दोस्तों यदि आप Firewall के बारे में जानना चाहते है, तो इस Article में बने रहे , इस Article के माध्यम से हम आपको बताएँगे Firewall क्या है, Firewall कैसे काम करता है, Firewall के प्रकार, Firewall के फायदे, Firewall के नुकसान।
Firewall क्या है। (What is a Firewall in Hindi)
Firewall एक Device या System है, जो हमारे Computer और Network को Virus, Malware
और Hackers से सुरछित रखता और इसे हमारे Computer System
में आने से रोकता है।
Firewall एक Network Security Device
है,
जिसका उद्देश्य User के Computer System और Network को Cyber Attack
से बचाना, Unauthorised
Access को रोकना है। जिससे User का Computer System
और Data सुरछित रहता है।
Firewall दो शब्दों से मिलकर बना है जिसमे Fire का अर्थ है आग और Wall का
अर्थ है दिवार, firewall
हमारे Computer System
और Network के बीच मजबूत दिवार की तरह कार्य करता है।
Firewall हमारे Personal Network और Computer System में Internet के माध्यम
से आने वाले Unwanted Files,
Software , Malware
इत्यादि को रोकता। Firewall सिर्फ उसी Data और Traffic को हमारे Computer System
में आने देता है, जो Policy के अनुसार
सही होता है।
Firewall कैसे काम करता है। (How does a firewall work in Hindi)
Firewall User के Personal Network
और Internet के बिच सुरछा कवच की तरह कार्य करता है। Firewall सिर्फ उन्ही Data को User के personal Network
या Computer System
में आने की Permission देता है जो Policy के अनुसार सही होता है। Firewall unauthorised
access को रोक कर user के computer system में security को बनाये रखता है।
Firewall के प्रकार (Types of Firewalls in Hindi)
Firewall कई प्रकार के होते है, जिनके नाम इस प्रकार है।
Packet
Filter Firewall
Application
Level Gateway Firewall
Circuit
Level Gateway Firewall
Packet
Filter Firewall
Packet Filter
firewall सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाला Firewall है। ये Firewall OSI Modal के पहले तीन Layers पर कार्य करता है। Packet Filter
Firewall User के personal Network या किसी Private Network
और Internet के मध्य आने और जाने वाले data
Packets की जाँच करता है,
और सिर्फ उन्ही Data Packets
को जाने की अनुमति
देता है,
जो Firewall के नियमो के आधार पर सही होता है। जब भी कोई Data
Packets Firewall के नियमो का पालन नहीं करता है, तो उसे अस्वीकार
कर दिया जाता है।
जब भी किसी Data
Packets को Packet Filter
Firewall के माध्यम से पास किया जाता है तो ये इसके Address,
Protocols, Port Numbers
के आधार पर इन packets की जाँच करता है।
Application Level Gateway Firewall
Application Level Gateway Firewall
को Application Proxy भी कहा जाता है। यह Firewall OSI Modal की 7वी Layer (Application
Layer) पर कार्य करता है।
यह Firewall Application
की सूचना के आधार पर Packet को अपने से गुजरने देता है या Packet को रोक देता है। Application की सूचना Packet में मौजूद रहती है।
यह Firewall एक प्रकार का proxy server है जो कि applications को proxy प्रदान करता है। Application Level Firewall OSI Model के 7 Layer पर कार्य करता है। Application Level Firewall Predetermined Security के आधार पर External Hosts और Main Server के बिच आने वाले Incoming और Outgoing Network traffic को Monitor और Control करता है, और Malicious Attack, Unauthorised access को रोकता है। Application Level Firewall किसी Application या Website को विभिन्न प्रकार के Attack से बचाता है, जैसे Malware Attack, Cross Site Scripting attack, Sql injection Attack इत्यादि। Application Level Gateway Firewall Hardware Based या Software Based या फिर दोनों का Combination हो सकता है।
Circuit
level Gateway Firewall
Circuit Level Firewall एक प्रकार का Firewall या Network security है जो OSI Model के 5वी Layer पर कार्य करता है। जो की Sessions layer होता है। Circuit level Firewall TCP और UDP को सुरछा प्रदान
करता है। Circuit Level Firewall Network
के Session Layer में Internal और External Computer को Connection security प्रदान करता है। जब भी कोई User
किसी Remote Host से connection को Start करता है, तब Circuit Level Firewall
User और Remote Host के बिच Virtual Connection
या circuit स्थापित करता है। ये Network Connection की स्थिति के आधार पर Traffic को Control और Monitor करता है , ये सिर्फ Authorised traffic
को गुजरने
देता है,
और Unauthorised Traffic
को रोक देता है।
Firewall के फायदे (Advantages of Firewall in Hindi)
Firewall हमारे Computer System और Network को Privacy और Security प्रदान करता है। ये हमारे Computer system
में Unauthorised Access
को रोकता है इसके साथ साथ ये हमारे Computer system
को Virus, Worms और Hackers से बचाता है । इस तरह Firewall हमारे Computer में उपस्थित
Data को safe और सुरछित
रखता है।
Firewall हमारे Computer System और Network में virus, Malware,
Spyware को आने से रोकता है, जिससे हमारा Computer सुरछित रहता है।
Firewall हमारे Computer System में आने वाले या हमारे Computer System
से
जाने वाले सभी प्रकार
के data या Network Traffic
को Monitor करता है,
और सिर्फ उन्ही Data या Traffic को आने तथा जाने देता है, जो Firewall के Policy के अनुसार सही होता
है।
Internet
पर बहोत सी Unknown और Untrusted
website
जो User के Computer System और Network को नुकसान पहुंचा सकता है ,
Firewall ऐसे Websites को Block कर देता है ,
जिससे User भूल से भी उस website को Open नहीं कर पाता है
Firewall के नुकसान (Disadvantages of Firewall in Hindi)
Firewall
हमारे Computer
System और Network के Performance को प्रभावित कर
सकता है, और
इसे slow
कर सकता
है। Software Firewall
यदि Background
में Run होता है तो ये ज्यादा RAM
और Processing power का इस्तेमाल करता
है. जो पुरे System के Performance को प्रभावित करता
है।
Firewall
का Price काफी ज्यादा होता
है , और इसका Maintenance Cost भी काफी
ज्यादा होता है,
Software Firewall की
तुलना में Hardware Firewall का price ज्यादा होता है। किसी Organization के लिए Firewall
का Maintenance Cost को एकत्र करना काफी
कठिन कार्य होता है।
FAQ :-
Firewall
क्या है
Firewall एक ऐसा Device या System है, जो हमारे Computer system और Network को virus, Malware और Hackers से बचाता है। जिससे हमारा Computer System और उसमे उपलब्ध Data सुरछित रहता है।
Firewall
कितने प्रकार के
होते है
Firewall
कई प्रकार के
होते है,
जिनके नाम है
Packet filter
Firewall, Application Level
Gateway Firewall, Circuit
level gateway Firewall।
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों इस Article में मैंने Firewall के बारे में विस्तार से बताया है, आशा करता हूँ आपको इस Article से काफी जानकारी मिली होगी, यदि आपको ये Article पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करे। इस तरह के Technical Article पाने के लिए हमारे Blog पर Visit करते रहे।
Trojan Horse क्या है | What is Trojan Horse in Hindi
Malware के प्रकार | Types of malware in Hindi
Malware क्या है | What is Malware in Hindi
Computer Virus के प्रकार | Types of Computer Virus in Hindi
0 टिप्पणियाँ