यदि आप GPS के बारे में जानना चाहते है, तो इस Article में बने रहे, इस Article के माध्यम से हम आपको बताएँगे GPS क्या है, GPS कैसे काम करता है, GPS के प्रकार, GPS का Basic structure, GPS के फायदे, GPS के नुकसान, GPS के उपयोग।
GPS क्या है (What is GPS in Hindi)
GPS का full Form है, Global Positioning
System। GPS एक Space Based Satellite Navigation
System है, जिसका उपयोग Location पता करने के लिए किया जाता है।
GPS Technology
को अमेरिका के रक्षा
विभाग द्वारा बनाया गया था। GPS Technology
का उपयोग सबसे पहले 1960 के
दशक में अमेरिकी
सेना के द्वारा
किया गया था। उसके बाद 1980 के
दशक में GPS Technology
को आम नागरिको
के इस्तेमाल लिए शुरू
दिया गया था।
GPS Technology
का उपयोग Location का पता लगाने Navigation, Mapping,
Tracking, Timing इत्यादि के लिए किया जाता है। GPS technology
को अलग अलग Devices जैसे Computer, laptop,
Smartphone इत्यादि में इस्तेमाल
किया जा सकता है।
GPS Technology
का उपयोग अलग अलग क्षेत्र में होता है, जैसे Difence, Militry,
हवाई जहाज, Train,
बस इत्यादि किया जाता है ।
GPS कैसे काम करता है (How GPS works in Hindi)
GPS System
पृथिवी की सतह से 12000 मिल
दूर अंतरिक्ष में उपस्थित है , जो की 24 उपग्रह की सहायता से कार्य करता है। इन उपग्रहों को समान रूप से फैलाया
गया है, ये उपग्रह
12 घंटे में एक बार पृथ्वी की परिक्रमा
करता है, ये उपग्रह
लगातार Signal भेजते रहते है, जिसे हमारे Smartphone का GPS Receiver
Catch कर लेता है, जिससे हमें सही Location का पता चल जाता है।
उदहारण के लिए जब भी हम कही जाने के लिए, अपने Smartphone में किसी Location को ढूढते है, तब GPS System उस Location का पता करने के लिए 3 Satellite
का उपयोग करता है। ये Satellite एक दूसरे के आस पास होते है और एक साथ कार्य करते रहते है, और ये लगातार Radio Signal
भेजते रहते है, जिसे हमारे Smartphone का GPS receiver
Detect कर लेता है। जिससे हमें सही Location का पता चल जाता है।
GPS Segment का Architecture( Architecture of GPS Segments)
GPS Architecture
को 3 Segments में बांटा गया है, जो की इस प्रकार
है।
Space Segments
Ground Segment
User segment
Space Segments
GPS Space Segments के अंतर्गत
GPS Satellite
आते है जो पृथिवी की सतह से लगभग 20 हजार किलोमीटर
की उचाई पर पृथ्वी के चारो और घूमते है। इन सभी Satellite को 6 Orbits
में पृथ्वी के चारो ओर रखा गया है, प्रत्येक Orbit में 4 GPS Satellite होते है। ये Satellite 12 घंटे में पृथ्वी
का एक चक्कर लगाते है। ये Satellite पृथ्वी पर Radio Signal
भेजते है।
Ground Segment
Ground Segment
या Control Segment
GPS System के Proper Operation
के लिए उत्तरदाई होता है । Control
Segment में Satellite Orbit,
Time level, Clock Error को Monitor किया जाता है। और ये Check किया जाता है की, Satellite
Orbit में कोई समस्या
तो नहीं, वो सही तरीके से कार्य कर रहा है या नहीं।
User segment
User Segment
के अंतर्गत Satellite द्वारा भेजे गए radio Signal
को Receive किया जाता है, User Segment को GPS Receiver
भी कहा जाता है।
GPS के फायदे (Advantages of GPS in Hindi)
GPS Navigation
को आसान बनाता है, GPS आपको हर मोड़ पर सही रास्ता दिखता है, जिससे आप किसी भी जगह पर आसानी से पहुँच पाते है।
GPS का इस्तेमाल
करना काफी आसान होता है, ये किसी भी मौसम में सही तरीके से कार्य करता है, और सही Location बताता है।
GPS कम से कम Error देता है, और ये Manual Map को आसान बनता है।
दूसरे Navigation System
की तुलना में GPS का Price काफी कम होता है , GPS को दूसरे Technology के साथ Integrate करना आसान होता है।
GPS हमारे आस पास के Hospital,
Shops, Hotals इत्यादि को ढूढने में हमारी सहायता करता है।
GPS System
पुरे पृथ्वी को Cover करता है। GPS को पुरे System में
किसी भी जगह पर Use किया जा सकता है।
GPS के नुकसान (Disadvantages of GPS in Hindi)
कई बार कुछ कारणों की वजह से GPS System Fail हो सकता है, ऐसे में आपको Map और direction का इस्तेमाल
करना पड़ता है।
यदि आप Battery Operated
GPS Device का उपयोग कर रहे है, तो आपको Battery Failure
का सामना करना पद सकता है, आपको External Power Supply की जरुरत पड़ेगी। जोकि हमेसा संभव नहीं हो पाता
है।
कभी कभी पेड़, बिल्डिंग और ख़राब मौसम जैसे अंधी तूफाàन GPS Signal
में बढ़ा बन सकते है।
GPS के उपयोग (Uses of GPS in Hindi)
GPS का उपयोग किसी Particular Location
का पता करने के लिए किया जाता है। दोस्तों
यदि आप किसी लम्बी यात्रा
पर जा रहे है, या फिर किसी अनजान जगह पर जा रहे है, तो यदि आप उस जगह का Location GPS में Enter करते है, तो GPS आपको उस जगह की सही जानकारी
दे देता है , और आपके सामने Short Cut मार्ग भी बता देता है, जिससे आप आसानी से उस जगह पर पहुँच पाते है।
GPS के द्वारा
ही हम Smartphone में Google Map का इस्तेमाल कर पाते है।
किसी Particular जगह पर जाने के लिए सही समय और, सही दूरी का
पता लगाने के लिए GPS का उपयोग किया जाता है।
किसी वस्तु के Movement पर नजर रखने या किसी जगह को Track करने के लिए GPS का इस्तेमाल
किया जाता है।
आप अपने Electric Devices
या Bike में GPS का इस्तेमाल
कर सकते, जिससे यदि आपका बाइक चोरी हो जाता है, तो आप उसे Track कर सकते है।
Militry और रक्षा
विभाग द्वारा GPS का उपयोग किया जाता है।
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों इस Article में मैंने GPS के बारे में विस्तार
से बताया है, आशा करता हूँ आपको इस Article से काफी कुछ सीखने को मिला होगा। यदि आपको ये Article पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों
के साथ शेयर करे, इस तरह के Technical Article
पाने के लिए हमारे Blog पर Visit करते रहे
GPS का Full form क्या है।
GPS का Full form है Global Positioning
System।
GPS क्या है (What
is GPS in Hindi)
GPS एक Satellite Navigation
System है, जिसका उपयोग किसी Specific Location
का पता करने के लिए किया जाता है।
0 टिप्पणियाँ