दोस्तों यदि आप Hdmi Cable के बारे में जानना चाहते है, तो इस Article में बने रहे इस Article के माध्यम से हम आपको बताएँगे Hdmi Cable क्या है, Hdmi Cable के प्रकार, Hdmi Cable के फायदे, Hdmi केबल के नुकसान।
Hdmi Cable क्या है (What is Hdmi Cable in Hindi)
Hdmi का Full Form है हाई High Definition Multimedia
interface। Hdmi एक Connector wire है, जिसमे 19 Pins होता है। जिसका उपयोग High Definition
Audio और Video Signal को भेजने के लिए किया जाता है, या HD Audio या Video को Transfer करने के लिए किया जाता है। बर्तमान समय में Audio और Video Quality को Better बनाने के लिए TV, Computer, Laptop,
Video Games को HDMI Cable से Connect
किया जाता है। HDMI Cable का ज्यादातर प्रयोग TV और Computer
में होता है।
HDMI Cable की लम्बाई एक से 50 Feet तक हो सकता है। इसके माध्यम से किसी दो Digital
Devices को Connect
किया जा सकता है, जिससे Audio और Video signal
Transfer होता है। कई ऐसी Company
है जो HDMI Cable को बनती है उनके नाम है Sony, Fhilips, Toshiba,
Hitachi इत्यादि।
HDMI Cable के प्रकार (Types of Hdmi Cable in Hindi)
Hdmi cable कई प्रकार के होते है। जो इस प्रकार है।
Standard Hdmi cable
High Speed Hdmi Cable
Hdmi Cable with Ethernet
Standard Hdmi Cable
यह एक सामान्य प्रकार का Hdmi Cable है। Standard Hdmi Cable का Pixel Speed
75 MHZ
होता है, और इसका Bandwidth
5Gb हो सकता है। Standard Hdmi Cable के माध्यम 1080i या 720p signal
को आसानी से Transfer किया जा सकता है। Standard Hdmi केबल का उपयोग टीवी कार्यक्रम के प्रसारण के लिए किया जाता है।
High Speed Hdmi cable
High Speed Hdmi Cable का Pixel Sped 340Mhz
होता है, और इसका Bandwidth
Speed 10Gbps तक होता है। High Speed Hdmi Cable के माध्यम से 3D Video, 1080p,
1440p और 4K Resolution के Video के signal को आसानी से Transfer किया जा सकता है।
Hdmi Cable with Ethernet Network Built In
इस Hdmi cable में Audio और Video signal Transfer
Speed High Speed Hdmi Cable की ही तरह होता है, इसके साथ साथ यह Ethernet Channel को भी Support
करता है। इसका उपयोग High Speed Internet
का इस्तेमाल करने के लिए किया जाता है। जिसमे Data Transfer Speed 100Mbps होता है।
Hdmi Cable के फायदे (Advantages of Hdmi Cable in hindi)
Hdmi cable का इस्तेमाल करने से Audio sound quality
में सुधर आता है ।
Hdmi Cable के उपयोग से Image Quality काफी बेहतर हो जाता है।
Hdmi Cable के माध्यम से HD quality Audio और video signal को Fastly एक Device से दूसरे Device में Transfer किया जा सकता है।
Hdmi Cable के माध्यम से आप telivision
को अपने computer
monitor पर चला सकते है।
Hdmi Cable Multiple Audio और Video formate को Support करता है, जैसे Standard Sterio, 720p, 1080p इत्यादि।
Hdmi केबल का उपयोग कई Devices में किया जा सकता है जैसे Computer desktop, Laptop, TV इत्यादि।
Hdmi cable के नुकसान (Disadvantages of HDMI cable in Hindi)
Hdmi Cable का Price काफी ज्यादा होता है। क्योकि
इसे बनाने के लिए High quality Material
का प्रयोग
किया जाता है।
Hdmi category 1 लगभग 35 Miter के Distance को Support
करता है जबकि Hdmi Category
2 लगभग 10 Miter तक के Distance
को Support करता है।
कभी कभी Authentication Delay होने पर Screen
Blank दिखाई देता है।
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों इस Article में मैंने Hdmi cable के बारे में काफी कुछ बताया है, आशा करता हूँ आपको इस Article से काफी कुछ सीखने को मिला होगा यदि आपको ये Article
पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करे। इस Article
से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल है, तो उसे Comment
करे हम आपके सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करें।
Faq:-
Hdmi Cable क्या है?
Hdmi एक Connector Wire है जिसमे 19 Pins होते है। इसका उपयोग HD Audio और Video Signal को Transfer करने के लिए किया जाता है।
Hdmi का Full Form क्या है?
Hdmi का Fulll form है, High Definition
Multimedia Interface।
Coaxial Cable क्या है | what is coaxial cable in hindi
Broadband क्या है | what is broadband in hindi
DNS क्या है | what is dns in hindi
Proxy Server क्या है | What is Proxy Server in hindi
web server क्या है | web server in hindi
Server क्या है | what is server in hindi
web browser क्या है | what is web browser in hindi
Url क्या है | what is url in hindi
Internet के प्रकार | types of internet in hindi
Internet के उपयोग | application of internet in hindi
Internet के नुकसान | disadvantages of internet in hindi
Internet के फायदे | advantages of internet in hindi
Internet का इतिहास (History of Internet in hindi)
0 टिप्पणियाँ