दोस्तों यदि आप Html के इतिहास के बारे में जानना चाहते है यो इस Article में बने रहे, इस Article में Html के इतिहास के बारे में विस्तार से बताया गया है।
Html का इतिहास (History of Html in Hindi)
Html का अविष्कार Tim Berners-Lee ने 1991 में CERN Research Institute
में कार्य करते हुवे किया था ।
HTML का विकास ( Evolution of Html in Hindi)
1991
Tim Berners-Lee ने Html का पहला Version
Develop किया था, जो की Html 1.0 था। Html 1.0 में Html, Head, Body और Anchor Tag को सम्मिलित किया गया था। Html 1.0 के साथ Web Page में Hyperlink के साथ Basic Text Document
बनाया जा सकता था। लेकिन 1991 में Html को Officially Release
नहीं किया गया था।
1993
Html के पहले Version Html 1.0 को 1993 में Offficially
Release किया गया था। जो की Publically
उपलब्ध था। लेकिन उस समय ज्यादातर Developer Html 1.0 का उपयोग नहीं कर रहे थे।
1995
Html 2.0 को 1995 में Release किया गया था। Html 2.0 में input form, table , images
को जोड़ा गया था, इसके साथ साथ और भी नए feature
को जोड़ा गया था।
1997
Html 3.0 को 1997 में Develop
किया गया था। Html 3.0 में website को Design करने के बेहतर और नए Designing
Tools को सम्मिलित किया गया था। इसमें Frames , Multiple
Character Set और Input Forms में और सुधार किया गया था।
1999
Html 4.0 को 1999 में Release
किया गया था। Html 4.0 काफी Successful
और काफी ज्यादा उपयोग किये जाने वाला Language
था। Html 4.01 जो की Html 4.0 का Improved Version
था। जो काफी Better support
और Structural tag प्रदान करता था। Html 4.01 में Div और label elements को जोड़ा गया था जिससे User web Page के Document Structure
को ज्यादा बेहतर तरीके से बना सकते थे, इसके साथ साथ User Web page को deisgn करने के लिए आसानी से Css
का उपयोग कर सकते थे।
2014
Html 5 को 2014 में Release किया गया था। Html 5.0 Html 4.01 का Upgraded Version था। Html 5 में Canvas, Audio, Video, svg Elements को जोड़ा गया था , इसके साथ साथ इसमें और भी नए Features को जोड़ा गया था। Html 5 के माध्यम से Web Applicatin को Develop करना Developer के लिए आसान और Simple हो जाता है। Html 5 के बाद इसमें लगातार सुधार किया जाता है, और इसमें नए नए Feature को Add किया जाता है।
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों इस Article
में मैंने Html के इतिहास के बारे में बताया है, आशा करता हूँ आपको इस Article
से काफी जानकारी मिली होगी। यदि आपको ये Article पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करे। इस तरह के Technical
Article पाने के लिए हमारे Blog पर visit करते रहे।
0 टिप्पणियाँ