दोस्तों यदि आप cpu के बारे में जानना चाहते है तो इस Article में
बने रहे इस Article के
माध्यम से हम आपको बताएँगे
CPU क्या है, CPU कैसे काम करता है, CPU के प्रकार, CPU के फायदे, CPU के नुकसान,
CPU के
भाग इत्यादि।
CPU क्या है (What is CPU in hindi)
-> CPU का Full Form है Central Processing Unit।
-> CPU Computer का सबसे महत्वपूर्ण
भाग होता है, इसे Computer का Brain भी
कहा जाता है।
-> CPU को Computer का
Processor या
Microprocessor भी
कहा जाता है, computer
में सभी प्रकार
के कार्य को करने के लिए CPU की जरुरत होती, बिना CPU के Computer कोई
भी कार्य नहीं कर सकता है।
-> CPU User द्वारा भेजे गए Input, Data या Instruction को process करता है और Output के रूप में User को Result प्रदान करता है। इसके साथ Computer में होने वाले सभी प्रकार के कार्यो को Control करता है ।
-> CPU एक Hardware Device होता है जो Computer के Motherboard में उपस्थित होता है, और कंप्यूटर
में उपस्थित सभी महत्वपूर्ण Hardware Device से जुड़ा होता है
। Computer में उपस्थित
सभी Input और
output Devices CPU की सहायता
से आपस में Communicate करते है।
-> CPU का प्रयोग Computer में होने वाले सभी प्रकार
के Input, Output Operation को Handle करने, User दवारा भेजे गए सभी Input या Instruction को
Process करने, Data Store करने, Data transfer करने, Arithmetic और Logical Operation Perform करने इत्यादि के लिए किया जाता है।
CPU के भाग (CPU parts in Hindi)
CPU के मुख्य रूप से तीन भाग होते है, जिनके नाम इस प्रकार है।
ALU(Arithmetic Logic Unit)
Memory Unit
Control Unit
ALU(Arithmetic Logic Unit)
ALU जिसका Full Form होता है Arithmetic Logical Unit। ALU computer का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है। ALU का
प्रयोग Arithmetic और
Logical Operation Perforrm करने के लिए किया जाता है। Arithmetic Operation जैसे Addition, Subtraction, Multiplication, Division और Logical Operation जैसे Comparing, Selecting इत्यादि।
Memory Unit
Memory Unit को Internal Memory या Primary memory या Main Memory भी कहा जाता है। Memory Unit Data,
Program या
Instruction को
Temporary रूप
में Store रखता है, और Computer के अन्य Unit को आवस्यकता अनुसार जरुरत पड़ने पर Data Transfer करता है। Memory दो तरह का
होता है, पहला primary Memory और दूसरा Secondary, Primary Memory को CPU द्वारा Direct Excess किया जा सकता है जबकि secondary memory
को CPU द्वारा direct Excess नहीं किया जा सकता है।
Control Units
Control Units CPU का आवश्यक भाग होता है, Control Units किसी भी कार्य को करने के पुरे Computer System को instruction देता है। Control Units computer में होने वाले सभी प्रकार के कार्य को Control और Manage करता है। Control Units CPU से Transfer होने वाले Data और Information को एक सामान रूप से Control और Maintain करता है
CPU कैसे काम करता है।(How CPU works in Hindi)
सबसे पहले CPU Computer की Primary Memory से data या Instruction को Get करता है, उसके बाद उसे Read करता है। Data या Instruction को Get करने के बाद CPU इन Data या
Instruction को
Decode करता है। Decode करने के बाद CPU इन Data या
Instruction को
Execute करता है। Execute करने के बाद जो Final Data प्राप्त
होता है उसे CPU Computer के Secondary memory में Store कर देता है।
CPU की विशेषताएं (Feature Of CPU in Hindi)
CPU के कई Feature है
जो इस प्रकार
है।
Cache Memory
Cache memory एक छोटे अकार की Memory है
जो CPU में
उपस्थित होती है। Cache Memory data और instruction को तेजी से Excess करता है। Cache Memory Data और Information को
main Memory से Get करता है उसके बाद Processing के लिए CPU के
पास भेज देता है। Cache Memory Main Memory की तुलना में Fast कार्य करता है।
Speed
CPU की Speed को
Giga Hartz या Mega Hertz में मापा जाता है , जहा Hartz Frequency की इकाई है। जिस Processor की Frequency ज्यादा होती है वह Processor ज्यादा तेजी से कार्य करता है।
Cores
CPU के अंदर
Core बहोत ही महत्वपूर्ण भाग
होते है। CPU कई प्रकार के
Core में
Available होते है जैसे Single Core,
Dual Core,
Quad Core इत्यादि।
Dual Core CPU में Data Processing Speed Single CPU की तुलना में Better और
Fast होता है।
Multithreading
Multithreading होने से CPU का प्रत्येक Core एक से ज्यादा
Instruction को
Process कर
सकता है। इससे CPU की
Speed और
Performance काफी बेहतर हो जाती है।
Bandwidth
CPU Computer में Input, Output Devices और Memory से
एक Particular Speed से Data या
Information को
Access या
Transfer करता है, इस Speed को Bandwidth कहा
जाता है, Multi Core Processor CPU का Bandwidth single core Processor CPU की तुलना में ज्यादा होता है। ज्यादा
Bandwidth होने से CPU की
Speed और
Performance ज्यादा हो जाती है।
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों इस Article में
मैंने CPU के
बारे में विस्तार
से बताया है, आशा करता हूँ आपको इस Article से काफी कुछ सीखने को मिला होगा, यदि आपको ये Article पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों
के साथ Share करे , इस Article से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल है तो उसे Comment करे, हम आपके सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे।
इस तरह के Technical Article पाने के लिए हमारे Channel पर Visit करे।
FAQ:-
CPU क्या है?
CPU Computer का सबसे महत्वपूर्ण भाग है, इसे Computer का Brain भी कहा जाता है, CPU User द्वारा भेजे गए Data या Instruction को Process करता है, और Output के रूप में User को Result प्रदान करता है।
CPU के कितने भाग है?
CPU के मुख्य रूप से तीन भाग होते है, जिनके नाम है Arithmetic Logic Unit, Memory Unit और control Unit।
CPU में Cache Memory क्या है।
Cache Memory एक छोटे अकार की Memory है जो CPU के अंदर लगा होता है, Cache Memory Data को तेजी से Excess करता है।
Keyboard के प्रकार | Types of Keyboard in hindi
Keyboard क्या है | What is keyboard in hindi
माउस के प्रकार | Types of mouse in Hindi
Mouse क्या है। what is mouse in hindi
Super Computer क्या है | what is super computer in hindi
Micro Computer क्या है | what is microcomputer in hindi
Mini computer क्या है | what is mini computer in hindi
hybrid computer क्या है । what is hybrid computer in hindi
digital computer क्या है | digital computer in hindi
Analog Computer क्या है | what is analog computer in hindi
computer ke prakar | Types of computer in Hindi
Computer क्या है | what is computer in hindi
Memory Card क्या है | What is Memory Card in hindi
Cache Memory क्या है | what is Cache Memory in hindi
ROM क्या है | What is Rom in hindi
ROM के प्रकार | types of rom in hindi
RAM क्या है | what is RAM in hindi
RAM के प्रकार | Types of RAM in hindi
RAM और ROM में अंतर | Difference between RAM and ROM in hindi
hard disk क्या है | what is hard disk in hindi
0 टिप्पणियाँ