दोस्तों यदि आप Hybrid Computer के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो इस article में बने रहिये, यहाँ आप जानेंगे Hybrid Computer क्या है Hybrid Computer के प्रकार, Hybrid Computer के फायदे, Hybrid Computer के नुकसान, Hybrid Computer के उपयोग इत्यादि।
Hybrid Computer क्या है (What is Hybrid Computer in Hindi?)
-> Hybrid
Computer ऐसे Computer होते है,
जिसमे Analog computer
और Digital Computer दोनों
के गुण
शामिल होते है।
-> Hybrid
Computer में input किये गए Analog डाटा को Digital Data में बदलकर परिणाम प्राप्त किया जाता है।
-> Personal
computer के रूप में Hybrid Computer
का प्रयोग
नहीं किया जाता है,
इसका उपयोग किसी विशेष प्रकार
के कार्यो को करने के लिए किया जाता है।
-> Hybrid
Computer का उपयोग बड़े Industries और Business में जटिल और तार्किक
गणनाओ को करने के लिए किया जाता है। अन्य Computer की तलुना में Hybrid Computer
का Price काफी ज्यादा होताहै।
-> Hybrid computer
में data
processing Speed काफी Fast होता है। Hybrid Computer
के उदाहरण है, CT Scan Machine,
ultra Sound Machine,
Electrocardiography Machine इत्यादि ।
Hybrid Computer के प्रकार (Types of Hybrid Computer in Hindi)
Hybrid Computer
मुख्य रूप से तीन प्रकार
के होते है, जो इस प्रकार
है
-> Large Electronics Hybrid
Computer
-> General
Purpose Hybrid Computer
-> Special
Purpose Hybrid Computer
Large Electronics
Hybrid Computer
इस Computer को 1960 से
70 के दशक में बनाया गया था। इसे बनाने के लिए कई सारे Operational
amplifier का प्रयोग किया गया था। ये Computer Size में काफी बड़े होते है और इसका
प्रयोग जटिल समीकरणों को हल करने के लिए किया जाता है।
General
Purpose Hybrid Computer
General Purposr
Hybrid Computer का प्रयोग सामान्य
कार्यो या उद्देश्यों
को पूरा करने के लिए किया जाता है, इसका उपयोग सामान्य Calculation करने, Document
तैयार करने इत्यादि के लिए
किया जाता है।
Special
Purpose Hybtid Computer
इस computer का उपयोग किसी विशेष कार्यो, उद्देश्यों और समस्याओ
को पूरा करने के लिए किया
जाता है। इस Computer में किसी विशेष कार्य को करने के लिए उसी के अनुसार CPU को बनाया जाता है। इस Computer का उपयोग चिकित्सा,
यातायात नियत्रंण, अंतरिक्ष विज्ञान,
मौसम विज्ञान
इत्यादि के क्षेत्र
में किया जाता है।
Hybrid Computer के फायदे (Advantages of Hybrid Computer in Hindi)
-> Hybrid
Computer में Analog Computer
और Digital Computer
दोनों तरह की विशेषताएं
शामिल होता है,
अतः Hybrid Computer
Analog और Digital दोनों तरह के Data
को process कर सकता
है।
-> Hybrid
computer में Data
Processing Speed काफी Fast होता है, ये Mathematical Calculation और गणनाओ को तेज गति से करते है।
-> Hybrid
Computer जटिल समस्याओ को हल करके Accurate Result
प्रदान करते है।
-> Hybrid
computer का Performance काफी अच्छा होता है और ये ज्यादा
Reliable होते है।
-> Hybrid
computer बहोत तेज गति से और बहोत कम समय में Response करते है।
Hybrid computer के नुकसान (Disadvantages of hybrid computer in Hindi)
-> Hybrid
computer Analog और Digital Computer की तुलना में काफी महंगे होते है।
-> सामान्य User
द्वारा इसका प्रयोग नहीं किया जाता है,
इसका उपयोग बड़ी बड़ी Companies या फिर किसी विशेष कार्य को करने के लिए किया जाता है।
-> Hybrid
computer के Hardware और Software को Setup और Maintain करना काफी Challenging Task होता है।
Hybrid computer के उपयोग (Uses of Hybrid Computer in Hindi)
-> Hybrid
computer का उपयोग Scientific Research
में किया जाता है।
-> Hybrid
computer का उपयोग CT Scan मशीन में किया जाता है।
-> ह्रदय की गति मापने के लिए Hybrid computer
का उपयोग किया जाता है।
-> Hybrid
computer का उपयोग Petrol Pump में किया जाता है।
-> ATM machine में hybrid computer का प्रयोग किया जाता है।
-> Ultrasound
machine में Hybrid computer
का प्रयोग
किया जाता है।
-> परमाणु रिएक्टर में Hybrid Computer का उपयोग किया जाता है।
-> बड़ी औद्योगिक Company में
Hard गणनाओ को करने के लिए Hybrid Computer का
प्रयोग किया जाता है।
Conclusion
दोस्तों इस article में मैंने Hybrid computer
के बारे में विस्तार
से बताया है। आशा करता हूँ आपको
इस Article से काफी कुछ सीखने को मिला होगा, यदि ये Article आपको पसदं आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करे। इस Article से
सम्बधिंत आपके मन में कोई सवाल है, तो उसे Comment करे हम आपके सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे।
digital computer क्या है | digital computer in hindi
Analog Computer क्या है | what is analog computer in hindi
computer ke prakar | Types of computer in Hindi
Computer क्या है | what is computer in hindi
Memory Card क्या है | What is Memory Card in hindi
Cache Memory क्या है | what is Cache Memory in hindi
ROM क्या है | What is Rom in hindi
ROM के प्रकार | types of rom in hindi
RAM क्या है | what is RAM in hindi
RAM के प्रकार | Types of RAM in hindi
RAM और ROM में अंतर | Difference between RAM and ROM in hindi
hard disk क्या है | what is hard disk in hindi
0 टिप्पणियाँ