दोस्तों यदि आप React JS के बारे में जानना चाहते है, तो इस Article में बने रहे, इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएँगे की React JS क्या है, React JS का इतिहास React JS कैसे काम करता है, React JS के फायदे, React JS के नुकसान, React JS के उपयोग इत्यादि।
React JS क्या है? (What is React JS?)
-> React JS एक
Free, Open Source Javascript Library है,
जिसे Facebook द्वारा बनाया गया है। जिसका उपयोग User Interface बनाने के लिए किया जाता है।
-> React JS एक
User Interface Library या Tools है,
जिसका उपयोग User Interface Component बनाने के लिए किया जाता है।
-> React JS न
ही कोई Framework है और न ही कोई Language है। React JS एक
Front End Library है,
जिसे Javascript का उपयोग करके बनाया गया है।
-> React JS एक Javascript Based User Interface Development Library है,
जिसका उपयोग Web Development करने के लिए किया जाता है ।
-> React JS को
React भी
कहा जाता है, ये काफी Popular Javascript Library है,
जिसे User Interface Design करने के लिए उपयोग किया जाता है।
-> React JS एक flexible Javascript
Library है,
जिसका उपयोग Reusable Component,
Single Page Application इत्यादि बनाने में किया जाता है।
-> कुछ Famous websites जिनमे React JS का इस्तेमाल
किया जाता है, उनके नाम है Facebook, Instagram,
Netflix, AirBnB,
CodeAcademy, Reddit,
Github,
Dropbox, Grammarly, Atlassian इत्यादि।
React JS का इतिहास (History of React JS in Hindi)
React JS को एक Software Engineer Jordan Walke द्वारा 2011 में बनाया गया था, जो Facebook में कार्य करने वाले एक कर्मचारी थे। React JS को
2011 में Facebook के News Feed के लिए उपयोग किया गया था। 2012 में React JS का उपयोग Instagram में किया गया था। 2013 में React JS को Open Source Declare कर दिया गया था। React JS का Latest version 18.3.1 है, जिसे 26 April 2026 को
Release किया गया था।
React JS की विशेषताएं (Features of React JS in Hindi)
React JS एक Open Source, Front End Library है। React JS Javascript Based Architecture है, जो HTML और CSS का
Combination होता है।
React JS एक Component Based Library है,
जो Web Pages को
कई Component में Divide करता है। प्रत्येक Component web Design का एक Part होता है और प्रत्येक
Component का अपना अलग Design और Logic होता है।
React JS एक Component Based Architecture है, इसलिए इसका Code Reusable होता है।
React JS समझना आसान होता है और इसे Debugg करना आसान होता है इसके साथ साथ कम Code का उपयोग किया जाता है।
React JS Virtual DOM का
उपयोग करता है, जिससे Web Page Fast Load होता है।
React JS कई Extension को Support करता है, जिसका उपयोग उप Design के
लिए किया जा सकता है।
React JS में Conditional Statement का उपयोग किया जा सकता है। हम React JS के अंदर जो भी Condition देंगे उसी के अनुसार
Data Web Browser में Display होगा।
React JS में One way Binding Feature होता है। जिसमे Data एक Direction में
Flow होता है, जो Top से Bottom होता है, या Parent Component to Child Component होता है।
React JS के फायदे (Advantages of React JS in Hindi)
React JS HTML और JS का Combination होता है,
जो की काफी Simple होता है,
इसलिए React JS को
सीखना काफी आसान होता है।
React JS में डाटा का Flow एक
Direction में होता है,
जिस वजह React JS को Debugg करना आसान होता है।
React JS कम Code के
साथ ज्यादा Functionality Provide करता है, इसलिए React JS के माध्यम
से Dynamic Web Application को
Create करना आसान होता है।
React JS में Web Application कई
Components से मिलकर बना होता है , प्रत्येक Component का
अपना अलग Logic या Coding होता है, और ये Coding Reusable होता है, जिससे Web Application को Develop और
Maintain करना आसान होता है।
React JS में Google Chrome Extension,
Firefox Extension को
release किया गया है, जिससे Developer Web Application को fast तरीके से debug कर सकता है।
React JS में कई ऐसे tools दिए होते है,
जिससे React JS Application को Test करना आसान होता है।
React JS में Virtual DOM का उपयोग किया जाता है जिससे, Web Application का
Performance काफी smooth और Fast हो जाता है।
React js के नुकसान (Disadvantages of React js in Hindi)
React JS JSX का इस्तेमाल
करता है,
जिसमे Syntax को लिखने के लिए Html और
Javascript के Combination का प्रयोग किया जाता है, इसके अपने अलग फायदे है, लेकिन कुछ Developer JSX को Barrier मानते है, विशेष रूप से नए Developer के लिए React JS को
सीखना काफी जटिल कार्य है।
React JS सिर्फ किसी भी Web Application के User Interface Layer को Cover करता है, इसलिए Complete Project Development के
लिए हमें Other Technology की
भी जरुरत पड़ती है ।
React JS का Environment लगातार Change होता रहता है,
इसलिए Developers को Regularly सिखते रहना होता है, और नए नए Skills से
Update रहना पड़ता है,
कुछ Developer Comfortable नहीं होते Regularly नए Skill को
सीखने और करने में। Regularly React JS environment के Updation और
Changes को Accept करना Developer के लिए Hard हो सकता है।
React JS Technology तेजी से Update हो रही है, इसलिए इसका Proper Documentation उपलब्ध नहीं होता है, Developer को Regularly नए Technology से Update रहना पड़ता है और खुद से Documentation तैयार करना पड़ता है।
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों इस Article में मैंने React JS जस के बारे में विस्तार से बताया है, आशा करता हू, आपको इस Article से काफी जानकारी मिली होगी। यदि आपको ये Article पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करे। इस Article से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल है तो उसे Comment करे, हम आपके सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे ।
React JS क्या है?
रियेक्ट जस एक Free, Open Source Javascript लाइब्रेरी है, जिसे Facebook द्वारा बनाया गया है, इसका उपयोग किसी Websites के User Interface बनाने के लिए किया जाता है।
React JS को किसने बनाया था?
React JS को 2011 में
Facebook में कार्य करने वाले कर्मचारी और Software Engineer Jordan Walke ने
बनाया था।
0 टिप्पणियाँ