दोस्तों यदि आप Boot sector Virus के बारे में जानना चाहते है, तो इस Article में बने रहे इस Article के माध्यम से हम आपको बताएँगे Boot sector Virus क्या है, Boot sector Virus कंप्यूटर में कैसे फैलता है, Boot sector Virus के लक्षण, Boot sector Virus से कैसे बचे इत्यादि।
Boot sector Virus क्या है (What is Boot Sector Virus in Hindi)
Boot sector
Virus एक
प्रकार का Computer
Virus या
Malware है। Boot sector
Virus Computer में Floppy Disk के
Boot sector
को संक्रमित
करता है या Hard Disk के
Master Boot Record को संक्रमित करता है।
Boot sector
हमारे Computer
के Storage
device या
Disk का महत्वपूर्ण भाग होता है, जिसमे
ऐसा Data या code होता है, जो Computer के Operating System
को Start
करने के लिए आवश्यक
होता है।
Boot sector
Virus हमारे
Computer में कई माध्यम
से फैल सकता है, जैसे Usb drive,
Infected Floppy Disk, Email Attachment,
online Websites, Link, online Software
या Application
Download इत्यादि।
Boot sector
Virus हमारे
Computer में उपलब्ध Data
को चुरा सकता है या फिर Computer की Speed और performance को Slow कर सकता है। Boot
sector Virus से Computer को सुरछित रखने के लिए Computer में Antivirus का उपयोग करे और Computer
को Regularly
Update करते
रहे।
Boot sector Virus Computer में कैसे फैलता है (How Boot Sector Virus spreads in Computer in Hindi)
किसी Unknown या Untrusted Websites
से किसी Files, Cracked
Software या
Application, Games इत्यादि
को Download करने से Boot sector
Virus हमारे
Computer में आ सकता है।
किसी websites
में उपलब्ध
Unknown Links,
Banners, Ads, Popup इत्यादि
पर Click करने से Boot
sector Virus हमारे Computer में आ सकता है।
किसी unknown
Source से
आये हुवे किसी Unknown Email attachment को Open करने से Boot
sector Virus हमारे Computer
में प्रवेश कर सकता है, और
Computer को संक्रमित कर
सकता है।
यदि आप Infected Removable
Device जैसे, Hard Drive,
USB Drive इत्यादि का उपयोग अपने Computer
में करते है, तो आपके Computer
में Boot
sector Virus प्रवेश कर सकता है
यदि आप किसी Infected
USB Drive, external
Drive या
disk की सहायता से अपने Computer
को Boot
करते तो Boot sector
Virus आपके
Computer को संक्रमित कर सकता है।
Boot sector Virus के लक्षण (Symptoms of Boot Sector Virus in Hindi)
यदि आपका Computer Start होने
में काफी समय लेता है, या
फिर Computer Start होने
के बाद आपको उसमे Error
Messages दिखाई
देता है, या फिर आपका Computer बार बार Restart
होता है तो आपके Computer me Boot sector
Virus हो
सकता है।
यदि आपका Computer काफी धीमी गति से कार्य कर रहा है, और किसी भी कार्य को पूरा करने में वो काफी समय ले रहा है, तो आपका Computer Boot sector
Virus से
संक्रमित हो सकता है।
आपके Computer
में उपलब्ध
बहोत से Files
Encrypted हो
गए है, या फिर दिखाई नहीं दे रहे है तो आपके कंप्यूटर में Boot sector
Virus हो
सकता है, जिसने Files या Documents को Disappear कर दिया है।
यदि आपके Computer का Operating System
ठीक से कार्य नहीं कर रहा है, और Computer के Monitor पर Blue Screen
दिखाई दे रहा है तो, आपके Computer में Boot Sector
Virus हो सकता है।
यदि आपके Computer
का Antivirus
Disabled हो
गया है, तो आपका Computer
Boot Sector Virus से
संक्रमित हो सकता है।
Boot Sector Virus से अपने Computer System को कैसे बचाये। (How to protect your computer system from Boot Sector Virus in Hindi)
अपने कंप्यूटर
system में Antivirus का इस्तेमाल करे, और
Antivirus को Regularly Update
करते रहे। Antivirus
आपके Computer
में उपलब्ध
Boot sector
Virus को
Detect करके उसे delete
या Remove
कर देता है।
Computer के Operating System
को regularly
update करते
रहे, इसके साथ साथ Application Software
को भी Regularly Update
करते रहे। Update
करने से काफी errors
Fix हो
जाते है, और इससे आपका Computer Boot Sector Virus से
सुरछित रहता है।
किसी Unknown
sources या
Unknown senders
से आये हुवे Suspicious Email Attachment को Open न करे, क्योकि इसमें Boot
सेक्टर Virus
हो सकता है, जो आपके Computer को संक्रमित
कर सकता है।
अपने Computer में उपलब्ध
Important Data या
Documents का Regularly Backup
लेते रहे, इससे
आपका Computer System
Boot Sector Virus से
सुरछित रहता है।
किसी Unknown
या Unauthorised websites
से pirated
या Cracked
Software या
Application को Download ना करे, क्योकि इसमें Malware
या Boot
Sector Virus होने की संभावना
बहोत ज्यादा रहती है, जो आपके Computer
को नुकसान पहुंचा
सकता है, इसलिए हमेसा Trusted
Websites से
Software या Application को Download करे।
किसी Unknown
या Untrusted
Removable Devices जैसे CD, DVD या
USB Drive से
अपने Computer को Boot न करे, और इसका इस्तेमाल
करने से पहले Properly Scan कर
ले।
अपने Computer
में Firewall
का इस्तेमाल
करे, firewall
आपके Computer
और Internet
के बिच दिवार की तरह कार्य करता है, ये
आपके Network या Computer और Internet क के बीच आने और जाने वाले Traffic को Monitor करता है, और Unauthorised Access
को रोकता है और malware और Boot sector
Virus से
आपके Computer को सुरछित रखता है।
किसी भी Public Wifi या
Free Wifi का
इस्तेमाल न करे, क्यों
की Public Wifi से
बहोत से Devices
Connected रहते
है, इससे आपके Computer
में Boot
sector Virus आ सकता है।
कोई भी External Devices
जैसे Hard-Drive,
USB इत्यादि
जो Boot
Sector Virus से infected हो उसका इस्तेमाल
अपने computer में न करे।
Firewall क्या है । What is a Firewall in Hindi
Trojan Horse क्या है | What is Trojan Horse in Hindi
Malware के प्रकार | Types of malware in Hindi
Malware क्या है | What is Malware in Hindi
Computer Virus के प्रकार | Types of Computer Virus in Hindi
Computer Virus क्या है | what is computer virus in Hindi
FAQ:-
Boot sector
Virus क्या है।
Boot sector
Virus एक
प्रकार का Malware
या Computer
Virus है, जो
Computer को नुकसान पहुंचाता
है। ये
Virus Floppy
Disk के
Boot Sector
या Hard
Disk के
master Boot Record को संक्रमित कर देता है।
Boot sector
Virus से अपने Computer को सुरछित कैसे रखे
Boot sector
Virus से
अपने Computer को सुरछित रखने के लिए Computer
में Antivirus
का इस्तेमाल
करे, Operating
System को
Regularly Update
करते रहे , Unauthorised
Website से
Software Download
न करे, Unknown Email Attachment को Open न करे इत्यादि।
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों इस Article में मैंने Boot
sector Virus के बारे में विस्तार से बताया है, आशा
करता हूँ आपको
इस Article से काफी कुछ सीखने को मिला होगा, यदि
आपको ये Article
पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share
करे, इस Article से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल है तो उसे Comment
करे। इस
तरह के Technical
Article पाने
के लिए हमारे Blog पर Visit करते रहे।
0 टिप्पणियाँ