दोस्तों Computer कई प्रकार के होते है जिसमे से एक है Analog Computer। यदि आप Analog Computer के बारे में जानना चाहते है तो इस Article में बने रहे। यहाँ आप जानेंगे Analog Computer क्या, Analog Computer के प्रकार, Analog Computer के फायदे, Analog Computer के नुकसान, Analog Computer के उपयोग इत्यादि।
Analog Computer क्या है (What is Analog computer in Hindi?)
-> Analog computer एक ऐसा computer है जिसका प्रयोग
Analog Data को
Process करने के लिए किया जाता है।
-> Analog Computer एक विशेष प्रकार का Computer है जिसका उपयोग भौतिक मात्राओ को मापने के लिए किया जाता है। भौतिक मात्राएँ जैसे की लम्बाई, उंचाई, ताप, दाब, गति इत्यादि।
-> Analog Data एक ऐसा Data होता है जो निरंतर
बदलता रहता है। इस Data को Analog Computer के
Screen पर एक Niddle की सहायता से दर्शाया जाता है।
->
Analog Computer के उदाहरण है Thermometer, Speedometer,
Voltmeter, Analog घंडी,
Auto Gasoline Pump इत्यादि।
Analog Computer के प्रकार (Types of Analog computers in Hindi)
Analog Computer कई
प्रकार के होते है जिनके नाम इस प्रकार है
-> Slide Rule
-> Differential Analyzer
-> Castle Clock
-> Electronic
Analog Computer
-> Mechanical Analog Computer
Slide Rule
यह एक प्रकार
का Mechanical Analog Computer है, जिसका प्रयोग
Mathematical Calculation को
करने के लिए किया जाता है,
जैसे Multiplication,
Division, Exponents,
Roots, Logarithms इत्यादि।
Slide Rules एक साधारण Analog Computer है।
Differential Analyzer
Differential Analyzer एक
Mechanical Analog Computer है जिसका प्रयोग
Differential equations को Solve करने के लिए किया जाता है
Electronic Analog Computer
Electronic Analog computer ऐसे कंप्यूटर होते है जिसे चलाने के लिए Electric का प्रयोग
किया जाता है इस computer में Register,
Capacitor, Transistor इत्यादि
का प्रयोग किया जाता है।
Mechanical Analog Computer
Mechanical Analog Computer एक ऐसे Computer होते है जिसे Mechanical Components जैसे की levers और gears से बनाया जाता है। इसका उपयोग multiplication और division Operation Perform करने के लिए किया जा सकता है
Analog Computer की विशेषताएं (Features of analog computer in Hindi)
-> Analog Computer कोई Fix परिणाम
नहीं देता है,
इसमें डाटा
लगातार बदलता रहता
है।
-> Analog Computer
सिर्फ संख्याओं और
मात्राओ के साथ
कार्य करते है।
-> भौतिक
मात्राओ को मापने
के लिए Analog
Computer
का प्रयोग किया
जाता है जैसे
लम्बाई, ऊंचाई, ताप, दाब, ध्वनि,
गति इत्यादि को
मापने के लिए
किया जाता है।
Analog computer के फायदे (Advantages of Analog computer in Hindi)
->
Analog computer Data को तेजी से
process करके Result प्रदान
करता है।
->दैनिक जीवन
में प्रयोग किये
जाने वाले Analog Computer की
Price काफी कम
होती है।
->
एनालॉग computer लगातार बदलते हुवे डाटा
को आसानी से
प्रदर्शित कर सकते
है।
Analog Computer के नुकसान (Disadvantages of Analog computer in Hindi)
->
Analog Computer एक fix
परिणाम प्रदान
नहीं करते है, ये बदलते रहते
है।
-> Analog Computer में Data Storage Capacity काफी कम होती है।
-> Analog Computer की
Speed Digital Computer की
तुलना में काफी
कम होती है।
->
Analog computer का उपयोग petrol
Pump,
Television, telephone
line इत्यादि
में किया जाता है।
-> विभिन्न प्रकार के वाहनों में Analog Computer का
उपयोग किया जाता
है।
-> भूकंप को मापने के
लिए Analog Computer का उपयोग किया
जाता है।
-> Analog computer का उपयोग विज्ञानं
के क्षेत्र मे किया जाता
है।
-> मेडिकल और
चिकित्सा के क्षेत्र में Analog Computer का उपयोग
किया जाता है।
निष्कर्ष (conclusion)
दोस्तों इस Article में
मैंने Analog computer के बारे
में विस्तृत जानकारी
दी है। आशा करता हूँ
आपको
इस Article से
काफी कुछ सीखने
को मिला होगा।
यदि आपको ये Article पसंद आयी है, तो
इसे अपने दोस्तों
के साथ Share करे। इस Article से
सम्बंधित आपके मन कोई
सवाल है
तो उसे Comment करे।.
FAQs:-
Analog Computer क्या है?
Analog Computer ऐसा
computer है जिसका प्रयोग
भौतिक मात्राओ को मापने के
लिए किया जाता है, जैसे ताप, दाब इत्यादि।
Analog Computer के
उदहारण बताये।
Analog Computer के
उदहारण है Thermometer, Voltmeter,
Speedometer, Auto gasoline
Pump इत्यादि।
computer ke prakar | Types of computer in Hindi
Computer क्या है | what is computer in hindi
Memory Card क्या है | What is Memory Card in hindi
Cache Memory क्या है | what is Cache Memory in hindi
ROM क्या है | What is Rom in hindi
ROM के प्रकार | types of rom in hindi
RAM क्या है | what is RAM in hindi
RAM के प्रकार | Types of RAM in hindi
RAM और ROM में अंतर | Difference between RAM and ROM in hindi
hard disk क्या है | what is hard disk in hindi
0 टिप्पणियाँ