Computer कई प्रकार के होते है, Computer को उनके विभिन्न गुणों के आधार पर वर्गीकृत किया गया है जो इस प्रकार है।
=> कार्य प्रडाली
के आधार पर
-> Analog Computer
-> Digital Computer
-> Hybrid computer
=> उद्देश्य के आधार पर
-> General Purpose Computer
-> Special Purpose Computer
=> आकार के आधार पर
-> Super Computer
-> Mainframe Computer
-> Mini Computer
->Micro Computer
कार्य प्रणाली के आधार पर
Analog Computer
Analog Computer एक
प्रकार का Computer जिसका प्रयोग Analog data को process करने के लिए किया जाता है। ऐसा computer जो process के
लिए continuous signal का प्रयोग करता है, उसे Analog computer कहा
जाता है। Analog computer का प्रयोग भौतिक मात्राओ को को मापने के लिए किया जाता है। जैसे Temperature, Pressure,
प्रतिरोध, प्रवाह त्रिव्रता।
कुछ Analog Computer के उदाहरण है, thermometer,
Speedometer, Voltmeter,
Analog Clock इत्यादि।
Digital Computer
Digital Computer एक ऐसा Computer है जो Digital data को process करते है। digital computer information जो भिन्न भिन्न form में
होते है उसे process करके problem को solve करता है। digital computer किसी भी कार्य को करने या किसी भी Problem को
solve करने के लिए Binary Digits(0,1) का प्रयोग
करता है। Digital computer
की speed और
performance काफी fast होती है।
इसका उपयोग Problem solve करने, Calculation perform करने, बड़ी मात्रा
में data store करने और data transfer करने के लिए किया जाता है। बर्तमान
समय में digital Computer का प्रयोग कई छेत्रो में किया जाता है जैसे Research, business,
education इत्यादि। digital computer के उदाहरण है। desktop computer,
laptop, tablet,
calculator, smartphone इत्यादि।
Hybrid computer
Hybrid computer ऐसे computer होते है जिसमे analog computer और digital computer दोनों के गुण उपलब्ध होते है। इसका उपयोग Big data और Scientific calculation perform करने के लिए किया जाता। Hybrid computer का उपयोग कई क्षेत्र में किया जाता है जैसे Scientific research ,hospital, aeroplane, Petrol pump इत्यादि। Hybrid Computer के उदहारण है, Tharmameter, Speedometer, Auto Gasoline Pump। hybrid computer complex calculation को काफी fast तरीके से करते है
उद्देश्य के आधार पर
General Purpose computer
general purpose
computer का प्रयोग सामान्य
कार्यो के लिए किया जाता है जैसे data store,
web browsing, typing इत्यादि।
इस कंप्यूटर में CPU की
छमता कम होती है। इन computer का
प्रयोग प्रायः घरो और ऑफिस में किया जाता है। दैनिक जीवन में इस computer का
ज्यादातर प्रयोग किया जाता है। General purpose computer के उदाहरण है, desktop computer,
laptop, tablet इत्यादि।
special purpose computer
Special purpose computer एक ऐसे कंप्यूटर है जिसका उपयोग किसी विशेष कार्यो के लिए किया जाता है। इस कंप्यूटर
में CPU की
speed काफी ज्यादा
होती है और इसकी data storage capacity भी काफी ज्यादा
होती है। Special purpose computer का उपयोग कृषि विज्ञानं, मौसम विभाग, यातायात नियंत्रण
में किया जाता है। special purpose computer के उदाहरण है, ATM, digital camera,
automatic aircraft landing system इत्यादि।
आकार के आधार पर computer के प्रकार
super computer
super computer एक ऐसे computer होते जो आकार में काफी बड़े होते है, और इसकी कार्य करने की speed बहोत तेज होती है सामान्य कंप्यूटर की तुलना में Super कंप्यूटर की Performance बहोत ज्यादा होती है और इसकी price भी बहोत ज्यादा होती है। सुपर computer का उपयोग engineering और वैज्ञानिक से सम्बंधित कार्यो में किया जाता है जहाँ high speed में गड़ना करनी होती है। जैसे weather forecasting, climate research इत्यादि। कुछ super computer के उदहारण है Param 800, Cray-2, Cary HPE Trinity।
MainFrame Computer
Mainframe Computer Mini और Micro Computer की तुलना में काफी बड़े होते है। इस कंप्यूटर का आविष्कार IBM द्वारा 1950 में किया गया था। इस computer में Data Storage Capacity काफी ज्यादा होती है और Data processing Speed काफी Fast होती है। इस Computer का उपयोग Bank, Railway, सरकारी कार्यालय इत्यादि में किया जाता है। कुछ Main Frame Computer के उदाहरण है System z10, IBM zSeries।
Mini Computer
Mini computer
एक मध्यम वर्ग का Computer है ये अकार में Mainframe Computer से छोटा और mini Computer से बड़ा होता है। Mini computer
में Data Storage Capacity Micro computer की तुलना में काफी ज्यादा होता है और इसमें data processing
Speed micro computer की तुलना में काफी Fast होता है। Mini computer
का आविष्कार 1960 के
दसक में IBM COMPANY
में किया गया था। Mini Computer का Price Microcomputer की तुलना में क़ाफी ज्यादा होता है, Mini computer एक Multi User कंप्यूटर है जिसका प्रयोग एक समय में 1 या
1 से
ज्यादा User कर सकते है। Mini Computer एक Multitasking Computer है जिसका प्रयोग
एक या एक से ज्यादा
कार्य करने के लिए किया जा सकता है। Mini Computer का उपयोग व्यवसाय, शिक्षा, यातायात, Banks इत्यादि में किया जाता है। कुछ Mini Computer के उदहारण है। Honeywell 200, motorola 68040।
Micro Computer
माइक्रो computer एक ऐसा कंप्यूटर
है जिसमे Microprocessor का प्रयोग किया जाता है। Micro computer अन्य कंप्यूटर
की तुलना में Size में
काफी छोटे होते है, इसकी Size अन्य computer की तुलना में छोटी होती है लेकिन इसकी कार्य प्रडाली अन्य Computer के
सामान होती है। इसका उपयोग Office, Business, school, Banks इत्यादि
में किया जाता है। Microcomputer का आविष्कार
1970 के
दशक में हुवा था। Microcomputer एक MultiTasking कंप्यूटर है, जिसमे एक साथ कई कार्य किया जा सकता है।
Micro Computer के
उदाहरण है, Desktop, Laptop, Tablet, smartphone।
निष्कर्ष(Conclusion)
दोस्तों इस Article में
मैंने Computer के प्रकार के
बारे में काफी
विस्तृत जानकारी दी है, आशा करता हु
आपको इस Article से काफी
कुछ सीखने को मिला होगा यदि
आपको ये Article पसंद
आयी है तो
इसे अपने दोस्तों
के साथ Share करे। इस Article से
सम्बंधित आपके मन
में कोई सवाल
है तो उसे Comment करे।
Computer क्या है | what is computer in hindi
Memory Card क्या है | What is Memory Card in hindi
Cache Memory क्या है | what is Cache Memory in hindi
ROM क्या है | What is Rom in hindi
ROM के प्रकार | types of rom in hindi
RAM क्या है | what is RAM in hindi
RAM के प्रकार | Types of RAM in hindi
RAM और ROM में अंतर | Difference between RAM and ROM in hindi
hard disk क्या है | what is hard disk in hindi
0 टिप्पणियाँ