दोस्तों यदि आप Computer Virus के बारे में जानना चाहते है, तो इस Article में बने रहे, इस Article के माध्यम से हम आपको बताएँगे computer Virus क्या है , Computer Virus के लक्षण, Computer Virus आने के कारण, Computer Virus से बचाव।
Computer Virus क्या है । What is Computer Virus in Hindi
Computer Virus का Full Form है, Vital Information
Resources Under Siege।
Computer virus एक प्रकार का Software या Program है, जो Computer में उपलब्ध Data को नुकसान पहुंचता
है या उन्हें
Destroy कर देता है। Computer Virus Computer में उपलब्ध Data को Destroy कर सकता है, या Data को Modify कर सकता है, या Data चुरा सकता है, Computer
System को ख़राब कर सकता, Computer Operation
को Slow कर सकता है इत्यादि।
Computer Virus एक प्रकार का Harmful या Malicious Program है, जो Computer में उपलब्ध Data या Files को नस्ट कर सकता है।
Computer Virus खुद की Copy बना सकता है, और ये बिना User के Permission के एक Computer से दूसरे Computer में फैल सकता है। Computer Virus को Self Replicating
Program भी कहा जाता है।
First Computer Virus को Engineer Robert
Thomas ने 1971 में BBN technologies में काम करते हुवे बनाया था, इस Virus का नाम Creeper Program
रखा गया था। यह Virus Computer को संक्रमित करने के लिए बनाया गया था।
Computer Virus कैसे फैलता है। How does a computer virus spread in Hindi?
एक Computer से दूसरे computer या Devices में Data Transfer
करने या फिर दूसरे computer से Data Receive करने से computer में वायरस आ सकता है।
Network System के माध्यम से दो या दो से ज्यादा Computer को आपस में Connect करने और उनके बिच Data transfer
करने से Computer में Virus आ सकता है।
Internet का इस्तेमाल
करने या Web Browsing
करने से Computer में Virus आ सकता है।
किसी software या Application को कंप्यूटर में Install करने से आपके Computer में Virus आ सकता है।
Computer virus के लक्षण (Symptoms of a computer virus in Hindi)
कई ऐसे लक्षण या कारण है, जिससे आप Computer Virus को पहचान सकते है,
Computer का Slow होना
यदि Computer को Start करने या Shut Down करने में ज्यादा समय लगता है , या फिर किसी Application या Program को Open करने या Close करने में ज्यादा
समय लगता है, तो आपके Computer में Virus हो सकता है, जिससे आपका Computer Slow कार्य करता है।
Computer का बार बार Hang होना
Computer पर Web Browsing
करते समय या Video देखते समय या फिर कोई कार्य करते समय आपका Computer बार बार Hang होता है , तो आपके Computer में Virus हो सकता है।
Operating System का लगातार Crash होना
Computer पर कोई कार्य करते समय Computer बार बार अचानक Shut Down हो जाता है, या फिर Computer में Blue Screen
दिखाई देने लगता है, तो आपके Computer में Virus हो सकता है। जिस वजह से आपका Computer बार बार Crash होता है।
POP UP Window
कई बार Computer पर कोई कार्य करते समय या फिर Web Browsing करते समय Computer Screen
पर बार बार Pop Up window या Alert Message
दिखाई देता है, जहा आप से Permission माँगा जाता है, या कुछ Input करने के लिए कहा जाता है, या फिर unsafe antivirus
या software ko download करने के लिए कहा जाता है ।ये एक प्रकार
का Virus हो सकता है।
अनचाहा Application या Program
जब आप अपने Computer को Open करते है तो कुछ Unwanted Application
या Program अपने आप Open होने लगते है, तो आपके Computer में Virus हो सकता है।
Network या Internet सम्बंधित समस्या
यदि Web Browsing
करते समय या Internet का इस्तेमाल करते समय Internet बार बार Slow हो जाता है, या Internet Connection
Disconnect हो जाता है, Internet
ठीक से काम नहीं करता, Internet Connect
करते समय काफी समस्या
होती है, तो आपके Computer में Virus हो सकता है।
Display सम्बंधित समस्या
कई बार Computer में Display सम्बंधित समस्या हो सकती है, जैसे Display साफ़ दिखाई नहीं देता है, उसका Color बदलता रहता है, तो आपके Computer में Virus हो सकता है।
Computer Virus को कैसे रोके (How to stop computer virus in Hindi)
अपने Computer में Antivirus का उपयोग करे और Antivirus को Regularly update
करते रहे। यदि आप Paid Antivirus का इस्तेमाल नहीं कर सकते है तो Free Antivirus का इस्तेमाल करे, इससे आपका Computer Virus से सुरछित
रहता है। Antivirus Computer
में Virus आने से रोकता है।
आप अपने Computer में जिस भी operating System
का इस्तेमाल
कर रहे है उसे लगातार
Update करते रहे, इससे Computer Virus से सुरछित
रहता है।
Computer में उपलब्ध
Data या personal information
को Virus से सुरछित रखने के लिए Strong Password का इस्तेमाल करे, और एकसमान Password का दो बार इस्तेमाल न करे।
Internet से कोई भी Software, Files,
Videos, Audio इत्यादि को Download करने के बाद, उसे Scan कर ले उसके बाद उसका उपयोग करे।
किसी Pen Drive ,
Memory Card, Floppy
Disk इत्यादि का उपयोग कंप्यूटर में करने से पहले उसे अच्छी तरह Scan कर ले। उसके बाद ही उसमे Data Transfer
करे, या फिर इससे Data Receive करे।
किसी अनजान Email , Links इत्यादि पर Cick न करे ,
क्यों की
इससे आपके Computer
में Virus आ सकता है ।
किसी unauthorized
Websites से software , Audio
Files , Video Files , Games इत्यादि को Download न करे क्योकि
इससे आपके Computer में Virus आ सकता
है ।
Computer में उपलब्ध
Important
Files या Documents का Backup बनाकर रखे
और उसे 2 से 3 Storage
Devices में Store करके रखे। इससे
आपका Data सुरछित रहता
है।
Railways
, libraries , Railway Stations , Airport
इत्यादि जगहों
पर उपलब्ध Free Wifi जिसमे कोई Password की जरूरत नहीं होती है,
उसका इस्तेमाल न करे, इससे आपके Computer
या Laptop में Virus आ सकता
है।
Faq:-
Computer
virus क्या है ?
Computer Virus एक प्रकार का Malicious Software या Program है, जो Computer में उपलब्ध Data को नुकसान पहुंचा सकता है, या फिर उसे नस्ट कर सकता है।
Computer
Virus का अविष्कार किसने किया ।
दुनिया के पहले Computer Virus का अविष्कार 1971 में इंजीनियर Robert Thomas ने BBN Techonology में काम करते हुवे किया था।
Computer में Virus आने से कैसे रोके।
Computer में Virus को आने
से रोकने के
लिए Antivirus का इस्तेमाल करे,
Computer को Regularly Update करते रहे, Pen Drive या External Devices को Computer में Connect करने से पहले Scan
कर ले। Unauthorised Websites से किसी Software या files को Download न करे इत्यादि।
निष्कर्ष
दोस्तों इस Article में मैंने Computer virus के बारे में
काफी जानकारी दी है,
आशा करता
हूँ आपको इस Article से काफी सीखने
को मिला होगा,
यदि आपको
ये Article पसंद आया
है तो इसे
अपने दोस्तों के साथ Share करे, इस तरह
के Technical
Article पाने
के लिए हमारे
Blog पर Visit करते रहे।
Light Pen क्या है (What is a Light Pen in Hindi)
Monitor के प्रकार | Types Of monitor in Hindi
Monitor क्या है | What is Monitor in Hindi
CPU के प्रकार | Types of CPU in hindi
CPU क्या है | what is cpu in hindi
Keyboard के प्रकार | Types of Keyboard in hindi
Keyboard क्या है | What is keyboard in hindi
माउस के प्रकार | Types of mouse in Hindi
Mouse क्या है। what is mouse in hindi
Super Computer क्या है | what is super computer in hindi
Micro Computer क्या है | what is microcomputer in hindi
Mini computer क्या है | what is mini computer in hindi
hybrid computer क्या है । what is hybrid computer in hindi
digital computer क्या है | digital computer in hindi
Analog Computer क्या है | what is analog computer in hindi
computer ke prakar | Types of computer in Hindi
Computer क्या है | what is computer in hindi
Memory Card क्या है | What is Memory Card in hindi
Cache Memory क्या है | what is Cache Memory in hindi
ROM क्या है | What is Rom in hindi
ROM के प्रकार | types of rom in hindi
RAM क्या है | what is RAM in hindi
RAM के प्रकार | Types of RAM in hindi
RAM और ROM में अंतर | Difference between RAM and ROM in hindi
hard disk क्या है | what is hard disk in hindi
0 टिप्पणियाँ