दोस्तों यदि आप Digital Computer के बारे में जानना चाहते है तो इस Article में बने रहे, इस Article के माध्यम से हम आपको बताएँगे Digital Computer क्या है, Digital Computer कैसे काम करता है, Digital Computer के भाग, Digital Computer के प्रकार, Digital Computer के फायदे, Digital Computer के नुकसान।
Digital Computer क्या है(what is digital computer in hindi)?
-> Digital computer
एक electronic computer
है जिसका प्रयोग गणितीय
गणना को करने और गणितीय
समस्याओ को हल करने के लिए किया जाता है।
-> Digital computer
ऐसे कंप्यूटर
होए है जो सिर्फ binary भाषा(0,1) को समझते है और binary digits(0,1) पर सभी कार्य और गणितीय गणना को करते है।
-> Digital computer
में data processing
speed काफी fast होता है। और इसका storage capacity
काफी ज्यादा
होता है इसमें बड़ी मात्रा
में data को store किया जा सकता है।
-> डिजिटल computer बिलकुल सटीक परिणाम
देते है, दैनिक जीवन में इसका प्रयोग लगभग सभी क्षेत्रों में किया जाता है।
->Digital computer
के उदहारण
है desktop, laptop, smartphone,
digital camera
इत्यादि।
Digital computer कैसे काम करता है।(How does a digital computer work?)
Input
सबसे पहले user Input devices के माध्यम से कंप्यूटर को Instruction भेजता है, जो Human Readable होता है।
Processing
उसके बाद Digital computer में cpu के माध्यम से user के माध्यम से भेजे गए instruction को मशीन Language में बदलता है और उस data या instruction पर operation perform करता है।
Output
फिर Digital Computer process
किया गए डाटा का Result
output devices के माध्यम से user के सामने दिखा देता है।
Digital Computer के भाग (Parts of Digital Computer)
Digital computer
के कई भाग होते है जो इस प्रकार
है।
->Input Device
->CPU (Central
Processing Unit)
->ALU (Arithmetic
Logic Unit)
->CU (Control
Unit)
->Memory
->Output Devices
Input Device
Input Devices
के माध्यम
से User digital
Computer को Instruction या command देते है, जैसे Keyboard, Mouse इत्यादि।
CPU (Central Processing Unit)
CPU पुरे Computer को Control करता है, CPU को Computer का Brain भी कहा जाता है। User द्वारा Input किया गए Instruction या data को CPU द्वारा Process किया जाता है।
ALU (Arithmetic Logic Unit)
ALU, CPU का एक भाग होता है जिसका प्रयोग
गणितीय या Logical गणनाओ को करने के लिए किया जाता है। जैसे जोड़, घटना, गुना, भाग इत्यादि।
CU (Control Unit)
Control Unit Cpu का एक भाग होता है, Control unit memory
से data या instruction को प्राप्त करता है और उस पर operation perform करता है। control unit computer में होने वाले operations को manage करता है।
Memory
Digital computer में memory का उपयोग data को store करने के लिए किया जाता है, जैसे hard disk, SSD, RAM, cache memory अलग अलग मेमोरी
के प्रकार है। मेमोरी में हम Documents, Audii, Video,
Application Software, Operating System
Software और अन्य प्रकार
के data को store कर सकते है।
Output Devices
User द्वारा input किये गए data को process करने के बाद जो result प्राप्त होता है उसे user के सामने दिखाने के
लिए output devices का प्रयोग किया जाता है। जैसे monitor, printer इत्यादि।
Digital Computer के प्रकार (Types of Digital Computer in Hindi)
Digital Computer
कई प्रकार
के होते है जो इस प्रकार है।
->Micro Computer
->Mini Computer
->Mainframe Computer
->Super Computer
Micro Computer
Micro computer
एक छोटे आकर का computer है। इस compuyer का उपयोग एक बार में सिर्फ एक ही व्यक्ति
द्वारा किया जा सकता है। micro computer
में CPU की जगह Microprocessor का प्रयोग किया जाता है। इस Computer की कीमत काफी कम होती है और इसकी Storage Capacity
भी कम होती है। Micro Computer को Personal Computer भी कहा जाता है, दैनिक जीवन में Micro Computer का प्रयोग काफी ज्यादा किया जाता है। Micro Computer के उदाहरण है Desktop, Laptop, Tablet,
Smartphone, Calculator इत्यादि।
Mini Computer
Mini computer
एक मध्यम आकर के कंप्यूटर होते है। इसका Size Micro Computer
से बड़ा और Mainframe Computer
से छोटा होता है।
Mini computer
एक Multi Processing
Computer जिसमे एक साथ एक से ज्यादा लोग काम
कर सकते
है। Mini computer का Data Processing Speed Microcomputer से ज्यादा होता है। Mini computer
के उदाहरण
है CII Mitra 15, IBM midrange
Computers।
Mainframe Computer
अन्य Computer की तुलना में Mainframe Computer का Size काफी बड़ा होता है।इसकी storage Capacity काफी ज्यादा होती है। इस computer की Data processsing Speed काफी fast होती है। Mainframe Computer
एक Multiuser, Multi Tasking Computer
है जिसमे एक साथ कई User कार्य कर सकते है। इस Computer का प्रयोग जटिल गणनाओ, Scientific research और बड़े Organization या Industry में किया जाता है। Mainframe Computer
के उदहारण
है। IBM Z14, IBM System z10 इत्यादि।
Super Computer
Super Computer
का आकर अन्य Computer की तुलना में काफी बड़ा होता है। Super Computer सबसे शक्तिशाली Computer होते है। अन्य Computer की तुलना में Super Computer की Data Storage Capacity
काफी ज्यादा
होती है और इसमें Data processing
Speed अन्य कंप्यूटर की तुलना में काफी Fast होती है। यह एक Multiprocessing Computer
है इसका उपयोग विशेष कार्यो के लिए किया जाता है, इसकी Price काफी ज्यादा होती है। इस Computer का उपयोग Weather Forecasting, Scientific Research, Military Purpose
इत्यादि के लिए किया जाता है।
Digital computer के फायदे (Advantages of digital computer in Hindi)
-> Digital computer
की price काफी कम होती है।
-> Digital Computer
का प्रयोग
करना आसान होता है।
-> इसे upgrade करना आसान होता है।
-> Digital computer
सटीक परिणाम
प्रदान करता है, यह ज्यादा विश्वसनीय
होता है।
-> Digital computer
ज्यादा Flexible और Compatible होता है।
-> Digital Computer
बिना किसी Degradation के Noise Channel के माध्यम से सिर्फ Digitized Information
को प्रसारित
करने की अनुमति
देता है।
Digital Computer के नुकसान (Disadvantages of Digital Computer in Hindi)
-> Analog Computer
की तुलना में यह ज्यादा Power Consume
करता है, इसलिए यह ज्यादा
Heat उत्पन्न करता है।
-> कभी कभी Digital Computer में उपयोग किये जाने वाले Digital Circuits ज्यादा महंगे हो सकते है।
-> Digital Computer
में Digital Circuits
ज्यादातर नाजुक होते है, यदि Digital Data का एक भी टुकड़ा खो जाता है या छतिग्रस्त
हो जाता है। तो सम्बंधित डाटा का बड़ा ब्लॉग पूरी तरह से छतिग्रस्त हो सकता है।
-> Digital Computer को समान जानकारी
प्रसारित करने के लिए Digital संचार करने के लिए Analog Computer
की तुलना में ज्यादा
Bandwidth की जरुरत होती है।
-> Digital Computer
सूचना को Manipulate करने के लिए Binary Language का उपयोग करता है।
निष्कर्ष (conclusion)
दोस्तों इस Article में मैंने Digital
Computer के बारे में विस्तार से बताया है आशा करता हूँ आपको इस Article
से काफी कुछ सीखने को मिला होगा। यदि आपको ये Article
पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करे, इस Article
से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल है तो उसे Comment
करे. इस तरह के Technical
Article पाने के लिए इस ब्लॉग पर विजिट करते रहे।
FAQ:-
Digital Computer क्या है।
ऐसा कंप्यूटर जो गणितीय और तार्किक समस्या को हल करने के लिए प्रयोग किया जाता है उसे Digital computer कहा जाता है।
Digital Computer कितने प्रकार के होते है।
Digital Computer मुख्य रूप से 4 प्रकार के होते है, जिनके नाम है Micro Computer , Mini computer, Mainframe Computer, Super Computer।
Digital Computer के उदाहरण क्या क्या है।
डिजिटल computer के कुछ उदहारण है Desktop
Computer, Laptop, Tablet,
Smartphone, Digital Clock इत्यादि।
Analog Computer क्या है | what is analog computer in hindi
computer ke prakar | Types of computer in Hindi
Computer क्या है | what is computer in hindi
Memory Card क्या है | What is Memory Card in hindi
Cache Memory क्या है | what is Cache Memory in hindi
ROM क्या है | What is Rom in hindi
ROM के प्रकार | types of rom in hindi
RAM क्या है | what is RAM in hindi
RAM के प्रकार | Types of RAM in hindi
RAM और ROM में अंतर | Difference between RAM and ROM in hindi
hard disk क्या है | what is hard disk in hindi
0 टिप्पणियाँ