दोस्तों यदि आप Antivirus के बारे में जानना चाहते है तो, इस article में बने रहे, इस Article के माध्यम से हम आपको बताएँगे, Antivirus क्या है, Antivirus कैसे काम करता है, Antivirus की विशेषताएं, Antivirus के फायदे , Antivirus के नुकसान।
Antivirus क्या है (What is Antivirus in Hindi)
Antivirus एक प्रकार का Software या Application है, जो Computer में उपलब्ध virus को ढूढ़ कर उसे Delete कर देता है, इसके साथ साथ Antivirus Computer में Virus को आने से रोकता है। इस तरह Antivirus हमारे Computer को Virus से सुरछित रखता है।
Antivirus को Anti-Malware Software
भी कहा जाता है। Antivirus हमारे Computer में, Virus,
Worms, Trojan Horse,
Adware, Ransomeware को आने नहीं देता है, ये उसे ढूढ़
कर नस्ट कर देता है, और Computer में उपलब्ध
data, और Computer System
को सुरछित रखता है।
बर्तमान समय में Internet का उपयोग बहोत ज्यादा
बढ़ चूका है, जिससे Computer में Virus के आने का खतरा भी बहोत ज्यादा बढ़ चूका है। ऐसे में यदि हम Internet का उपयोग करते है और antivirus का उपयोग नहीं करते है, तो Virus Virus हमारे Computer System
में कभी भी प्रदेश कर सकता है, और Computer में उपलब्ध
Data को नस्ट कर सकता है या Computer के Speed और Performance को Slow कर सकता है या फिर कंप्यूटर
System को Hack कर सकता है। इसलिए Antivirus का उपयोग आवश्यक हो जाता है, ताकि हमारा computer और Computer में उपलब्ध
Data सुरछित रहे।
Antivirus कैसे काम करता है (How Antivirus Works in Hindi)
जब Antivirus Computer में उपलब्ध सभी Files, Documents या Software को Scan करता है, तब जो Software या files Antivirus Program के Definition से Match हो जाता है। Antivirus उसे Virus की Category में रख देता, फिर Antivirus उस Virus की जानकारी User को देता है और User के सामने विकल्प भी उपलब्ध करवाता, जिससे User उस virus या Program को Repair या Delete कर सकते है। इस तरह Antivirus User के कंप्यूटर को सुरछित रखता है। हमारे Computer में अलग अलग तरह के Virus आ सकते है, इसलिए Antivirus द्वारा इन Virus का पहचान करने का तरीका भी अलग अलग होता है, जोकि इस प्रकार है।
Signature based Detection
Behavioral Based Detection
Heuristic Based detection
Sandbox Detection
Data mining Techniques
Virus की विशेषताएं (Features of the virus in Hindi)
Antivirus Computer
में उपलब्ध सभी Files Documents
या Software को Scan करता है, जिसे Background scanning
कहा जाता है, Antivirus
Background Scanning के द्वारा
Computer को Cyber Attack
से सुरक्षा प्रदान करता है, और ये किसी भी प्रकार के Malware या Virus को कंप्यूटर
में आने नहीं देता उसे Delete कर देता है।
Antivirus Computer
System में उपलब्ध किसी भी प्रकार
के Virus को ढूढ़ कर उसे Delete या Destroy कर देता है।
Antivirus Online
Web Protection provide
करता है, ये User द्वारा किये गए Web Browsing
Activity को Safe और Secure बनाता है। Antivirus Software
Malicious या Unknown Website
को ढूढ़ कर उसे Block कर देता है। Antivirus Unsafe
Links या Unsafe Download
पर user को Alert या Warning देता है।
कई ऐसे Antivirus Market
में उपलब्ध है, जो Multiplatform को Support करते है। इसका उपयोग अलग अलग प्रकार
के Devices और Operating System
में किया जा सकता है, जैसे Computer, Laptop,
Tablets, Smartphone इत्यादि।
Antivirus के फायदे (Advantages of Antivirusin Hindi)
Antivirus Computer को Real Time Protection उपलब्ध करवाता है, ये किसी भी प्रकार के Virus या Malware को हमारे Computer में आने नहीं देता है, और Computer में उपलब्ध Virus को Delete कर देता है।
Antivirus हमारे Computer में उपलब्ध सभी Files, Documents या Software को Scan करता, यदि Computer में कोई Virus उपलब्ध होता है , तो Antivirus Computer Screen पर Alert Message दिखाता है, जिससे हम Virus को पहचान कर उसे Remove कर सकते है, या फिर उसे Repairs कर सकते है।
Antivirus किसी unknown links,
unknown Website, Unauthorised
Website, Unknown Email Attachment के माध्यम
से आने वाले Virus को रोक देता है, जिससे हमारे computer में उपलब्ध
sensitive जानकारी सुरछित
रहता है।
Antivirus होने से आप Online Money transfer, Online
Banking, Online transection,
online Shopping इत्यादि सुरछित
तरीके से कर पाते है।
Antivirus होने से Computer System
Crash नहीं होता है और Computer का Speed और performance काफी बेहतर हो जाता है।
Antivirus Market
में आसानी से उपलब्ध होते है। और
इसका Price काफी कम होता है।
Antivirus malware
से सुरछा प्रदान
करता है, यदि हमारे Computer में किसी भी प्रकार का malware files होता है तो, तो antivirus उसे ढूढ़ कर
Delete या Destroy कर देता है।
Antivirus के नुक़सान (Disadvantages of Antivirus in Hindi)
Antivirus का इस्तेमाल
करने से Computer का Speed और performance धीमा हो जाता है। जब हम अपने कंप्यूटर में किसी Files Documents
या Software को Open करते है या Web browsing करते है, या internet का इस्तेमाल
करते है, तो Antivirus इन सभी Files या Documents या Software को Scan करने लगता है, जिससे System पर Load बढ़ जाता है , जिसके कारण computer का speed और Performance Slow हो जाता है।
Antivirus किसी भी प्रकार
के Virus को ढूढने के लिए एक विशेष प्रकार के Program का उपयोग करते है, लेकिन यदि हमारे Computer में कोई नए प्रकार
का Virus आ जाता है, तो Antivirus इसे detect नहीं कर पाता है, जिसके बाद Virus हमारे Computer को नुकसान पहुंचा
सकता है।
Antivirus Software
को Regularly update
करना पड़ता है, तभी Antivirus सही तरीके से कार्य करता है।
बहोत से Antivirus फ्री में उपलब्ध होते है, जिसका इस्तेमाल करना हमारे Computer के लिए पूरी तरह सुरछित नहीं होता है। फ्री Antivirus Computer को Full Protection Provide नहीं करते है।
FAQ:-
Antivirus क्या है
Antivirus एक प्रकार का Application या software है, जो हमारे Computer में किसी भी प्रकार के Virus को आने से रोकता है। Antivirus Computer में किसी भी प्रकार के Malware या Virus को ढूढ़ कर उसे Delete कर देता है। Antivirus Computer में उपलब्ध Data और Computer System को सुरछित रखता है।
Antivirus कैसे काम करता है
सबसे पहले Antivirus Computer
में उपलब्ध सभी Files या documents या Software को Scan करता है, यदि कोई Files या Documents Antivirus
Definition से Match हो जाता है, तो वो Files या documents Virus की Category में आ जाता है फिर Antivirus उस Files या documents या Virus को Delete या destroy कर देता है।
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों इस Article में मैंने Antivirus के बारे में काफी विस्तार से बताया है , आशा करता हूँ आपको इस Article से काफी जानकारी मिला होगा, यदि आपको ये Article पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। इस
तरह के Technical Article
पाने के लिए हमारे Blog पर visit करते रहे।
Boot Sector Virus क्या है | what is boot sector virus in hindi
Trojan Horse क्या है | What is Trojan Horse in Hindi
Malware के प्रकार | Types of malware in Hindi
Malware क्या है | What is Malware in Hindi
Computer Virus के प्रकार | Types of Computer Virus in Hindi
0 टिप्पणियाँ