondary
Memory और CPU को Manage करता है।
Operating System
User से Input मिलने पर वो सभी Hardware Components
के साथ Communicate करता है,
और User को Proper Output प्रदान करता है।
Operating System
सभी Software और Applications को रन करने के लिए Environment प्रदान करता है।
Operating System antivirus या firewall की सहायता
से System को Secure रखता है। ये
Virus या Malware की जानकारी
को User को देता है, इसके साथ साथ error
और bugs को fix करने में User की सहायता करता है।
Operating system
user द्वारा किये गए सभी प्रकार के कार्य के record को Date और time के साथ store
करके रखता है ।
Operating system के फायदे (Advantages of Operating system in Hindi)
Operating System
के माध्यम
से Computer का इस्तेमाल
करना आसान हो जाता है, क्यों की इसमें Graphical User Interface होता है। नए
User Computer
का इस्तेमाल
आसानी से कर पाते है।
Operating System
Encryption और Password Protection
जैसी सुविधाएं
प्रदान करता है, जिससे Computer System में हमारा Data सुरक्षित रहता है।
Operating System
के माध्यम
से User एक या एक से ज्यादा Application या Program को एक साथ चला सकते है।
Operating System के माध्यम से हम Data या Resources को दूसरे User या Devices के साथ Share कर सकते है।
Operating System
को हम आसानी से Update कर सकते है।
Operating System
के माध्यम
से हम Software या Application को Install करके उसका इस्तेमाल
कर सकते है जैसे MS Word, Photoshop,
Video Player, Game इत्यादि।
Operating System
को हम Regularly Update
कर सकते है जिससे
सभी Error Fix हो जाते है और Computer में नए Features Add हो जाते है।
Operating System
के नुकसान (Disadvantages of Operating System in Hindi)
Window Operating System
काफी सुरछित
Operating System माना जाता है, लेकिन इसका Price काफी ज्यादा होता है।
कुछ Operating System
Free होते है लेकिन उन्हें चलना आसान नहीं होता है, जैसे Linux Operating
System।
कुछ Operating System
ऐसे होते है जो कुछ Hardware को Support नहीं करते है।
कई Operating System
ऐसे होते है जिनमे Virus का खतरा होता है।
Operating System Computer
का Heart होता है, बिना Operating System
के Computer Operate
नहीं हो सकता है, यदि Virus या Malware की वजह से Operating System Crash हो जाता है तो आपका Data Loss हो सकता है।
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों इस Article में मैंने Operating System के बारे में काफी जानकारी दी है, आशा करता हूँ आपको इस Article से काफी कुछ सीखने को मिला होगा, यदि आपको ये Article पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करे। इस तरह के Technical Article पाने के लिए हमारे Blog पर Visit करते रहे।
Operating System क्या है।
Operating System एक प्रकार का System Software है, जो Computer में होने वाले सभी प्रकार के कार्य व Operation को मैनेज करता है।
कुछ Operating System के नाम बताये
कुछ प्रचलित Operating System के नाम है Window Operating System , Linux Operating System, MAC Operating System, Android Operating System इत्यादि।
0 टिप्पणियाँ