दोस्तों यदि आप Malware के बारे में जानना चाहते है, तो इस Article में बने रहे , इस Article के माध्यम से हम आपको बताएँगे Malware क्या है, Malware के लक्षण, Malware से नूकसान, Malware से अपने Device या System को कैसे बचाये।
Malware क्या है (What is Malware in Hindi)
Malware एक प्रकार का Malicious Program
या Software है, जिसका उपयोग Cyber अपाराधिओ या Hackers द्वारा किसी Particular User के Computer system
या Devices को नुकसान पहुँचाने
के लिए किया जाता है।
Malware का मुख्य उद्देश्य Computer System से Sensitive या Personal Information को चुराना, Data को delete करना इत्यादि होता है।
Malware प्रायः Internet के माध्यम से फैलता है, जब भी हम किसी Unknown Websites
से किसी Software या Application को download करते है,
या फिर किसी Unknown Url या links पर click करते है, तो Virus हमारे Computer, Laptop,
Smartphone इत्यादि Devices में प्रवेश कर जाता है।
Malware के लक्षण (Symptoms of Malware in Hindi)
दोस्तों निचे बताये गए कुछ लक्षण के आधार पर आप ये पता कर सकते है, की आपके कंप्यूटर
में Malware आ गया है।
दोस्तों यदि आपका Computer काफी धीमी गति से कार्य कर रहा है,
या किसी Files या Documents को Open करते समय ये काफी समय ले रहा है,
तो आपके कंप्यूटर में Malware आ गया है।
Internet का इस्तेमाल करते समय यदि Web Browser काफी धीमी गति से कार्य कर रहा है, तो आपका कंप्यूटर Malware से संक्रमित हो सकता है।
यदि आप Web Browser
में किसी specific Website
को Open करना चाहते है लेकिन आप किसी अन्य Website पर Redirect हो जाते है,
तो आपके Computer में Malware हो सकता है।
यदि आपके Computer में कोई भी Application या Program अपने आप Open होने लगे तो आपके कंप्यूटर में Malware हो सकता है।
यदि आपकी अनुमति
के बिना Computer devices
के Security Settings
या Antivirus Software
में कोई बदलाव हो जाता या फिर वो Disable हो जाता है, तो ये आपके कंप्यूटर में Malware होने का संकेत है।
यदि आपके Permission के बिना आपके social Media Account जैसे Facebook, Instagram पर Post publish हो जाता है, तो आपके Computer में malware हो सकता है।
यदि आपका Computer System
बार बार Crash हो जाता है, या फिर Computer पर कार्य करते समय बार बार blue screen
आ जाता है,
तो आपके Computer में
Malware आ चूका है।
दोस्तों यदि आपके Computer में Fake Virus Alert दिखाई देता है,
जिसमे कहा जाता है, आपके Computer में Virus है, और उसे ठीक करने के लिए आपको अपनी Personal जानकारी या पैसे देने होंगे।
यदि इस तरह का Fake Virus Alert आपके Computer में आता है,
तो ये आपके Computer में Malware होने का संकेत हो सकता है।
Malware के नुकसान (Disadvantages of Malware in Hindi)
Malware आपके Computer के कार्य करने की Speed और Performance को Slow कर देता है।
Malware Computer
से User के Personal जानकारी या Sensitive जानकारी जैसे Email, Password,
Login details, Bank Details, ATM Details इत्यादि को चुरा लेता है, और इस Data का गलत तरीके से इस्तेमाल
किया जाता है।
Malware computer में उपलब्ध File को delete कर देता है, और System File को Corrupt कर देता है, या उसमे कोई बदलाव कर देता है।
Malware User के Permission के बिना User द्वारा किये जाने वाले Online Activity
जैसे Web browsing,
Internet Serfing को Record करता है, और User के Personal Information
का गलत इस्तेमाल करता है। Malware User के Social Media Account जैसे Facebook, Instagram,
Twitter इत्यादि को Hack कर लेता है।
Malware से अपने Devices या Computer को कैसे बचाये (How to protect your devices or computer from malware)
अपने computer system के Operating System को Regularly update करते रहे , Operating
System Update करने से Computer का Security System काफी strong
हो जाता है इसके साथ साथ Computer का Speed और Performance काफी Fast हो जाता है। Operating System
Update करने से Computer Malware
से सुरछित
रहता है।
अपने computer system
को malware से सुरछित रखने के लिए Antivirus का इस्तेमाल
करे, और अपने Computer को Regularly Scan करते रहे। Antivirus आपके Computer में उप्लब्श
Malware को Delete कर देता है,
या उसे Computer से हटा देता है। हमेशा Paid
antivirus का इस्तेमाल करे, और Antivirus को Regularly Update
करते रहे।
Internet का इस्तेमाल करते समय किसी Website, Email,
social Media Accounts
से आने वाले Unknown Links या Url पर Click न करे, इससे आपके Computer में Malware आने की संभावना
बहोत कम रहती है।
किसी भी Removable Devices
जैसे Pen Drive,
Hard Disk, Memory
card इत्यादि को Computer में Connect करने पर सबसे पहले उसे, Antivirus
से Scan करले, उसके बाद ही Removable Devices
से Data Transfer
या Receive करे। Antivirus Removable Devices
में उपलब्ध
Malware को Remove कर देता है,
इससे अपका Computer सुरछित रहता है।
अपने Computer में उपलब्ध
Data या Files को सुरछित
रखने के लिए, Password
का इस्तेमाल
करे। और strong Password
का इस्तेमाल
करे, इससे आपका Data Malware attack
से सुरछित रहता है।
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों इस Article में मैंने Malware के बारे में काफी जानकारी दी है, आशा करता हूँ आपको इस Article से काफी कुछ सीखने को मिला होगा, यदि आपको ये Article पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करे, इस Article से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल है तो उसे Comment करे हम आपके सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे।
FAQ :-
Malware क्या है?
Malware एक प्रकार का malicious Program या Software है, जिसका उपयोग Cyber अपराधियों या Hackers द्वारा User के Computer System या Devices को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जाता है, जैसे Sensitive Data को Computer System से चोरी करना, Data को delete करना इत्यादि।
Malware से अपने Computer System को कैसे बचाये?
अपने Computer या Laptop को Malware
से सुरछित रखने
के लिए Computer में Antivirus को Install करे, और Computer को Antivirus
से Regularly Update करर्ते रहे, और Operating System को भी Regularly Update
करते रहे,
इसके साथ साथ
और भी कई
ऐसे तरीके है, जिससे आप अपने Computer को Malware से सुरछित
रख सकते है।
0 टिप्पणियाँ