बर्तमान समय में Computer हमारे जोवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चूका. हमारे दैनिक जीवन से सम्बंधित ज्यादातर कार्यो में Computer का प्रयोग किया जाता है, देश के सभी क्षेत्रों जैसे education, Business travels इत्यादि public Sector और private sector में Information को store करने और भी कई कार्यो को करने के लिए Computer का उपयोग किया जाता है. दोस्तों यदि आप computer के बारे में जानना चाहते है तो इस Article में बने रहिये यहाँ आप जानेंगे Computer क्या है Computer कैसे काम करता है
Computer क्या है (What is computer in Hindi)
-> Computer एक Electronic Machine
है जो User द्वारा Input किये गए निर्देश या Data को Process करके के Output के रूप में Information या Result प्रदान करता है. Computer एक Electronic डिवाइस है जिसमे data को Permanently Store किया जा सकता है और Data को process करके उन्हें पुनः प्राप्त किया जा सकता है.
-> Computer शब्द की उत्पति अंग्रेजी के Compute शब्द से हुवी है जिसका अर्थ है गड़ना करना. Computer
का full form है Commonly Operated
Machine Particularly used for Technical
and educational Research.
-> computer एक ऐसा Electronic Machine
है,
जिसमे हम Keyboard या Mouse की सहायता से Input भेजते है फिर यह Input Data CPU के पास जाता है, फिर CPU Data को process करके Output को Computer के Screen पर दिखा देता है.
-> computer का प्रयोग हम Web Browsing
करने,
Video देखने, Gaming
करने,
Online Learning करने, notes बनाने इत्यादि के लिए कर सकते है.
Computer कैसे काम करता है (How does computer work in hindi)?
सबसे पहले User Input Devices जैसे Keyboard, Mouse के माध्यम से किसी Data को Enter करते है, फिर उस Data को Binary Digits(0,1)
में बदल कर Cpu के पास भेजा जाता है, फिर Cpu Data को Process करके Output को computer ke Monitor Screen
पर Show कर देता है
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों इस Article में मैंने Computer क्या है के बारे में बताया है, आशा करता हु आपको इस Article से काफी कुछ सीखने को मिला होगा,
यदि आपको ये Article पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करे.
इस Article से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल है तो उसे Comment करे.
Memory Card क्या है | What is Memory Card in hindi
Cache Memory क्या है | what is Cache Memory in hindi
ROM क्या है | What is Rom in hindi
ROM के प्रकार | types of rom in hindi
RAM क्या है | what is RAM in hindi
RAM के प्रकार | Types of RAM in hindi
RAM और ROM में अंतर | Difference between RAM and ROM in hindi
hard disk क्या है | what is hard disk in hindi
SSD क्या है | what is ssd in hindi
0 टिप्पणियाँ