दोस्तों यदि आप Coaxial Cable के बारे में विस्तार से जानना चाहते है, तो इस Article में बने रहे, इस Article के माध्यम से हम आपको बताएँगे की Coaxial Cable cable क्या है, Coaxial Cable की संरचना, Coaxial Cable के प्रकार, Coaxial Cable के फायदे, Coaxial Cable के नुकसान, Coaxial Cable के उपयोग इत्यादि।
Coaxial Cable क्या है? (What is Coaxial Cable in Hindi)
-> Coaxial Cable Copper से बना हुवा एक प्रकार
का Electrical Cable होता है। जिसका उपयोग करके दो या दो से ज्यादा
Devices को
आपस में जोड़ा जाता है, जिससे ये device आपस में एक दूसरे के साथ Data Transfer करते है।
-> Coaxial Cable को
Coax भी
कहा जाता है। यह एक Data Transmission Line है जो Copper से बना होता है, और जिसके चारो और insulator का एक परत होता है।
-> Coaxial Cable का अविष्कार English Engineer और Mathematician Oliver Heaviside ने किया था।
-> Coaxial cable का इस्तेमाल
हमारे घरो में Cable TV और Internet Connection इत्यादि
के लिए किया जाता है।
Coaxial Cable की संरचना ( Structure of Coaxial Cable)
Coaxial Cable की
संरचना को 4 भागो में विभाजित किया जाता है जिसे निचे बताया गया है।
Conductor
Insulator
Braided Mesh
Plastic Layer
Conductor
यह Coaxial Cable का
सबसे भीतरी भाग होता जो ताम्बे का का बना होता है, इसके माध्यम
से ही Data Transfer किया जाता है।
Insulator
Insulator
एक Cover की
तरह ताम्बे के ऊपर लगा होता है, Insulator ताम्बे के ऊपर ढाँचे के रूप में कार्य करता है और ताम्बे की सुरछा करता।
Braided Mesh
यह Metal का बना हुवा होता है जो जाली के जैसा होता है, ये Insulator के चारो तरफ लगा होता है, Braided Mesh Transmit होने वाले Data को नस्ट होने से बचाता है।
Plastic Layer
ये Coaxial Cable का
सबसे बाहरी भाग होता है, जो Plastic का बना होता है। प्लास्टिक Layer coaxial
cable को सुरछा प्रदान
करता है, ताकि cable किसी भी वातावरण या मौसम में ख़राब न हो और लम्बे समय तक चल सके।
Coaxial Cable के प्रकार (Types of Coaxial Cable in Hindi)
Coaxial Cable मुख्य रूप से दो प्रकार के होते है।
-> Thiknet Core Coaxial Cable
-> Thinnet core Coaxial Cable
Thiknet Core Coaxial Cable
इस Cable में Copper से बने हुवे inner Conductor
की मोटाई ज्यादा
होती है। इस Cable की Frequency
काफी ज्यादा होती है। ये 500 miter तक Data या Signal को आसानी से transmit कर सकता है।
Thinnet core Coaxial Cable
Thinnet Core Coaxial
Cable में Inner Conductor की मोटाई काफी कम होती है। इसकी Frequency
speed Slow होती है। ये 200 miter तक Signal को आसानी को Transmit कर सकता है।
Coaxial Cable के फायदे (Advantages of Coaxial Cable in Hindi)
-> Coaxial Cable
तेजी से Data और Signal को Transmit करता है।
-> Coaxial Cable High Bandwidth को Support करता है।
-> Coaxial Cable एक से ज्यादा Channels को Support करता है।
-> Coaxial Cable को Install करना आसान होता है।
-> Coaxial Cable काफी Reliable होता है, ये काफी लम्बे समय तक चलता है जल्दी ख़राब नहीं होता है
Coaxial Cable के नुकसान (Disadvantages of Coaxial Cable in Hindi)
-> Coaxial Cable में कई layer लगे होते है जिस वजह से इसका वजन काफी
ज्यादा हो जाता है।
-> Coaxial Cable का Price अन्य Cable की तुलना में काफी ज्यादा होता है।
-> Coaxial Cable सुरछित नहीं होता। Hacker cable के माध्यम से User का data कभी भी चोरी कर सकता है।
-> Coaxial Cable काफी ठोस होता है जिस वजह से इसे मोड़ना आसान नहीं होता है।
Coaxial Cable के उपयोग (Application of Coaxial Cable
in Hindi)
-> Coaxial Cable का उपयोग Internet Service
Provider के द्वारा ग्राहकों
को Internet Service देने के लिए किया जाता है
-> इसका इस्तेमाल HD TV के Signal को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए किया जाता है।
-> CC TV Camera
में Coaxial Cable का उपयोग किया जाता है।
-> Medical Devices
जैसे CT Scan, MRI इत्यादि Devices में Coaxial Cable का प्रयोग
कि या जाता है।
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों इस article में मैंने Coaxial Cable क्या है के बारे में विस्तार
से बताया है, आशा करता हूँ, आपको इस Article से आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा, यदि ये Article आपको पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। इस Article से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल है तो उसे Comment करे।
FAQ:-
Coaxial Cable क्या है?
Coaxial Cable Copper
का बना हुवा एक Electronic Cable है। इसका उपयोग दो या दो से ज्यादा Devices
को आपस में जोड़ने के लिए किया जाता है। जिससे वे Devices
एक दूसरे के साथ Data Transfer
कर सके।
Coaxial Cable कितने प्रकार के होते है।
Coaxial cable मुख्य रूप से दो प्रकार के होते है जिनके नाम है Thiknet Core Coaxial Cable, Thinnet core Coaxial Cable।
Broadband क्या है | what is broadband in hindi
DNS क्या है | what is dns in hindi
Proxy Server क्या है | What is Proxy Server in hindi
web server क्या है | web server in hindi
Server क्या है | what is server in hindi
web browser क्या है | what is web browser in hindi
Url क्या है | what is url in hindi
Internet के प्रकार | types of internet in hindi
Internet के उपयोग | application of internet in hindi
Internet के नुकसान | disadvantages of internet in hindi
Internet के फायदे | advantages of internet in hindi
Internet का इतिहास (History of Internet in hindi)
0 टिप्पणियाँ