दोस्तों यदि आप Malware के प्रकार के बारे में जानना चाहते है, तो इस Article में बने रहे, इस Article में Malware के प्रकार के बारे में विस्तार से बताया गया है।
Malware के प्रकार (Types of malware in Hindi)
Malware कई प्रकार के होते है, जिनके नाम इस प्रकार है।
Virus
Worm
Trojan Horse
Ransomware
Spyware
Adware
Logic Bombs
KeyLogger
Rootkits
Fileless Malware
Virus
Virus एक सामान्य प्रकार का Malware या Malicious Program है, जब भी User किसी Unknown Files को Open करता है या उसे Execute करता है, तो Virus हमारे Computer में फैल जाता है, और Computer को संक्रमित कर देता है। Virus कंप्यूटर में उपस्थित अन्य Files या Program को नुकसान पहुंचता है। ये Computer को Crash कर सकता है या Computer के performance को Slow कर सकता है। Virus खुद कि Copy बना सकता है, जिससे वो एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में फैलता है।
Worm
Worm एक प्रकार का Malware है जो Virus की तरह खुद की Copy बना सकता है। Worm User द्वारा बिना कोई Action किये Computer में फैल सकता है और Computer में उपस्थित Files या Documents को Delete कर सकता है, या Computer के Performance को Slow कर सकता है।
Trojan Horse
Trojan horse एक Harmful malware है। Trojan Horse किसी सामान्य Software या Application में छिपे होते है, जब भी इन software को install किया जाता है तब ये computer में फैल जाते है, और कंप्यूटर में उपलब्ध Files या Documents को Delete कर देते है या कंप्यूटर को संक्रमित कर देते है, या फिर Computer से Data चोरी करते है।
Ransomware
Ransomware एक प्रकार का Malware है। जो User के Computer system में उपलब्ध sensitive Data, Files या Operating System को Encrypt कर देता है , फिर उस Data को वापस देने के लिए वह User से पैसे की मांग करता है। Ransomware Malicious Email Attachment, Unsecured public wifi network, Infected Usb Drive इत्यादि के माध्यम से Computer, Laptop इत्यादि Devices में फैलता है।
Spyware
Spyware एक प्रकार का malware या Malicious Software है। Spyware बिना User की जानकारी के User के Computer में प्रवेश कर जाता है या Install हो जाता है। Spyware User द्वारा किये जाने वाले Online Activity जैसे Web Browsing, Online Banking इत्यादि को Record करता है, और User की संवेदनशील जानकारी जैसे की Username और Password को चुरा कर नुकसान पहुंचाता है।
Adware
Adware एक प्रकार का Malware या Malicious Software है। जो बिना किसी Permission के User के Computer में Install हो जाता है,
और यूजर को Unwanted Ads, Banner दिखता है। Adware एक Malware है,
जो User के Computer से Data को चुराता है, और उस Data के अनुसार
User को
विज्ञापन दिखाता है, जिसमे User की रूचि होती है।
Logic Bombs
Logic Bombs एक प्रकार
का Malicious कोड है। ये बिना किसी जानकारी के User
के Computer में प्रवेश कर जाता है,
और User के Computer को नुक़सान पहुंचाता है। Logic Bombs Computer में उपलब्ध File, Documents
या Data को चुरा सकता है या उसे Delete कर सकता है। ये कंप्यूटर के Operating System,
Network को नुक़सान पहुंचा सकता है।
KeyLogger
KeyLogger एक प्रकार का Malicious Software
है। User
Computer में Keyboard के माध्यम से जो कुछ भी Type करता है,
KeyLogger उसे Record कर लेता है । KeyLogger का उपयोग hackers द्वारा User
के Personal Data, Login Details
, Bank Details,
Debit Card details
को चुराने
के लिए किया जाता है।
Rootkits
Rootkits एक प्रकार का Malware या Malicious Program है,
Rootkits के माध्यम से Hackers बिना User के jankari के पुरे computer को control कर सकता है। Rootkits Computer
में उपस्थित
Operating System,
application Software इत्यादि को संक्रमित
कर देता है। Rootkit Malware Unknown
Email attachment पर Click करने,
Malicious Software या Program Download करने इत्यादि के माध्यम से computer में फैलता है।
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों इस article में मैंने Malware के प्रकार के बारे में विस्तार से बताया है, आशा करता हूँ आपको इस Article से काफी कुछ सीखने को मिला होगा, यदि ये Article आपको पसंद आया है,
तो इसे अपने दोस्तों
के साथ Share करे।
FAQ:-
Malware कितने प्रकार के होते है?
Malware कई प्रकार के होते है, जिनके नाम है, Virus, Worm, Trojan Horse, Spyware, Adware इत्यादि।
Trojan Horse
क्या है?
Trojan Horse एक प्रकार
का Malware या Malicious Program
है। Trojan Horse किसी सामान्य
Application या Software में छुपा होता है, जब भी इन Software को User द्वारा Install किया जाता है, तो ये Software user के computer में फैल जाता है। Trojan Horse Computer में उपलब्ध Files, Documents
इत्यादि को चुरा लेता है या फिर उसे Delete कर देता है।
Malware क्या है | What is Malware in Hindi
Computer Virus के प्रकार | Types of Computer Virus in Hindi
Computer Virus क्या है | what is computer virus in Hindi
0 टिप्पणियाँ