दोस्तों यदि आप Mini Computer के बारे में जानना चाहते है तो इस Article में बने रहे यहाँ आप जानेंगे Mini Computer क्या है, Mini Computer कैसे काम करता है, Mini Computer के प्रकार Mini Computer के फायदे, Mini Computer के नुकसान, Mini Computer के उपयोग।
Mini Computer क्या है। (What is Mini Computer in Hindi?)
-> Mini computer
एक मध्यम आकार का computer है ये Micro computer
से बड़ा और Mainframe Computer
से छोटा होता है। Mini computer एक Multiprocessing Computer है जिसमे दो या दो से ज्यादा
Processor का इस्तेमाल किया जाता है। Mini Computer
में सामान्य Computer की सभी विशेषताएं
पाया जाता है।
-> Mini Computer
एक Multi User Computer है एक समय में एक से ज्यादा
User इस Computer का
प्रयोग कर सकते है।
-> Mini Computer
एक Multi tasking
Computer है जिसमे एक बार में कई सारे कार्य किये जा सकते है।
-> Mini Computer
का Data Processing
Speed और कार्य करने की छमता Micro computer
से ज्यादा होता है और इसका Storage Capacity
Microcomputer से ज्यादा होता है।
-> Mini computer का उपयोग छोटी बड़ी Companies में Business management, Scientific और Engineering Computation, file handling, database management इत्यादि के लिए किया जाता है।
-> Mini computer
के उदहारण
है, CII Mitra15, IBM Midrange Computer,
Honeywell-Bull DPS 6/DPS 6000 Series
इत्यादि।
Mini Computer के प्रकार (Types of Mini Computer in Hindi)
Mini Computer कई प्रकार के होते है जिनके नाम इस प्रकार है।
Smartphone
Tablets PC
Ipad
Desktop Mini pc
Drawing Table
Smartphone
Smartphone एक प्रकार का Mini
Computer है। जिसे 2007 में Apple Company
ने विकसित किया था। दैनिक जीवन में Smartphone का सबसे ज्यादा
प्रयोग किया जाता है।
Smartphone का प्रयोग फ़ोन कॉल करने, web browsing करने Internet का इस्तेमाल करने, Video देखने
इसके साथ साथ और भी कई Computer सम्बंधित कार्यो को करने के लिए किया जाता है।
Smartphone आकार में काफी छोटा होता है। Smartphone एक ऐसा Mini Computer
जिसे User
आसानी से कही भी ले जा सकता है और इसका प्रयोग कर सकता है। बर्तमान समय में कई ऐसी
company है जो Smartphone को बनाती है जसै Samsung,
Oppo इत्यादि।
Tablet Pc
Tablet Pc एक प्रकार
का Mini Computer है इसका आकार Smartphone से बड़ा होता है। Tablet Pc में
Touch Screen Interface
लगा होता है। इसका प्रयोग Web Browsing
करने,
वीडियो देखने Dicument तैयार करने और भी कई कार्य करने के लिए किया जाता है।
IPad
IPad Apple द्वारा बनाया गया एक Tablet Pc के जैसा मिनी Computer है। IPad एक touch Screen Mini Computer है जिसका प्रयोग web browsing
करने, संगीत सुनने, वीडियो देखने और भी कई कार्य करने इत्यादि के लिए किया जाता है।
Desktop Mini Pc
यह एक प्रकार
का minì computer है जिसमे Personal computer
की सभी विशेषताएं सम्मिलित होती है। ये आकर में काफी छोटे होते और इसे आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है। इसका उपयोग internet का उपयोग करने, video देखने,
document तैयार करने इसके साथ साथ और भी कई computing कार्यो के लिए किया
जाता है।
Drawing tables
यह एक प्रकार
का mini computer है
जिसका उपयोग graphic designer
के द्वारा
graphic designing
, drawing, sketching
इत्यादि के लिए किया जाता है। Is computer में photoshop, Illustrator इत्यादि Software का इस्तेमाल करके Graphic बनाया जाता
है।
Mini Computer के फायदे ( Advantages of Mini Computer in Hindi)
->
Mini Computer काफी Portable होते है, इसका वजन काफी कम होता है इसे User आसानी से अपने
साथ कही भी ले जा सकते है और इसका इस्तेमाल कर सकते है।
->
Mini Computer काफी कम स्थान घेरते है, जिस वजह से Mini
Computer को घर,
Office या किसी
और जगह पर use करना आसान होता है।
->
Mini Computer का Price Mainframe Computer
और सामान्य
Computer की तुलना में कम होता
है।
->
Mini Computer को चलाने के लिए कम Electric Power की जरुरत होती है।
->
Mini Computer का इस्तेमाल User अपनी इच्छा अनुसार शिक्षा, व्यवसाय, मनोरंजन इत्यादि के लिए
कर सकते है।
Mini Computer तेज गति से कार्य करता है, इसका इस्तेमाल करना काफी आसान होता है और इसे Maintain करना आसान होता है।
Mini Computer के नुकसान ( Disadvantages of Mini Computer in Hindi)
-> सामान्य Computer की तलुना में Mini Computer
में Hardware Upgrade
करना आसान नहीं होता है।
->
Mini Computer का Display Screen और Keyboard छोटा होता है जिससे User को Display देखने या कुछ कार्यो
को करने में समस्याओ का सामना करना पड़ता है।
->
Mini Computer में Data
Storage Capacity कम होता है। कुछ Mini Computer
में CD, DVD Drive
, Usb
port नहीं होते है।
->
Mini Computer, Microcomputer
से बड़ा होता और इसका Price Micro computer की तुलना में ज्यादा होता है
Mini Computer के उपयोग ( Uses of Mini Computer in Hindi)
->
Mini Computer का उपयोग Bank में Customer का data store करने और data
को manage करने के लिए किया
जाता
है।
-> छोटी, बड़ी companies या business में Mini Computer का प्रयोग किया जाता है।
->
Mini Computer का उपयोग Hospital या Medical Sector में किया जाता है।
->
Mini Computer का उपयोग गाना सुनने,
गेम खेलने, वीडियो देखने,
मनोरंजन इत्यादि
के लिए किया
जाता है।
->
Scientific Calculation के लिए Mini Computer
का प्रयोग
किया जाता है
->
Mini Computer का उपयोग Database Management,
File Handling इत्यादि के लिए किया जाता
है।
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों इस Article में मनैं Mini Computer
के बारे में विस्तार
से बताया है। आशा करता हूँ आपको इस
Article से काफी जानकारी
मिली होगी। यदि आपको ये आर्टिकल पसदं आया है तो इसे अपने दोस्तों
के साथ Share करे,
इस Article से सम्बधित आपके मन में कोई सवाल है तो उसे comment करे हम आपके सवाल का जवाब देने की जरूर कोशिश करेंगे।
Faq:-
Mini Computer क्या है?
Mini Computer
एक माध्यम
आकार का Computer है जो अकार में Microcomputer से बड़ा और Mainframe
Computer से छोटा होता है। यह एक Maltitasking Computer
है जिसमे एक बार में कई कार्य किये जा सकते है।
Mini Computer का उपयोग क्या है?
Mini Computer का उपयोग Scientific और Engineering Computation , Business Magnagement, Database Management इत्यादि के लिए किया जाता है।
Mini Computer कितने प्रकार के होते है।
Mini Computer
कई प्रकार
के होते है जिनके नाम है Smartphone, Tablet,
Notebook, Desktop Mini PC इत्यादि।
0 टिप्पणियाँ