दोस्तों यदि आप Operating System के Function के बारे में जानना चाहते है, तो इस Article में बने रहे, इस Article में Operating System के Function के बारे में विस्तार से बताया गया है।
Operating System
के कुछ महत्वपूर्ण कार्य इस प्रकार
है।
Memory Management
Device Management
Process Management
File Management
Security management
Error Detection
Program Execution
Monitoring Activities
Input/Output
Management
Memory Management
Computer में उपलब्ध
Memory को Operating System द्वारा Manage किया जाता है। Computer में दो तरह का Memory होता है primary Memory
और Secondary Memory। Computer
में जब भी हम किसी Files, Documents
या Applications को Open करते है तो उसे Memory की जरुरत पड़ती है,
उस समय Operating System
इन Files या application को Memory Allocate
करता है। Operating System
Multi programming या Multi
tasking को भी Handle करता है। कोई भी Application या Program Memory के कितने हिस्से
का इस्तेमाल करता है,
इसकी Proper जानकारी Operating System
रखता है।
Device Management
Computer कई Devices से जुड़कर कार्य करता है। जैसे Keyboard, Mouse,
printer इत्यादि। Operating System
Computer से जुड़े सभी Devices को Manage करता है। Operating system
इन सभी devices को computer के साथ communicate करने में सहायता
करता है,
और इसके लिए सभी जरुरी resources उपलब्ध करवाता है। Operating System
को Input Output
controller भी कहा जाता है।
Process Management
Computer में किसी Files, Documents,
Application या Program को Run होने के लिए CPU(Processor) की जरुरत होती है। Operating System
इन program को रन होने के लिए Processor Allocate
करता है जब Program को Processor की जरुरत नहीं होती है तब Operating System
Processor को deallocate करता है।
File Management
Operating System Computer के File system को Manage करता है। Operating System किसी Files को किसी Folder और Directories में व्यवस्थित तरीके से store रखता, जिससे User File System आसानी से Navigate कर पाते है, और उसका इस्तेमाल कर पाते है।
Operating System किसी Files के Creation, Updation, Deletion और File Storage से सम्बंधित जानकारी को व्यवस्थित तरीके से रखता है। Operating System किसी Files को Date, Size, Name इत्यादि के साथ Store रखता है।
Security management
Operating system
User के Data
को सुरछित
रखता है। Operating System
computer में उपलब्ध data को
सुरछित रखने के लिए firewall और password का इस्तेमाल करता है, जिससे virus, worms इत्यादि से computer में उपलब्ध data सुरछित रहता है।
Error Detection
कई बार Computer पर कोई कार्य करते समय या किसी फाइल को Open करते समय हमें Error दिखाई देता है, ये Operating System के द्वारा होता है। Operating System
Computer में उपलब्ध कोई Bugs
या error को User को दिखाता
जिससे user उसमे सुधार कर पाता है।
Program Executive
Operating System
सभी प्रकार
के System Program, User program और User द्वारा दिए गए Command को Execute करता है।
Monitoring Activities
Operating System
Computer में होने वाले सभी प्रकार
की Activities को Monitor करता है। Operating System
User द्वारा इस्तेमाल किये गए Resources की जानकारी रखता है।
Input/output Management
Operating System
Input/output Devices को Manage करता है। Operating System User से input के रूप में कोई Information या Data लेता है, उसके बाद उसे Computer System
में process करता है,
फिर Output को user के Monitor Screen
या Output Devices
पर Show कर देता है।
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों इस Article में मैंने Operating System
के कार्य के बारे में काफी जानकारी दी है,
आशा करता हूँ आपको इस Article से काफी कुछ सिखने को मिला होगा। इस तरह के technical Article
पाने के लिए हमारे Blog
पर Visit करते रहे।
0 टिप्पणियाँ