दोस्तों यदि आप Trojan Horse Virus के बारे में जानना चाहते है, तो इस Article में बने रहे, इस Article के माध्यम से हम आपको बताएँगे, Trojan Horse क्या है , Trojan Horse से होने वाले नुकसान, Trojan Horse से Computer को सुरछित कैसे रखे।
Trojan Horse क्या है (What is a Trojan Horse in Hindi)
Trojan Horse एक प्रकार
का Malware या Malicious program है। Trojan Horse का उपयोग Hackers द्वारा User के Smartphone या Computer System को नुकसान पहुँचाने, Files या Data को Damage करने, Data चुराने, User के Online Activity पर नजर रखने इत्यादि
के
लिए किया जाता है। Trojan Horse Virus की तरह खुद की Copy नहीं बना सकता है, लेकिन ये User के Computer में उपलब्ध Data को Delete कर सकता है, Modify
कर सकता है या Data को चुरा सकता है।
Trojan Horse Computer में कैसे फैलता है (How Trojan Horse spreads in Computer in Hindi)
Trojan Horse Malicious Email Attachment को Open करने, किसी Unknown Website से Malicious Software या Application को download करने, किसी Banner या Pop Up Advertisement
पर Click करने, किसी Website के Unknown Link पर Click करने इत्यादि के माध्यम User के Computer में फैलता है। कई बार User को पता नहीं होता लेकिन वो किसी Harmless Software को Download कर कर लेते जिसमे Trojan Horse
Malicious Code के रूप में Hide रहता है।
Trojan Horse से होने वाले नुकसान (Harmful effects of Trojan Horse in Hindi)
यदि User के Computer में Trojan Horse प्रदेश कर जाता है, तो ये User के Computer को काफी नुकसान पहुंचा सकता है जैसे Trojan Horse User के computer System में उपलब्ध Files या Documents को Delete कर सकता है, या Modify कर सकता है।
Computer को restart और किसी Application को Start और Close कर सकता है।
User द्वारा किये गए Online Activity को Monitor कर सकता है।
User के Sensitive Data जैसे Bank Details, finencial
Details, User Name, Password को चुरा सकता है।
Computer System
को Crash कर सकता है।
User के Computer System को Control कर सकता है, और उसमे Virus Install
कर सकता है।
Trojan Horse से Computer को सुरछित कैसे रखे। (How to keep your computer safe from Trojan Horse in Hindi)
Computer को Update रखे
Trojan Horse से बचने के लिए Computer को updated रखे, इसके साथ साथ Computer में उपलब्ध Software या Application को भी Regularly Update
करते रहे। Update करने से काफी Bugs और Errors Fix हो जाते है। इसके साथ साथ Computer में नए Features Add हो जाते है और Computer का Speed और Performance भी काफी Fast हो जाता है।
Unknown Email Attachment
को Open न करे।
Trojan Horse से बचने के लिए किसी Unknown Email Attachment को कभी Open न करे, क्योकि इस Email में Trojan Horse हो सकता है। किसी भी Email Attachment
को Open करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी कर ले और ये Decide जरूर कर ले की Email Safe है या नहीं।
Third Party Software
या Application को Download न करे।
किसी unauthorised source या Website से किसी Files, Application
या Software को Download न करे। इसमें Trojan Horse हो सकता जो आपके Computer को नुकसान पहुंचा सकता है। बहोत से application और software paid होते है, जिसका इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने होते है, लेकिन कुछ Websites इन Application और Software को free में उपलब्ध करवाते है, जो कि Crack Application या Software होता है, और यदि आप इन Application को Download करते हैं, तो आपके Computer में Trojan Horse Virus आ सकता है।
Antivirus का इस्तेमाल करे।
अपने Computer को Trojan Horse से सुरछित रखने के लिए, Antivirus
का इस्तेमाल
करे और Free Antivirus
का उपयोग न करे बल्किं किसी अच्छी Company के Powerful Antivirus का उपयोग करे। और समय समय पर Antivirus को Update करते रहे। हमेशा नए नए Malware आते रहते है, Antivirus
Update रहने से वह नए प्रकार
के Malware को Detect कर लेता और उसे System से Remove कर देता है।
Firewall का उपयोग करे
अपने computer में Firewall का इस्तेमाल करे, और Firewall को Regularly Update करते रहे। Firewall किसी भी तरह के Virus या Malware को Computer में आने से रोकता है, इससे आपका Computer Trojan
Horse से सुरछित रहता है।
किसी Suspicious link पर click न करे
कई बार Message, Email या Website Adds या Banner के माध्यम से आपको Link भेजा जाता है जिसमे आपको लुभावने Offers दिए जाते है जैसे Cash Winning,
Lottery Winning इत्यादि। यदि आप इन Links पर Click करते है, तो Malware आपके Computer में आ सकता है। इसलिए किसी भी suspicious Link पर click ना करे।
Removable device को Scan कर ले।
किसी भी Removable devices
जैसे Pen Drive,
Memory card को computer में इस्तेमाल करने से पहले उसे अच्छी तरह
scan करले उसके बाद removable devices
और computer के बीच data Transfer
करे।
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों इस Article में मैंने Trojan Horse के बारे में विस्तार
से बताया है, आशा करता हूँ आपको इस Article से काफी कुछ सीखने को मिलेगा। यदि आपको ये Article पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करे। इस तरह के Technical Article पाने के लिए हमारे Blog पर Visit करते रहे।
Malware के प्रकार | Types of malware in Hindi
Malware क्या है | What is Malware in Hindi
Computer Virus के प्रकार | Types of Computer Virus in Hindi
0 टिप्पणियाँ