दोस्तों बर्तमान समय में लगभग सभी लोग internet का उपयोग करते है यदि आप internet का उपयोग करते है तो आपने कभी न कभी broadband के बारे में जरूर सुना होगा होगा, यदि आप broadband के बारे में जानना चाहते है तो इस Article में बने रहिये यहाँ आप जानेंगे, broadband क्या है broadband कैसे काम करता है, broadband के प्रकार, broadband के फायदे, broadband के नुकसान, broadband के उपयोग.
Broadband क्या है (What is Broadband in Hindi?)
Broadband का full form broad bandwidth
होता है.
Broadband एक high speed internet
connection होता है.
Broadband connection एक Internet
service
है जिसमे data या information को काफी fast तरीके से एक जगह से दूसरी जगह send और receive
किया जा सकता है.
Broadband कैसे काम करता है (How does broadband work in Hindi?)
Broadband service
provider company या telecommunication company
के द्वारा frequency और transmission को तार के माध्यम से user के broadband devices
या router
तक पहुचाया जाता है, जिससे user high speed internet
का प्रयोग computer,
laptop, smartphone में कर पाता है. Broadband
multiple डाटा channel
के द्वारा data या information
transmit करता है.
Broadband में data transfer करने के लिए fibre optic cable, coaxial
cable, Radio Frequency
इत्यादि का प्रयोग किया जाता है .
Broadband के प्रकार (Types of Broadband in Hindi)
Broadband कई प्रकार के होते है जो इस प्रकार है.
-> DSL(Digital Subscriber Line) Broadband
-> Cable modem Broadband
-> Fibre Optic Broadband
-> Wireless Broadband
-> Satellite Broadband
-> BPL(Broadband over powerline) Broadband
DSL Broadband
DSL का Full Form है Digital subscriber Line, DSL एक Wired Transmission Technology है जिसमे Telephone Wire के माध्यम से Data Transfer किया जाता है, Telephone Line(Copper wire) जो पहले से घरो, ऑफिसो और स्कूलों
में उपस्थित होता है. DSL Broadband में Internet की Speed KB/S से लेकर MB/S तक होती है
DSL Broadband दो प्रकार के होते है जिनके नाम है
-> ADSL(Asymmetrical DSL
Broadband)
-> SDSL (Symmetrical DSL Broadband)
ADSL(Asymmetrical Digital Subscriber Line)
ADSL Broadband घरो, ऑफिसो में पहले से उपलब्ध Copper wire Telephone Line के माध्यम से High Bandwidth पर Fast Data Transfer की सुविधा उपलब्ध करवाता है. ADSL Broadband में data downloading speed काफी fast होता है. ADSL broadband का उपयोग प्रायः लोग घरो या Small Business में करते है.
SDSL(Symmetrical Digital Subscriber Line)
SDSL Broadband भी Telephone Line के copper wire के माध्यम से High Bandwidth पर Fast Data Transfer उपलब्ध करवाता है, SDSL Broadband connection में data uploading और downloading speed दोनों काफी fast और एक समान होता है, SDSL Broadband का उपयोग प्रायः Small Business और Organizations के लिए किया जाता है .
Cable Modem Broadband
Cable
Modem Broadband Services को Cable Operator Company द्वारा प्रदान किया जाता है. इस Broadband में Coaxial Cable के माध्यम से data transfer किया जाता है, जिस Cable model का उपयोग TV connection के लिए किया जाता है, उसी cable modem का
उपयोग Broadband Internet Connection के लिए किया जाता है, Cable Modem Broadband में Internet की Speed DSL Broadband से fast होती है.
Fibre Optic Broadband
Fibre
Optic Broadband में Fibre Optic Technology का प्रयोग किया जाता है, जिसमे Fibre Optic Cable के माध्यम से Data को Transmit किया जाता है,
Fibre
Optic Broadband में Data transfer speed DSL और Cable Modem Broadband connection की तुलना में fast होती है. telecommunication companies द्वारा Fibre optic broadband connection की service को
प्रदान किया जाता है.
Wireless Broadband
Wireless Broadband में Wireless data transmission होता है, इसमें radio
waves के माध्यम से data transfer किया जाता है, wireless broadband का प्रयोग ऐसे जगहों पर किया जाता है जहाँ पर Disk connection या cable modem connection का प्रयोग नहीं किया जा सकता है. wireless broadband का प्रयोग प्रायः mobile internet और ग्रामीण क्षेत्रों में Internet Services उपलब्ध करवाने के लिए किया जाता है.
Satellite Broadband
Satellite broadband एक तरह का wireless Broadband होता है, जिसमे Satellite के माध्यम से डाटा transfer किया जाता है, Satellite broadband का प्रयोग उन क्षेत्रों में किया जाता है जहाँ Cable या Radio waves के माध्यम से Internet की Services को उपलब्ध नहीं करवाया जा सकता है, Satellite Broadband के माध्यम से पुरे देश और दुनिया को internet service को प्रदान किया जा सकता है. Satellite broadband में Internet speed अन्य Broadband की तुलना में कम होती है.
BPL Broadband
BPL(Broadband Over Power lines) Broadband एक Technology है जो पहले से उपलब्ध Electrical Power lines पर high speed data transmission प्रदान करते है. BPL में Internet की Speed लगभग DSL Broadband और Cable Modem Broadband के समान होती है, BPL का प्रयोग काफी जगहों पर किया जाता है, धीरे धीरे इसका विस्तार हो रहा है.
Broadband के फायदे (Advantages of Broadband in Hindi)
-> Broadband में Internet की Speed काफी Fast होता है, इसमें Data upload और Download Speed काफी Fast होता है जिससे user को Web Browsing, Online Gaming, Video downloading में काफी बेहतर अनुभव मिलता है.
-> Broadband Connection में Internet की Speed Dial-up connection और Mobile Internet की तुलना में काफी ज्यादा होता है.
-> Dial-up Connection में आपको बार बार Internet से Connect करना पड़ता है जबकि Broadband में सिर्फ एक बार Internet से Connect करने के बाद Connection On रहता है.
-> Broadband Connection में हम एक Limited Amount Pay करके Unlimited Internet का उपयोग कर सकते है, इसमें Data के Use करने की कोई Limit नहीं होती है, जबकि Mobile Internet में हम एक Limited Data का Use कर पाते है.
-> काफी कम Price में User के द्वारा Broadband Internet Connection को Internet Service Provide द्वारा लिया जा सकता है
-> Broadband Connection में Better Customer Support और Security मिलता है, और आपका Data सुरछित रहता है.
Broadband के नुकसान (Disadvantages of Broadband in Hindi)
-> Broadband Connection लगवाने के बाद आप Unlimited Internet Data Plan का use कर सकते है Broadband Connection में आप Internet का इस्तेमाल करे या नहीं लेकिन आपको इसका Monthly charge देना पड़ता है, ऐसे में यदि आप Internet का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते है तो आपका काफी पैसा खर्च हो जाता है
-> Broadband Connection Fix होता है, इसलिए इसे हम हर जगह नहीं ले जा सकते है इसके साथ साथ Broadband Connection को switch करना आसान नहीं होता है, इसमें Technical समस्या का सामना करना पड़ता है और इसमें काफी पैसे भी खर्च हो जाते है.
-> Dial-up Connection
की तुलना में Broadband Connection
की Price काफी ज्यादा होती है. इसमें User को Monthly fixed Charge देना होता है.
-> Broadband connection में जिन Equipments का प्रयोग किया जाता है वो काफी Complex होते है, इसलिए जब Internet Connection fail हो जाता है तो इसे ठीक करने में आपको काफी समस्याओ का सामना करना पड़ता है,
-> ग्रामीण क्षेत्रों में Broadband Connection
की Service लगवाना आसान नहीं होता है, इसमें काफी समस्याओ का सामना करना पड़ता है.
Broadband के उपयोग (Application of Broadband in Hindi)
-> Broadband का उपयोग Online Transection,
Online Banking, Online
Travels Ticket Booking,
Paying Bills, Online
buying and Selling
Physical और Digital
Products इत्यादि.
-> Broadband का उपयोग Big Offices और Organization, Online Banking, Marketing इत्यादि के लिए किया जाता है .
-> मनोरंजन के लिए Broadband का प्रयोग किया जाता है, जैसे news, Sports , music , Videos देखना Online Gaming करना इत्यादि .
-> Education के क्षेत्र में Broadband का प्रयोग किया जाता है. जैसे Online Learning
, Online Teaching
इत्यादि. इसके साथ साथ Broadband का प्रयोग और भी कई क्षेत्र में किया जाता है .
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों इस Article में मैंने Broadband के बारे में काफी विस्तृत जानकारी दी है, आशा करता हूँ आपको इस Article से काफी कुछ सीखने को मिला होगा, दोस्तों यदि आपको ये Article पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करे. इस Article से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल है तो उसे Comment करे.
DNS क्या है | what is dns in hindi
Proxy Server क्या है | What is Proxy Server in hindi
web server क्या है | web server in hindi
Server क्या है | what is server in hindi
web browser क्या है | what is web browser in hindi
Url क्या है | what is url in hindi
Internet के प्रकार | types of internet in hindi
Internet के उपयोग | application of internet in hindi
Internet के नुकसान | disadvantages of internet in hindi
Internet के फायदे | advantages of internet in hindi
Internet का इतिहास (History of Internet in hindi)
0 टिप्पणियाँ