दोस्तों यदि आप Keyboard के बारे में जानना चाहते है तो इस Article में बने रहे इस Article के माध्यम से हम आपको बताएँगे Keyboard क्या है , Keyboard कैसे काम करता है, Keyboard की विशेषताएं, Keyboard के घटक, Keyboard के फायदे, Keyboard के नुक़सान, Keyboard के उपयोग।
Keyboard क्या है (What is keyboard in Hindi?)
-> Keyboard एक Input Device है, जिसका उपयोग Computer में
Character, text इत्यादि को Input करने के लिए किया जाता
है।
-> Keyboard एक Input Device है, जिसका उपयोग Computer को
Instruction भेजने या Computer के
साथ Interact करने के लिए किया जाता है।
-> Keyboard में कई Button का होते है, जो Alphabets, Numbers, Symbols या विभिन्न प्रकार के Functions को प्रदर्शित करते है।
-> Keyboard को Computer से
Connect करने के लिए Computer में Port बना
होता है, बर्तमान समय में ज्यादातर
USB Keyboard का प्रयोग किया जाता है।
Keyboard Key के प्रकार (Types of Keyboard Key in Hindi)
Alphanumeric Key
Numeric Key
Functional Key
Cursor Key
Modifier Key
Special Purpose Key
Alphanumeric Key
Alphanumeric Key बहोत ही महत्वपूर्ण
Key होता है Alphanumeric Key Keyboard के मध्य में होता है, alphanumeric
Key में
Alphabets, Numbers और Symbols सम्मिलित होते है, Keyboard में User द्वारा ज्यादातर
Alphanumeric Key का प्रयोग किया जाता है।
Numeric Key
Numeric Key Keyboard के दाये तरफ होता है। किसी Number को Type करने के लिए Numeric Key का प्रयोग किया जाता है। Numerical में
जीरो से 9 तक के नंबर और Mathematical Operator जैसे Decimal , Addition,
Subtraction, Multiplication, Division इसके साथ साथ Enter और
Delete बटन
होता है। इन सभी Keys का प्रयोग Mathematical Calculation करने के लिए किया जाता है।
Functional Key
Functional Key Keyboard में सबसे ऊपर की तरफ होता है। F1 से
लेकर F12 तक
12 Functional Key होता है।
Functional Key का प्रयोग किसी विशेष प्रकार
के कार्य को करने के लिए किया जाता है, जैसे की
किसी Page को
Edit करना, किसी File का नाम बदलना इत्यादि।
Cursor Key
Keyboard में 4 Cursor Key Button होता है, Left,
Right, Up, Down ।
Cursor Key का प्रयोग Computer Screen पर Cursor को
किसी भी दिशा में ले जाने के लिए किया जाता है। Cursor Key को Arrow Key भी कहा जाता है। Cursor Key के अतिरिक्त 4 और Key होता है Home , End, Page Up, Page Down,
जो Cursor के
ठीक ऊपर होता है, इन Key के माध्यम से Computer Screen पर Cursor को
कण्ट्रोल किया जा सकता है।
Modifier Key
Keyboard में 3 Modifier Key होता है जिनके नाम है Ctrl, Shift और Alt। सिर्फ अकेले Modifier Key का प्रयोग बहोत कम किया जाता है। Modifier Key का प्रयोग अन्य Key के
साथ किसी विशेष कार्यो को करने के लिए किया जाता है। Modifier Key का प्रयोग ShortCut के रूप में किया जाता है, इसे Combinational Key भी कहा जाता है।
Special Purpose Key
Keyboard में Special Purpose Key का प्रयोग किसी विशेष कार्यो
को करने के लिए किया जाता है, Special Purpose Key में कई Key सम्मिलित
होती है जैसे की Window Key, Ctrl Key, Alt Key, Shift Key, Home Key, Start Key, End Key, Scroll Key, Print Key, Delete Key, Backspace Key इत्यादि।
Keyboard कैसे काम करता है (How does the keyboard work in Hindi?)
Keyboard एक Input या
Hardware Device होता है। Keyboard में खुद का Processor और
Circuit लगा
होता है।
Keyboard कई Mechanical और
Electrical Switches से मिलकर बना होता है। Keyboard में सभी Key मिलकर एक Circuit बनाते है। जब भी User Keyboard के किसी भी Key को
Press करता है, तब Keyboard के Circuit में
Electricity flow होता है, जिससे Computer के Processor को
Signal जाता है की Keyboard से किस Key को Press किया गया है, उसके बाद Computer Text,
Numbers, Symbols इत्यादि
को Computer Screen पर दिखा दिया जाता है।
Keyboard के फायदे (Advantages of keyboard in Hindi)
-> Keyboard एक Input Device है, जिसके माध्यम
से हम आसानी से Typing,
Data Entry कर सकते है या फिर कोई Documents तैयार कर सकते है।
-> Keyboard में Shortcut का
प्रयोग करके User अपने Typing Speed को बढ़ा सकते है और इसके साथ साथ आसानी से Typing कर सकते है।
-> Keyboard का Size छोटा होता है और ये काफी Portable होते है, इसे आसानी से एक जगह से दूसरे जगह ले जाया जा सकता है।
-> Keyboard का Price काफी कम होता है और ये मार्किट
में आसानी से उपलब्ध होते है।
-> Keyboard को Manage और
Handle करना आसान होता है।
-> Keyboard को USB, Bluetooth, Wireless इत्यादि
के माध्यम से Computer System से आसानी से Connect किया जा सकता है।
Keyboard के नुक़सान (Disadvantages of keyboard in Hindi)
-> Keyboard के माध्यम से User Diagram, Chart, इत्यादि नहीं बना सकते है।
-> Keyboard को यदि सावधानी
से प्रयोग नहीं किया जाता है तो ये आसानी से Damage हो जाते है
-> Mouse की तुलना में keyword Slow कार्य करते है
-> Laptop के Keyboard को
Replace करना आसान नहीं होता है, इसके लिए Professionals की
जरुरत होती है
-> Keyboard सभी Devices के
साथ Compatible नहीं होता
-> Keyboard को कुछ Devices के साथ connect नहीं किया जा सकता है।
Keyboard के उपयोग (Application of keyboard in Hindi)
-> Keyboard के उपयोग Text टाइप करने, Documents,
Emails इत्यादि Type करने के लिए किया जाता है ।
-> Keyboard में ऐसे बहोत से Shortcut होते है, जिसकी सहायता
से User किसी Files, Folder,
Application इत्यादि को तेजी से Access, Open कर सकते है।
-> Keyboard में Navigation Button दिया होता है जिससे User बिना mouse का प्रयोग किये किसी Web Page या Documents में एक Page से दूसरे Page में Navigate कर सकते है।
-> Keyboard का उपयोग Gaming के लिए किया जाता है, Keyboard में कई ऐसे Key होते है जिससे User को Gaming में
बेहतर अनुभव प्राप्त
होता है।
निष्कर्ष (conclusion)
दोस्तों इस Article में
मैंने Keyboard क्या है के बारे में विस्तार
से बताया है आशा करता हूँ आपको इस Article से
काफी कुछ सीखने को मिला होगा, यदि आपको ये Article पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों
के साथ Share करे, इस Article से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल है तो उसे Comment करे हम आपके सवाल का जवाब देने की जरूर कोशिश करेंगे।
इस तरह के Technical Article पाने के लिए हमारे Blog पर Visits करते रहे।
FAQ:-
Keyboard क्या है
Keyboard एक Hardware या
Input Devices है,
जिसका उपयोग computer में Alphabets,
Numbers, Symbols,
Text इत्यादि को Input करने के लिए किया जाता है।
Keyboard के उपयोग क्या क्या है
Keyboard एक input Device है जिसका प्रयोग
Text, Email,
Documents इत्यादि Type करने के लिए किया जाता है।
Keyboard के फायदे क्या है।
Keyboard का सबसे बड़ा फायदा यह है की keyboard में बहोत से ऐसे shortcut Key होते है, जिससे user अपने Typing Speed को बढ़ा सकते है और आसानी से Type कर
सकते है।
माउस के प्रकार | Types of mouse in Hindi
Mouse क्या है। what is mouse in hindi
Super Computer क्या है | what is super computer in hindi
Micro Computer क्या है | what is microcomputer in hindi
Mini computer क्या है | what is mini computer in hindi
hybrid computer क्या है । what is hybrid computer in hindi
digital computer क्या है | digital computer in hindi
Analog Computer क्या है | what is analog computer in hindi
computer ke prakar | Types of computer in Hindi
Computer क्या है | what is computer in hindi
Memory Card क्या है | What is Memory Card in hindi
Cache Memory क्या है | what is Cache Memory in hindi
ROM क्या है | What is Rom in hindi
ROM के प्रकार | types of rom in hindi
RAM क्या है | what is RAM in hindi
RAM के प्रकार | Types of RAM in hindi
RAM और ROM में अंतर | Difference between RAM and ROM in hindi
hard disk क्या है | what is hard disk in hindi
SSD क्या है | what is ssd in hindi
0 टिप्पणियाँ