दोस्तों यदि आप UPS के बारे में पूरी जानकारी चाहते है, तो इस Article में बने रहे, इस Article के माध्यम से हम आपको बताएँगे UPS क्या है, UPS कैसे काम करता है, UPS के प्रकार, UPS के फायदे, UPS के नुकसान, UPS के उपयोग इत्यादि।
UPS क्या है? (What
is UPS in Hindi)
-> UPS का Full Form है Uninterruptible Power Supply।
-> UPS एक Electronic Device है, जो Electricity के चले जाने पर Computer को कुछ समय तक Electricity प्रदान
करता है।
-> UPS एक पावर स्टोरेज
device होता है, जो Battery Backup के रूप में कार्य करता है। Ups में एक Battery लगा
होता है जो Electric के
चले जाने पर 20 से
30 मिनट तक Computer को
electricity प्रदान कर सकता है।
-> कई बार हम कंप्यूटर
पर कोई कार्य कर रहे होते और अचानक बिजली चले जाने पर या Power Supply बंद हो जाने पर हमारा Computer बंद
हो जाता है और हम कंप्यूटर पर जो भी कार्य कर रहे होते है वो Delete हो
जाता है, जिससे हमारा काफी नुकसान हो
जाता है। इस समस्या
से बचने के लिए UPS का उपयोग किया जाता है, जिससे Power Supply बंद होने पर भी कंप्यूटर
कुछ समय तक ON रहता है, जिससे हम अपने कार्य को पूरा कर सकते है या फिर अपने कार्य को Save कर सकते है, इससे कंप्यूटर
में उपलब्ध Data सुरछित
रहता है।
-> UPS Electric Voltage को भी Control करता है। कई बार Electric Voltage कम या ज्यादा
होने पर Computer अचानक बंद हो जाता है, ऐसे में यदि आप UPS का
उपयोग करते है, तो Computer अचानक बंद नहीं होता है, इससे आपका Computer सुरछित रहता है, जल्दी ख़राब नहीं होता है। एक Line में कहे तो UPS एक
प्रकार का Electronic Device है, जो Electric Power Fail होने पर या फिर Electric Voltage कम, ज्यादा होने पर Battery Backup प्रदान
करता है।
Ups के प्रकार (Types of UPS in Hindi)
UPS कई प्रकार के होते है जिनके नाम है।
-> Standby UPS
-> Line Interactive UPS
-> Stand By Online UPS
Standby UPS
Standby UPS एक सामान्य प्रकार
का UPS है। इसे Offline UPS भी कहा जाता है। Computer से
Main power Supply Band हो जाने पर Stand by UPS कंप्यूटर
को Power Supply करता है, जिससे Computer बंद या Shutdown नहीं होता है, इस तरह Computer का
Data सुरछित रहता है। इसका उपयोग प्रायः Personal Computer में किया जाता है।
Line Interactive UPS
Line Interactive UPS Online, Offline दोनों का Combination होता है। Computer से
Power supply बंद हो जाने पर, ये computer से Connect हो जाता है और कंप्यूटर
को Power Supply करता है, जिससे Computer Shut Down नहीं होता है।
Line Interactive UPS का बनावट Standby UPS के समान होता है। Offline UPS की तुलना में इसका Price ज्यादा
होता है। Line interactive UPS का उपयोग Small Business में किया जाता है।
Standby Online UPS
Standby Online UPS को Online UPS भी कहा जाता है। Standby Online ups में Power Supply के लिए Rectifier और Inverter का
प्रयोग किया जाता है।
Standby Online UPS का उपयोग 10,000 Volt-amps (10kVA) के निचे होता है। इसका Price Stand by UPS और
line Interactive UPS की तुलना में काफी ज्यादा
होता है । जब भी कंप्यूटर से main पावर supply बंद हो जाता है, तब Online UPS DC power को Inverter के माध्यम से AC Power में Convert करके Computer को Power Supply करता जिससे Computer बंद या shut down नहीं होता है।
UPS के कार्य (working of UPS in Hindi)
-> जब Computer से अचानक power supply
बंद हो जाता है तो UPS Computer को Power सप्लाई करता है, जिससे Computer बंद नहीं होता है।
-> UPS Electric Voltage को नियंत्रित रखता है, जिससे Electric Voltage कम या ज्यादा
होने पर भी computer सुरछित रहता है।
-> UPS के
होने से कंप्यूटर
में Short Circuit नहीं होता है, जिससे Computer सुरछित
रहता है ।
-> UPS कंप्यूटर में किसी भी प्रकार
की समस्या होने पर ये User
को Alert करता है।
UPS के भाग (Components of UPS in Hindi)
UPS के कई भाग होते है जो इस प्रकार है।
Rectifier
Battery
Inverter
Rectifier
Rectifier कंप्यूटर
का एक महत्वपूर्ण
भाग होता है, यह एक Device है
जिसका उपयोग AC(Alternate Current) को DC(Direct Current) में बदलने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग UPS के
Battery को
Charge करने के लिए भी किया जाता है।
Battery
Battery ups का महत्वपूर्ण
भाग होता है, इसका उपयोग Electric Power को Store करने के लिए किया जाता है। जब कभी Main Power Supply Fail हो जाता है तब इन Batteries का
इस्तेमाल किया जाता है।
Inverter
Inverter एक प्रकार का Electrical Device होता है। Inverter Rectifier से ठीक उल्टा कार्य करता है। Inverter DC Power को AC Power में Convert करता है।
UPS के फायदे (Advantages of UPS in hindi)
-> अचानक बिजली चले जाने पर या फिर Computer से Main Power Supply बंद हो जाने पर, UPS Computer को Power Supply करता है जिससे Computer बंद
नहीं होता, जिससे आपका Data सुरछित रहता है Delete नहीं होता है।
-> Main Power Supply से Electric voltage कम या ज्यादा होने पर, UPS इसे Maintain रखता है, और Voltage को एक समान रखता है, जिससे Computer में Short Circuit होने की संभावना बहोत कम होती, इससे Computer सुरछित रहता है।
-> Main Power Supply के अचानक बंद होने पर UPS Emergency Power Supply के रूप में कंप्यूटर को तुरंत Power Supply करता है। ये 20 से 30 मिनट तक Computer को
On रखता है, जिससे आप कंप्यूटर पर जो भी कार्य करते है, वो रुकता नहीं है, और आप अपने कार्य को सेव कर सकते है।
-> UPS अलग अलग Size में उपलब्ध है, User अपने जरुरत और इच्छा अनुसार
इसे Buy कर
सकते है।
-> UPS का Price काफी कम होता है।
UPS के नुकसान (Disadvantages of UPS in Hindi)
-> UPS का उपयोग ज्यादा
देर तक नहीं किया जा सकता है। ये सिर्फ कुछ समय के लिए कंप्यूटर
को Power Supply कर सकता है।
-> UPS का Charging Speed काफी Slow होता है, इसे एक बार Full Charge होने में काफी समय लगता है।
-> Online UPS का Price काफी ज्यादा
होता है।
-> UPS को लगातार Maintaince की जरुरत होती है, UPS में उपस्थित Battery कुछ दिनों तक चलने के बाद ख़राब हो जाती है जिसे बदलकर नया लगाना होता है।
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों इस Article में
मैंने UPS के
बारे में विस्तार
से बताया है, आशा करता हूँ आपको इस Article से काफी जानकारी
मिली होगी, यदि आपको ये Article पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों
के साथ Share करे, इस Article से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल है, तो उसे Comment करे
, हम आपके सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे।
UPS क्या है?
UPS का Full Form है, Uninterruptible Power Supply. UPS एक Electronic Device है, जो बिजली के चले जाने पर या Main Power Supply बंद होने पर कंप्यूटर को 20 से 30 minute तक Electricity प्रदान कर सकता, जिससे कंप्यूटर कुछ समय तक ON रहता है इससे Data Loss नहीं होता है।
Monitor के प्रकार | Types Of monitor in Hindi
Monitor क्या है | What is Monitor in Hindi
CPU के प्रकार | Types of CPU in hindi
CPU क्या है | what is cpu in hindi
Keyboard के प्रकार | Types of Keyboard in hindi
Keyboard क्या है | What is keyboard in hindi
माउस के प्रकार | Types of mouse in Hindi
Mouse क्या है। what is mouse in hindi
Super Computer क्या है | what is super computer in hindi
Micro Computer क्या है | what is microcomputer in hindi
Mini computer क्या है | what is mini computer in hindi
hybrid computer क्या है । what is hybrid computer in hindi
digital computer क्या है | digital computer in hindi
Analog Computer क्या है | what is analog computer in hindi
computer ke prakar | Types of computer in Hindi
Computer क्या है | what is computer in hindi
Memory Card क्या है | What is Memory Card in hindi
Cache Memory क्या है | what is Cache Memory in hindi
ROM क्या है | What is Rom in hindi
ROM के प्रकार | types of rom in hindi
RAM क्या है | what is RAM in hindi
RAM के प्रकार | Types of RAM in hindi
RAM और ROM में अंतर | Difference between RAM and ROM in hindi
hard disk क्या है | what is hard disk in hindi
0 टिप्पणियाँ