दोस्तों यदि आप Micro Computer के बारे में जानना चाहते है, तो इस Article में बने रहिये यहाँ मैं आपको बताऊंगा Micro Computer क्या है, Micro Computer के प्रकार, Microcomputer के फायदे, Micro Computer के नुकसान, Micro Computer के उपयोग।
Micro Computer क्या है (What is Micro Computer in hindi?)
-> Micro Computer एक Electronic Device
या छोटे आकार का Computer है, जिसमे CPU
के रूप में MicroProcessor का उपयोग किया जाता है। Micro Computer को Personal Computer
भी कहा जाता है,
इसका उपयोग एक बार में सिर्फ एक व्यक्ति द्वारा
किया जा सकता है।
-> Micro Computer का आविष्कार
1970 के दसक में हुवा था। विश्व के पहले Micro Computer
का नाम Micral था जिसे बनाने के लिए Intel
8008 Micro Processor
का प्रयोग
किया गया था।
-> Micro Computer का आकार Mini और Mainframe Computer
से छोटा होता है,
Micro Computer के उदाहरण है,
Desktop Computer, Laptop,
Tablet PC, Smartphonr
इत्यादि।
Micro Computer के घटक (Components Of Micro computer in hindi)
Microprocessor
Microprocessor एक CPU
होता है,
जिसे Microcomputer का Brain
भी कहा जाता है।
Microprocessor user द्वारा
Input किये गए Command को Execute करता है, और उस पर सभी प्रकार के Calculation करता है उसके बाद User
को Output
प्रदान करता है।
Memory
Memory एक Storage Device होता है, जिसमे Microprocessor या CPU
द्वारा उपयोग किये गए data को store
किया जाता है। Memory
दो प्रकार
के होते है, Volatile
Memory और Non Volatile
Memory, Volatile
Memory में data को Temporary तरीके से Store किया जाता है, और Non
volatile Memory में डाटा को Permanent तरीके से Store किया जाता है।
Input/Output Devices
Input/ Output
Devices का प्रयोग Micro
Computer द्वारा Input लेने और Output प्रदान करने के लिए किया जाता है,
Input Devices का प्रयोग
User द्वारा Microcomputer को Command देने के
लिए किया जाता है,
जैसे Mouse,
Keyboard, Microphone इत्यादि। Output
Devices का प्रयोग Micro
Computer द्वारा User को Output
प्रदान करने के लिए किया जाता है, जैसे Monitor, Printer,
Speaker इत्यादि।
Software या Program
Software में बहोत से Instruction सम्मिलित होते है, जो Computer को यह बताते है की उसे किस
तरह कार्य करना है और कैसे करना। Software या Program के माध्यम
से कंप्यटूर सभी प्रकार के कार्य करता है। Software दो तरह के होते है, System
Software, Application Software,
System Software के माध्यम
से System को Operate किया जाता है और Application Software
के माध्यम
से अलग अलग तरह के कार्यो
को किया जाता है जसै Adobe Photoshop,
Microsoft Word इत्यादि।
Microcomputer के प्रकार (Types of Microcomputer in hindi)
Microcomputer कई प्रकार
के होते है जो इस प्रकार
है
->Desktop
->Laptop
->Tablet
->Smartphone
->Personal Digital
Assistant
->Work Station
->Server
Desktop
Desktop एक तरह का Personal Computer
होता है,
जिसका आकार बड़ा होता है और इसे रखने के लिए किसी Table या desk
की जरुरत होती है। Keyboard, mouse,
monitor, cpu, desktop
computer के अलग अलग भाग होते है। desktop computer
का उपयोग user द्वारा सामान्य
कार्यो को करने के लिए किया जाता है।
Laptop
Laptop एक छोटा और Portable Personal
Computer होता है। Laptop
में भी desktop की तरह
keyboard, mouse, screen
, सभी प्रकार के Input और Output
Devices लगे होते है।
Desktop Computer
की तरह सभी प्रकार
के कार्य Laptop
कर सकता है। Laptop
का Price
Desktop की तुलना में ज्यादा होता है, क्योकि Laptop
में लगे सभी प्रकार
के Devices या Components का आकार छोटा होता है।
Tablet
Tablet Laptop
की तरह एक Portable Computer
होता है,
जिसका आकार Laptop से छोटा और Smartphone
से बड़ा होता है। इसे Tablet
PC या Tablet Computer
भी कहा जाता है। Tablet में कोई
Mouse, keyboard नहीं लगा होता है। इसमें सिर्फ LCD Touchscreen
लगा होता है जो Input
और Output
दोनों प्रकार
का कार्य करता है। जरुरत पड़ने पर User बाहरी Keyboard और
Mouse का उपयोग कर सकते है। Tablet
pc Window,
ios , Android operating system
पर कार्य करता है
इसे आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है। Tablet pc का उपयोग घर,
Office और Business इत्यादि में किया जाता है।
Smartphone
Smartphone एक छोटे आकार का Touchscreen Phone होता है, या एक Portable mini Computer जिसे User
आसानी से कही भी ले जा सकता है और चलते फिरते
इसका इस्तेमाल
कर सकता है। Smartphone में Computer के समान कई तरह के कार्य किये जा
सकते है जैसे web browsing ,
data Uploading , Downloading
इत्यादि।
PDA(Personal Digital Assistance)
Pda
का full
form होता है personal digital
assistant, PDA एक Electronic Handheld
Device
होता है। PDA
एक Touch
Screen Device होता है।
इसका उपयोग Web Browsing
करने, Video देखने,
Information Store करने, Email भेजने इत्यादि के लिए किया जाता है।
Workstation
Workstation एक विशेष प्रकार का Computer है, जिसका Data
Processing Speed और कार्य करने का
गति काफी Fast होता है। इसका उपयोग जटिल कार्यो को करने के लिए किया जाता है, जैसे video
editing, graphic designing,
animation, web Development
इत्यादि।
Server
Web
Server एक Machine या Software होता है,
जो किसी Documents, Files या किसी अन्य प्रकार के Data को Internet पर उपलब्ध
करवाता है, web Server कई प्रकार
के होते है जिसे अलग अलग
उद्देश्यों और कार्यो के लि ए बनाया गया होता है, उदाहरण के रूप में जैसे
Web server किसी Websites
या Web
pages को Internet पर Store
करता है,
और User
किसी भी समय उस Websites या Web
Pages को Access कर सकता है।
Microcomputer के फायदे ( Advantages of microcomputer in Hindi)
-> अन्य Computer की तुलना में Microcomputer का Price
काफी कम होता है।
-> Microcomputer
का इस्तेमाल
करते समय यह कम Heat
उत्पन्न करते है।
-> Microcomputer
का उपयोग करने के लिए किसी विशेष प्रशिक्षण
की जरूरत नहीं होती है,
कोई भी
User इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकता है।
-> Microcomputer
कम Electric Power का उपयोग करता है।
-> Microcomputer
आकार में काफी छोटा और portable होता है,
जिस वजह से इसे आसानी से एक जगह
से दूसरे जगह ले जाया जा सकता है और इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
-> Microcomputer
का Maintaince खर्च कम होता है और इसे maintain करना आसान होता है।
-> Microcomputer
ज्यादा Flexible और Reliable होते है।
-> Microcomputer
में Internet का उपयोग करना, Web browsing करना और अन्य कार्यो
को करना आसान होता है।
Microcomputer के नुकसान ( Disadvantages of microcomputer in Hindi)
-> Microcomputer
का data
processing speed और Performance अन्य Computer की तुलना में Slow होता है।
-> Microcomputer
का data
storage Capacity अन्य Computer की तुलना में कम होता है।
->Microcomputer का इस्तेमाल
एक समय में सिर्फ एक ही User
कर सकते है।
-> Microcomputer
का Security System
ज्यादा Strong
नहीं होता है, कोई भी Hackers Microcomputer
को आसानी से Hack
कर सकता है।
-> Microcomputer
का ज्यादा
इस्तेमाल करने से शारीरिक समस्या
हो सकता है जैसे कंधो में दर्द, पीठ दर्द,
बदन दर्द,
आखं में दर्द
इत्यादि।
Microcomputer के उपयोग ( uses of microcomputer in Hindi)
-> Microcomputer
का उपयोग Internet के इस्तेमाल
करने, web browsing
करने इत्यादि
के लिए किया
जाता है।
-> Microcomputer
का उपयोग
वीडियो देखने, गाना सनुने,
गेम खेलने,
मनोरंजन इत्यादि
के लिए किया जाता है।
-> Microcomputer
का उपयोग Personal computer
के रूप में किया जाता है
-> Microcomputer
का उपयोग Offices और Business में किया जाता है।
-> Microcomputer
का उपयोग Proffesional Graphic
Designing और Presentation बनाने में किया जाता है।
-> Microcomputer
का उपयोग Database को Manage
करने के
लिए किया
जाता है।
-> Microcomputer का उपयोग Refrigerator, Microwave, Oven, Smart TV इत्यादि में किया जाता है।
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों इस Article में मनैं Microcomputer के बारे
में विस्तार से बताया है,
आशा करता हूँ आपको
इस Article से काफी
जानकारी मिला होगा,
यदि आपको ये Article पसदं आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करे। इस
आर्टिकल से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल है तो उसे Comment करे। हम आपके
सवाल का जवाब
देने की कोशिश जरूर करेंगे।
इस तरह के Technical Article
पाने के लिए हमारे Blog
पर visit
करते रहे।
Faq:-
Microcomputer क्या है।
Microcomputer एक छोटे अकार का Computer है, जिसमे CPU
की जगह MicroProcessor का प्रयोग किया जाता है,
इसे Personal Computer
भी कहा जाता है।
Microcomputer के उदाहरण क्या है।
Microcomputer के कुछ उदाहरण है,
Desktop Computer, Laptop,
Tablet pc, Smartphone
इत्यादि।
Microcomputer का आविष्कार कब हुवा था।
Microcomputer का आविष्कार
1970 के दसक में हुवा था। पहले Microcomputer का नाम Micral था।
0 टिप्पणियाँ