दोस्तों यदि आप Graphic Card के बारे में जानना चाहते है, तो इस Article में बने रहे इस Article के माध्यम से हम आपको बताएँगे Graphic Card क्या है, Graphic Card के प्रकार, Graphic Card के घटक, Graphic Card के फायदे ।
Graphic Card क्या है (What is Graphic Card in Hindi)
Graphic Card कंप्यूटर Hardware का एक Part होता है। ये Computer या Laptop के Motherboard में लगा होता है । Computer Graphics कार्ड सभी प्रकार के Graphics को
Computer के Monitor Screen पर
Display करता है, जैसे Images,
Videos, Animation Games इत्यादि। Graphic Card को और भी कई नाम से जाना जाता है, जैसे Video Card,
Video Controller,
Graphic Adapter, Display Adapter।
दोस्तों यदि आप Computer में
साधारण कार्य करते है,
तो आपको अलग से Graphics Card नहीं लगवाना होता है,
लेकिन यदि आप Video Editing या
Gaming जैसे High Graphics वाले Software या Application का Use करना चाहते है, तो
आपको अलग से Graphic Card लगवाना
होता है,
क्योकि Inbuild Graphics Card के पास Data Processing करने के लिए,
खुद का Processor व
RAM नहीं होता है।
कुछ Company जो Graphic Card Manufacture करती है, उनके नाम है, Gigabyte,
Asus, Intel, Zotac,
Power VR इत्यादि।
Graphic Card के प्रकार (Types of Graphic Cards in Hindi)
Graphic Card कई
प्रकार के होते है,
जिनके नाम इस प्रकार
है।
Integrated Graphic Card
Dedicated Graphic Card
Integrated Graphic Card
Integrated Graphic Card को Onboard Graphic Card भी कहा जाता है,
जब हम नया Computer खरीदते है, तो ये Standard Motherboard के
साथ Inbuild होकर आते है। इसे न तो निकला जा सकता है और न ही Change किया जा सकता है, इसे Change करने के लिए पुरे Motherboard को Change करना होता है। इसका उपयोग सामान्य
कार्यो को करने के लिए किया जाता है।
Dedicated Graphic Card
Dedicated Graphic Card का
अपना खुद का Dedicated Processor और RAM होता है, और इस इसका खुद का Dedicated Memory होता है,
जिसे Graphical Processing Unit कहा जाता है।
Dedicated Graphics Card का उपयोग करने के लिए Computer में Dedicated Slot उपलब्ध होते है, Dedicated Graphic Card का उपयोग High Graphic Software का उपयोग करने, Video Editing Gaming इत्यादि के लिए किया जाता है। Dedicated Graphic Card का Performance काफी Better होता है। इसका Price काफी ज्यादा होता है, और ये ज्यादा Power Consume करता है। इसका उपयोग प्रायः Desktop Computer में किया जाता है।
Graphic
Card के घटक (Components of a Graphics Card in Hindi)
GPU
VRAM
VRM
Heat Sink या Fan
GPU
इसका Full Form होता है,
Graphical Processing Unit,
इसका उपयोग Graphical Data को Process करने के लिए किया जाता है। ये CPU के जैसे ही होता है । ये Graphic Card का
सबसे Main Part होता है।
VRAM
VRAM का Full Form होता है Video RAM,
इसे Video Memory या
Memory भी कहा जाता है। VRAM सभी
प्रकार के Initial Operation Perform करने के लिए Graphical Data को Store करता है।
VRM
VRM का Full Form है
Voltage Regulator module। VRM एक special circuit होता है, जो graphic card में लगे सभी components को power supply करता है।
Heat Sink या Fan
Graphic Card का
Use करते समय इसमें लगे सभी Parts Heat होने लगते है,
इसे Cool रखने के लिए Fan या Heat Sink का
उपयोग किया जाता है।
Graphic Card के फायदे (Advantages of Graphic Card in Hindi)
Graphic Card आपके Computer के Speed और Performance को बेहतर बना देता है । क्योकि Graphics से सम्बंधित
सभी कार्य का Load Graphic Card पर होता है।
Graphic Card CPU पर
पड़ने वाले Load को कम करता है, जिससे Computer का Speed और
Performance Fast हो
जाता है।
Graphic Card Gaming में बेहतर अनुभव प्रदान करता है। आप Latest High Graphics Video Games को आसानी से Play कर
पाते है।
Graphic Card लगे होने से आप HD Video या 4K Video Editing करना आसान हो जाता है,
आप बिना किसी रूकावट
के Video Editing कर सकते है। इससे High Graphics Software या application पर कोई भी कार्य करते समय आपका Computer Hang नहीं होता है।
Graphics Card को
Monitor से connect करने के लिए अलग अलग Port का
इस्तेमाल किया जा सकता है, जैसे HDMI Port,
VGA Port, यदि आपका कंप्यूटर
एक से ज्यादा
Graphic Card को Support करता है, तो आप एक से ज्यादा
Graphic Card को Connect कर सकते है।
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों इस Article में मैंने Graphic Card के
बारे में काफी जानकारी दी है,
आशा करता हूँ आपको इस Article से काफी कुछ सीखने को मिला होगा,
यदि आपको ये article पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों
के साथ Share करे,
इस Article से सम्बंधित
आपके मन में कोई सवाल है तो उसे Comment करे,
हम आपके सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे।
FAQ
Graphic Card क्या है?
Graphic Card Computer का एक Hardware Components है, जो सभी प्रकार के Graphics को
Computer के Monitor Screen पर
Display करता है, जैसे Images,
Videos, Animation,
Games इत्यादि।
Graphics Card के फायदे क्या है?
Graphic Card का इस्तेमाल करने से हम High Graphics Software का इस्तेमाल आसानी से कर पाते है, और High Graphics Video Games को आसानी से Play कर पाते है, इसके उपयोग से आपका Computer Hang नहीं होता है। ये आपके Computer की Speed और Performance को बेहतर बना देता है।
Light Pen क्या है (What is a Light Pen in Hindi)
Pen Drive क्या है | What is a Pen Drive in Hindi
UPS क्या है | What is ups in hindi
Monitor के प्रकार | Types Of monitor in Hindi
Monitor क्या है | What is Monitor in Hindi
CPU के प्रकार | Types of CPU in hindi
CPU क्या है | what is cpu in hindi
Keyboard के प्रकार | Types of Keyboard in hindi
Keyboard क्या है | What is keyboard in hindi
माउस के प्रकार | Types of mouse in Hindi
Mouse क्या है। what is mouse in hindi
Super Computer क्या है | what is super computer in hindi
Micro Computer क्या है | what is microcomputer in hindi
Mini computer क्या है | what is mini computer in hindi
hybrid computer क्या है । what is hybrid computer in hindi
digital computer क्या है | digital computer in hindi
Analog Computer क्या है | what is analog computer in hindi
computer ke prakar | Types of computer in Hindi
Computer क्या है | what is computer in hindi
Memory Card क्या है | What is Memory Card in hindi
Cache Memory क्या है | what is Cache Memory in hindi
ROM क्या है | What is Rom in hindi
ROM के प्रकार | types of rom in hindi
RAM क्या है | what is RAM in hindi
RAM के प्रकार | Types of RAM in hindi
RAM और ROM में अंतर | Difference between RAM and ROM in hindi
hard disk क्या है | what is hard disk in hindi
0 टिप्पणियाँ