दोस्तों यदि Pen Drive के बारे में जानना चाहते है, तो इस Article में बने रहे , इस Article के माध्यम से हम आपको बताएँगे की Pen Drive क्या है, Pen Drive कैसे काम करता है, Pen Drive के घटक, Pen Drive के प्रकार, Pen Drive के फायदे, Pen Drive के नुकसान, Pen Drive के उपयोग।
Pen Drive क्या है?
(What is a Pen Drive in Hindi?)
Pen
Drive एक Portable Storage डिवाइस
है, जिसका उपयोग Data को एक Device से
दूसरे Device या
एक Computer से दूसरे Computer में Transfer करने के लिए किया जाता है।
Pen
Drive को USB Flash Drive भी कहा जाता है। Pen
Drive में Photo, Audio,
Video, Documents,
Files इत्यादि को बड़ी मात्रा
में Store किया जा सकता है। Pen
Drive का उपयोग Computer,
Laptop, Smartphone इत्यादि
Device में किया जाता है ।
Pen Drive Pen एक Data Storage Device है, Pen Drive का मुख्य रूप से उपयोग Data को Store करने और Data को
Transfer करने के लिए किया जाता है।
Pen Drive आकार में काफी छोटा होता है,
और इसका वजन काफी कम होता है,
ये काफी portable होता है। इसे आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है।
कुछ प्रचलित और ज्यादा उपयोग किये जाने वाले pen ड्राइव के नाम है HP, Transcend, Kingston, Sandisk इत्यादि।
Pen Drive कैसे काम करता है?(
How does a Pen Drive work in
Hindi?)
Pen Drive Data को Store करने के लिए Flash Memory का
उपयोग करता है ,
Flash Memory Data को Store और Transfer करने के लिए EEPROM Formate का उपयोग करता है। Pen Drive Hard disk की
तरह ही कार्य करता है ,
Pen Drive
Non Volatile होता है,
इसे Battery Backup या
Power की
जरुरत नहीं होती है। Pen Drive आसानी से Data को
Store और
Transfer करने का विकल्प है।
Pen Drive के घटक (Components of a Pen Drive in Hindi)
Pen Drive के कई के घटक होते है, जो Pen Drive के कार्य करने के लिए आवश्यक होते है।
Controller
USB Connector
Flash Memory Chip
Crystal Oscillator
Led
Outer Cover
Controller
Pen Drive को Computer,
Laptop इत्यादि Devices से Connect करने पर, Controller इनके बिच Communicate करता है। Controller Chip Pen Drive में
Store किये गए Data को
Manage करता है।
USB Connector
USB Connector Pen drive को USB Port के माध्यम से Computer या
Other Devices से Connect करता है। USB connector
pen ड्राइव में power connection
और Data Transfer प्रदान करता है।
Flash Memory Chip
Flash memory Chips Pen Drive का सबसे Main Component होता है। Pen Drive में हम जो भी Data Load करते है,
वो Flash Memory Chip में Store होता है। Pen
Drive में Power Supply न होने पर भी Data Flash Memory Chip में Store रहता है।
Crystal Oscillator
Crystal oscillator Pen Drive के भीतर एक छोटे घड़ी के रूप में कार्य करता है। ये Pen Drive के भीतर उपस्थित सभी Electric Components के Time को
Control करता है, और उन्हें एक स्थिर Time Provide करके, उन्हें एक साथ कार्य करने में सहायता करता है।
Led
आज कल बहोत से Pen Drive में Led लगा होता है। जब Pen Drive का Use किया जाता है तो ये Led चमकने लगता है,
जो यह दर्शाता है की Pen Drive सही तरीके से कार्य कर रहा है।
Outer Cover
Outer Cover किसी भी Pen Drive का महत्वपूर्ण भाग होता है, जो Plastic या Metal का
बना होता है। Outer Cover Pendrive के
Internal Component की
सुरछा करता है।
Pen drive के प्रकार (Types of pen drives in hindi)
Pen drive कई प्रकार
के होते है, जिनके नाम इस प्रकार है
Standard USB Drive
यह सबसे सामान्य
प्रकार का USB Drive होता, जिसका उपयोग Data को
Store करने और Transfer करने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग प्रायः
Computer ,
Laptop, अन्य Electronic Devices में किया जाता है ।
Micro USB Pen drive
Micro USB Pen Drive एक छोटे आकार का Pen Drive है,
इसमें Data तेजी से Store और
Transfer होता है, इसका उपयोग Computer,
Laptop, Smartphone इत्यादि
में किया जाता है।
Password protected
Pen Drive
इस Pen Drive में Data को सुरछित
रखने के लिए Password protection और डाटा Encryption का
प्रयोग किया जाता है। बिना Password Enter किये कोई भी इस Pen Drive के Data तक नहीं पहुँच सकता है। ये Pen Drive उनके लिए उपयुक्त है, जो Data Security को प्राथमिकता
देते है और Sensitive Information को सुरछित तरीके से Store करना चाहते है।
Pen drive के फायदे (Advantages of Pendrive in Hindi)
Pen Drive का Storage Capacity काफी ज्यादा
होता है,
जो की 4GB से
1TB तक
हो सकता है, इसमें बड़ी मात्रा
में Data को
Store किया जा सकता है।
Pendrive आकार में काफी छोटा होता है, और इसका वजन काफी कम होता है। ये काफी Portable होता है, इसलिए इसे आसानी से एक जगह से दूसरे जगह ले जाया जा सकता है।
Pen Drive में Data Transfer काफी फ़ास्ट होता है
Pen Drive में किसी भी प्रकार के Data को
Permanently Store किया जा सकता है।
अन्य Storage Device की तुलना में Pen drive का Price काफी कम होता है , और Pen Drive
Market में
आसानी से उपलब्ध
होते है।
Pen drive का उपयोग Multiple Devices में किया जा सकता है जैसे Computer ,
Laptop, Tablet,
Smartphone इत्यादि।
Pen drive काफी कम Electric Power का उपयोग करता है,
और इसे Operate करने के लिए किसी External Power Source की जरुरत नहीं होती है।
Pen drive में store किया गया data लम्बे समय तक सुरछित रहता है वो Destroy नहीं होता है।
Pen drive का इस्तेमाल
करना आसान होता है।
Pen Drive के नुकसान (Disadvantages of Pen Drive in Hindi)
Pen Drive में बड़ी मात्रा
में Data को
Store नहीं किया जा सकता है। Hard Disk की तुलना में इसकी Storage Capacity काफी कम होती है।
Pen drive में virus आ सकता है, जिस वजह से Pen drive का Data नस्ट हो सकता है या फिर Pen Drive से Virus किसी और Devices में Transfer हो सकता है।
Pen drive को काफी संभाल कर रखना होता है,
क्योकि ये आकार में काफी छोटे होते है और कभी भी खो सकते है।
Pend drive के उपयोग (Application of Pen Drive in Hindi)
Pen Drive का उपयोग विभिन्न
प्रकार के Data को Store करने के लिए किया जाता है,
जैसे Images,
Audio, Video,
Text, documents
इत्यादि।
Pen Drive का ज्यादातर उपयोग एक Device से दूसरे Device में
Data Transfer करने के लिए किया जाता है।
कंप्यूटर में Operating System को Install करने के लिए Pen Drive का इस्तेमाल
किया जाता है।
Computer में किसी भी प्रकार के Software को Install करने के लिए Pen drive का उपयोग किया जाता है।
Pen drive की सहायता
से आप Computer में Operating System जैसे Window ,
Linux को
बिना Install किये Live चला सकते है। इसके साथ साथ आप कई प्रकार
के Software को Computer में
Install किये बिना Live चला
सकते है।
Pen drive का उपयोग Data का Backup बनाने के लिए किया जाता है। Computer को Formate करने से पहले Data का Backup बनाना होता है,
ताकि Data Delete होने के बाद उसे फिर से Recover किया जा सके।
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों इस Article में मैंने Bluetooth क्या है,
के बारे में विस्तार
से बताया है, आशा करता हूँ आपको इस Article से
काफी जानकारी मिली होगी। यदि आपको ये Article पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करे। इस Article से सम्बंधित
आपके मन में कोई सवाल है,
तो उसे Comment करे
हम आपके सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे ।
FAQ:-
Pen Drive क्या है?
Pendrive एक Portable Data Storage Device है,
जिसका उपयोग Data को
Store करने और डाटा को एक Device से दूसरे Device में
Transfer करने के लिए किया जाता
है।
Pen drive का उपयोग किस किस Devices में होता है?
Pen drive का ज्यादातर उपयोग Computer, Laptop, Tablet, Smartphone इत्यादि Devices में किया जाता है।
UPS क्या है | What is ups in hindi
Monitor के प्रकार | Types Of monitor in Hindi
Monitor क्या है | What is Monitor in Hindi
CPU के प्रकार | Types of CPU in hindi
CPU क्या है | what is cpu in hindi
Keyboard के प्रकार | Types of Keyboard in hindi
Keyboard क्या है | What is keyboard in hindi
माउस के प्रकार | Types of mouse in Hindi
Mouse क्या है। what is mouse in hindi
Super Computer क्या है | what is super computer in hindi
Micro Computer क्या है | what is microcomputer in hindi
Mini computer क्या है | what is mini computer in hindi
hybrid computer क्या है । what is hybrid computer in hindi
digital computer क्या है | digital computer in hindi
Analog Computer क्या है | what is analog computer in hindi
computer ke prakar | Types of computer in Hindi
Computer क्या है | what is computer in hindi
Memory Card क्या है | What is Memory Card in hindi
Cache Memory क्या है | what is Cache Memory in hindi
ROM क्या है | What is Rom in hindi
ROM के प्रकार | types of rom in hindi
RAM क्या है | what is RAM in hindi
RAM के प्रकार | Types of RAM in hindi
RAM और ROM में अंतर | Difference between RAM and ROM in hindi
hard disk क्या है | what is hard disk in hindi
0 टिप्पणियाँ