दोस्तों यदि आप Keyboard के प्रकार के बारे में जानना चाहते है तो इस Article में बने रहे, इस Article के माध्यम से हम आपको Keyboard के प्रकार के बारे में पूरी जानकारी देंगे। Keyboard कई प्रकार के होते है, जिनके नाम इस प्रकार है।
Normal या Wired Keyboard
Wireless Keyboard
Gaming Keyboard
Mechanical Keyboard
Numeric Keyboard
Multimedia Keyboard
QWERTY Keyboard
Virtual Keyboard
Projection Keyboard
Ergonomic Keyboard
Flexible Keyboard
Chiclet Keyboard
Normal या Wired Keyboard
Wired keyboard एक ऐसा Input Device या Keyboard है, जिसे कंप्यूटर
से Connect करने के लिए Wire का
इस्तेमाल किया जाता है। Wired Keyboard को Computer से Connect करने के लिए USB Cable का प्रयोग किया जाता है। Wired Keyboard एक Normal Keyboard होता है बर्तमान
समय में समय में Normal Keyboard का सबसे ज्यादा
प्रयोग किया जाता है अन्य Keyboard की तुलना में Wired Keyboard का Price काफी कम होता है। Wired Keyboard,
Wireless Keyboard की तुलना में Fast कार्य करता है, क्योकि ये सीधे कंप्यूटर
से Wire के माध्यम से जुड़ा होता है।
Wireless Keyboard
Wireless Keyboard एक विशेष प्रकार
का Keyboard है, जिसे Computer से connect करने के लिए किसी Wire का
प्रयोग नहीं किया जाता है। Wireless Keyboard को कंप्यूटर से Connect करने के लिए Bluetooth या Wifi का
प्रयोग किया जाता है। Wireless Keyboard में Transmittor और
Receiver का
प्रयोग किया जाता है, Transmittor Signal को Transfer करता है और Receiver Signal को Receive करता है, अन्य keyboard की तुलना में Wireless Keyboard का प्राइस ज्यादा
होता है।
Gaming Keyboard
Gaming keyboard एक विशेष प्रकार का Keyboard है
जिसे विशेष रूप से Gaming के लिए बनाया गया होता है। इस Keyboard में
Different Color की Lighting, Special Keys और Unique Feature दिए होते है जिससे User को Gaming में
Better Experience मिलता है। सामान्य
keyboard की तुलना में इसका Price काफी ज्यादा
होता है
Mechanical Keyboard
Mechanical Keyboard एक प्रकार का Keyboard है, जिसमे प्रत्येक
Keys के
निचे Spring का
switch लगा
होता है, इसे Mechanical Switches कहा जाता है। Mechanical Keyboard में जब हम किसी Key को Press करते है, तो वह Key अपने आप ऊपर की तरफ आ जाता है या उंगलिओ को पीछे की तरफ Push करता है, ऐसा Key में लगे Spring के कारण होता है।
Numeric Keyboard
Numeric Keyboard एक प्रकार का Keyboard है, जिसमे 0 से 9 तक की संख्या के Keys सम्मिलित होते, इसके साथ साथ इसमें Functional Keys जैसे की Enter और Delete Button सम्मिलित
होते है। Numeric Keyboard का प्रयोग Computer,
Laptop और
दूसरे Devices में
किया जाता है। Numeric Keyboard का प्रयोग किसी Numbers को
Computer में
तेजी से और आसानी से Enter करने के लिए किया जाता है। Numeric Keyboard का आकार काफी छोटा
होता होता है, जिससे इसे आसानी से कही भी ले जाया जा सकता है।
Multimedia Keyboard
Multimedia Keyboard एक प्रकार का Computer Keyboard है जिसमे कुछ विशेष प्रकार
का Multimedia Key होता है। जिसके माध्यम से User जिसके माध्यम
से User Audio Play को Control कर
सकता है, Web browsing कर सकता है, Email भेज सकता है, इसके साथ साथ और भी कई कार्य कर सकता है।
QWERTY Keyboard
QWERTY Keyboard एक विशेष प्रकार
का Keyboard है। इस Keyboard के सबसे Top Row में उपस्थित पहले 6 Key के नाम पर इस Keyboard का नाम रखा गया है। पूरी दुनिया
में सबसे ज्यादा
QWERTY Keyboard का इस्तेमाल किया जाता है। पहले के समय में Typewriter पर
Types करते समय Keys जाम हो जाते थे, इस समस्या
को दूर करने के लिए QWERTY Keyboard का अविष्कार किया गया था।
Virtual Keyboard
Virtual Keyboard एक विशेष prakar का Keyboard या Software होता है, जिसका प्रयोग
Computer, Smartphone, Smartwatch इत्यादि
में किया जाता है। यह Keyboard User के Computer या
Mobile Screen पर दिखाई देता है, जब भी User को
कोई Text या
Number को
Enter करना होता है तब User इन
Keys पर
Click करते है। Virtual Keyboard आपके computer या Mobile Screen पर तभी दिखाई देता है जब आप इसका इस्तेमाल
करते है, उसके बाद यह अपने आप hide हो जाता है, या फिर Hide किया जा सकता है। Virtual Keyboard एक ऐसा Keyboard होता है जो Physical रूप
में उपलब्ध नहीं होता है।
Projection Keyboard
Projection Keyboard एक Input Devices या Keyboard है, जिनमे Virtual Keyboard के Images को
किसी Flat Surface पर Project किया जाता है। User Keyboard में उपस्थित Keys को Touch करके इस Keyboard के
इस्तेमाल कर सकते है। Projection Keyboard का इस्तेमाल Computer,
Tablet, Smartphone इत्यादि
में किया जाता है।
Ergonomic Keyboard
Ergonomic Keyboard एक प्रकार का Computer Keyboard है, Ergonomic Keyboard में Typing करना अन्य Keyboard पर
Typing करने की तुलना में ज्यादा आसान और आरामदायक
होता है। यूजर द्वारा ज्यादा
Typing करने पर उंगलिओ और हांथो में होने वाले दर्द को कम करने के लिए इस Keyboard का निर्माण किया गया था।
Ergonomic keyboard के माध्यम
से User तेजी
से Typing कर
सकते। Normal Keyboard की तुलना में Ergonomic Keyboard का Price काफी ज्यादा
होता है।
Flexible Keyboard
Flexible Keyboard एक प्रकार का Foldable Keyboard है, जिसे आप आसानी से Fold कर
सकते है और अपने जेब में रख सकते है, इसे एक जगह से दूसरे जगह आसानी से ले जा सकते है। Flexible Keyboard को आप कम से कम जगह में Adjust सकते है। USB cable के माध्यम
से flexible keyboard
को Computer से Connect किया जाता है, Flexible Keyboard काफी Flexible होता है, और ये काफी कम Noise उत्पन्न करता है। अन्य Keyboard की
तुलना में इसका Price ज्यादा होता है
Chiclet Keyboard
Chiclet Keyboard एक प्रकार का Input Device या Keyboard है
जिसमे सभी Keys का
अकार Square में
होता है। Chiclet Keyboard काफी Portable होता है और ये कम Noise उत्पन्न
करता है। Chiclet Keyboard पर Typing करना आसान होता है, Chiclet Keyboard Market में कम दाम में उपलब्ध
होते है।
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों इस Article में
मैंने Keyboard के
प्रकार के बारे में विस्तार
से बताया है, आशा करता हूँ आपको इस Article से काफी कुछ सीखने को मिला होगा, यदि आपको ये Article पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों
के साथ Share करे। इस Article से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल है तो उसे Comment करे हम आपके सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे।
इस तरह के Technical Article पाने के लिए हमारे Blog पर Visit करते रहे।
FAQ:-
Keyboard कितने प्रकार के होते है?
Keyboard कई प्रकार के होते है, जिनमे कुछ के नाम है, Normal Keyboard,
Wireless Keyboard,
Mechanical Keyboard,
Gaming Keyboard,
Virtual Keyboard इत्यादि।
Wireless Keyboard क्या है?
Wireless Keyboard एक विशेष प्रकार
का Keyboard है, जिसे Computer से Connect करने के लिए किसी Wire का
नहीं बल्कि Bluetooth या Wifi का
प्रयोग किया जाता है। इस Keyboard में
Transmittor और Receiver का प्रयोग किया जाता है जो सिग्नल
को Transfer और Receive करता है।
Gaming Keyboard क्या है?
माउस के प्रकार | Types of mouse in Hindi
Mouse क्या है। what is mouse in hindi
Super Computer क्या है | what is super computer in hindi
Micro Computer क्या है | what is microcomputer in hindi
Mini computer क्या है | what is mini computer in hindi
hybrid computer क्या है । what is hybrid computer in hindi
digital computer क्या है | digital computer in hindi
Analog Computer क्या है | what is analog computer in hindi
computer ke prakar | Types of computer in Hindi
Computer क्या है | what is computer in hindi
Memory Card क्या है | What is Memory Card in hindi
Cache Memory क्या है | what is Cache Memory in hindi
ROM क्या है | What is Rom in hindi
ROM के प्रकार | types of rom in hindi
RAM क्या है | what is RAM in hindi
RAM के प्रकार | Types of RAM in hindi
RAM और ROM में अंतर | Difference between RAM and ROM in hindi
hard disk क्या है | what is hard disk in hindi
0 टिप्पणियाँ