दोस्तों सभी Electric या Electronic Devices को चलाने के लिए Electric Power की जरुरत होती है, लेकिन कुछ Electronics Devices जैसे की computer जिन्हे चलाने के लिए बहोत कम power की जरुरत होती है, इसलिए SMPS के द्वारा Electric power के high voltage को low voltage में बदल दिया जाता है, जिसके बाद power को computer में supply किया जाता है जिसके बाद हम computer का use करते है. दोस्तों यदि आप SMPS के बारे में जानना चाहते है तो इस Article में बने रहिये यहाँ आप जानेंगे SMPS क्या है, SMPS कैसे काम करता है, SMPS के फायदे, SMPS के नुकसान, SMPS के उपयोग इत्यादि.
SMPS क्या है (What is SMPS in Hindi?)
SMPS का
full form है
switch mode power supply. SMPS एक hardware electrical
device होता है, जो AC current
को DC में
convert करके computer अन्य
hardware devices में
power supply करता
है जैसे mother board, hard disk, RAM, Fan इत्यादि.
आसान शब्दो में कहें तो SMPS CPU में लगे सभी hardware component
को power supply
करता है.
SMPS के प्रकार (Types of SMPS in Hindi)
SMPS कई प्रकार के होते है जो इस प्रकार है
-> DC to DC Converter
-> Forward Converter
-> Flyback converter
-> Self Oscillating Flyback Converter
DC to DC Converter
यह
एक विशेष प्रकार का SMPS Converter
होता है,
जिसमे high voltage
AC current को
step down transformer
के primary side से गुजारा जाता है, जो की 50Hz का
होता है और SMPS का
हिस्सा होता है. फिर इन voltage को
Rectified और Filter करके
step down transformer
के दूसरे हिस्से में output के
रूप में भेजा जाता है. फिर इन output voltage
को power supply
के लिए अलग अलग हिस्सों में भेजा जाता है, DC to DC Converter
SMPS का प्रयोग Bike, Car और अन्य Portable electronics
devices जैसे computer, laptop
इत्यादि में किया जाता है
Forward Converter
यह
भी एक प्रकार का SMPS converter
है जो Choke के
माध्यम से Electric current
Transfer करता है, जब Transistor अपना
काम नहीं करता है तो ये काम Diode के
द्वारा किया जाता है, इस दोनों प्रक्रिया के दौरान Load में
electricity transfer होता
है. लेकिन choke electricity
को store करके
रखता है, यह सब switc on, off के
समय होता है. On period
के समय choke कुछ
energy को output के
रूप में load के
पास भेजता है. इस SMPS का
प्रयोग computer, cctv camera इत्यादि
में किया जाता है.
Flyback converter
Flyback SMPS converter में
जब switch On रहता है तब transformer में
electric power को
store किया जाता है. Flyback SMPS converter का
प्रयोग DC to DC electric
conversion और AC to DC electric
conversion दोनों में किया जाता है. इस SMPS का
प्रयोग Led Bulb इत्यादि में किया जाता है.
Self Oscillating Flyback Converter
यह
भी एक प्रकार का Flyback smps converter है
जिसके लिए अलग Oscillator की
जरुरत नहीं होती है, इस प्रकार के SMPS का
प्रयोग Small Electronic
Products जैसे Charger, Toys इत्यादि
में किया जाता है.
SMPS के फायदे (Advantages of SMPS in Hindi)
-> SMPS वजन में हल्का और Size में छोटा होता है, और इसके साथ साथ इसकी price भी
काफी कम होती है
-> SMPS Electric Power की Voltage को
नियंत्रित करता है और सभी Devices को
उसकी जरूरत के अनुसार Electric power supply करता
है
-> SMPS में Electric power की
supply input में
जितनी भी हो लेकिन output में
electric voltage fix रहता है.
SMPS के नुकसान (Disadvantages of SMPS in Hindi)
-> SMPS का function काफी
complex होता है
-> SMPS में सिर्फ एक ही electric output
voltage होता है
-> SMPS का use करते
समय यह काफी high frequency
का noise करता
है
SMPS के उपयोग (Application of SMPS in Hindi)
-> SMPS का प्रयोग smartphone में
किया जाता है.
-> SMPS का उपयोग Personal Computer,
Laptop, Digital Camera
और अन्य Portable Electronic
Devices में किया जाता है
-> इसका
उपयोग freeze, oven, Led Bulb इत्यादि में किया जाता है.
->SMPS का
उपयोग Batteries में
किया जाता है
->SMPS का
उपयोग Factories में
Fixed Electric Voltage
Supply करने के लिए
किया
जाता है
-> SMPS का उपयोग Railway sector,
airport sector, servers,
Power station security
system, Automobile sector
में किया जाता है.
निष्कर्ष (conclusion)
दोस्तों
इस article में
मैंने SMPS के बारे में काफी जानकारी दी है आशा करता हूँ इससे आपको काफी कुछ सीखने को
मिला होगा यदि आपको ये article पसंद
आयी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करे.
इस article से
सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल है तो उसे comment करे.
Memory Card क्या है | What is Memory Card in hindi
Cache Memory क्या है | what is Cache Memory in hindi
ROM क्या है | What is Rom in hindi
ROM के प्रकार | types of rom in hindi
RAM क्या है | what is RAM in hindi
RAM के प्रकार | Types of RAM in hindi
RAM और ROM में अंतर | Difference between RAM and ROM in hindi
hard disk क्या है | what is hard disk in hindi
0 टिप्पणियाँ