दोस्तों यदि आप Computer, Laptop या इंटरनेट का प्रयोग करते है तो आपने RAM का नाम सुना होगा, यदि आप नहीं जानते है की RAM क्या है तो इस Article में बने रहिये यहाँ आपको बताया गया है की RAM क्या है, RAM कैसे काम करता है, RAM के कार्य, RAM की विशेषताए, RAM के फायदे, RAM के नुकसान, RAM के उपयोग.
RAM क्या है
(what is RAM in hindi)
RAM का
full form
है
Random access
memory. RAM
Semiconductor chips
से बना हुवा
एक
memory होता है.
RAM computer का main memory
या
Primary memory होता
है, जिसमे
data temporary रूप में store
होता
है. यानि
की
computer के
बंद
होने
पर
या
फिर computer
से
power switch off होने
के
बाद, RAM में
stored data remove हो
जाता
है.
RAM data
को
अस्थाई
रूप में store करता
है
इसलिए
इसे
अस्थाई memory (Volatile memory)
भी
कहा
जाता
है.
जैसे यदि
हम
किसी
images, audio,
video,
files या
किसी
application को computer में open करते
है
तो
वो File
RAM में
store होती
है
और
RAM पर
run होती
है, इसलिए कई
बार
जब
आप
अपने
computer में
एक
साथ
कई
सारे applications
को
open कर
लेते है तो
RAM पर ज्यादा load होने
से
आपका
computer slow
हो जाता
है
या
hang हो जाता है.
RAM कैसे काम
करता है
(How does RAM work in hindi?)
computer में
सभी डाटा hard disk, Internal devices,
External devices या
secondary memory में store रहता है, ये
data किसी भी रूप
में
हो
सकता
है
जैसे
text, Images,
Audio, Video, documents, Games,
Applications या
software इत्यादि. जब
भी
हम
किसी
documents या Files
को
computer में open
करते
है. तो
computer का
operating system data को
hard disk
से
RAM में
load करता
है, फिर
CPU के माध्यम
से
data को
Process करके
output को
computer के Screen
पर show कर
दिया
जाता
है.
किसी भी
RAM की स्पीड को
Mhz में
मापा
जाता
है, कोई
भी Files computer
में
कितनी
जल्दी
Load होगा
ये
RAM की
speed पर
निर्भर
करता
है, यदि
RAM का speed
ज्यादा
रहता
है
तो
Files जल्दी
Load होता
है.
जब आपके computer में
RAM कम होता
है तो
जब
भी आप
कोई Application open
करते
है
तो वह Open होने में थोड़ा समय
लेता
है और
जब आप
एक
साथ
कई
application Open कर लेते है तो computer
slow काम
करने
लगता
है और कभी
कभी Hang
हो
जाता
है
इसलिए
आप
अपने
Computer में RAM के Storage
Capacity को
ज्यादा
रखे
इससे आपका Computer Fast
काम
करेगा
और
Computer में
Applications या Files Fast Load होगा
और
आपको
स्मार्ट
experience प्राप्त
होगा. दोस्तों
आप
अपने
जरुरत
का
अनुसार
RAM खरीद
सकते
है
या
RAM की
Storage Capacity को बढ़ा सकते
है जैसे
यदि
आप Normal
Web Browsing करते
है
और
कभी
कभी, Microsoft Office, Photoshop application
का
प्रयोग करते है
तो
आप
4GB का
RAM ले सकते
है
और
यदि
आप
Video editing,
Programming, High
graphics gaming का प्रयोग regular करते
है
तो
आपको 8GB का
RAM लेना चाहिए या
फिर
16GB का
RAM ले
सकते
है.
RAM के कार्य (function of RAM in hindi)
->RAM किसी
भी
Computer को
Start करते
समय
Operating System को
Load करने
के लिए Storage प्रदान
करता
है
->RAM बर्तमान
समय में प्रयोग किये
जा
रहे
किसी
Documents, Files, Games, Data या
किसी
Application को Process या Run करने के लिए Space
प्रदान
करता
है,
फिर
CPU(Central Processing Unit) के
माध्यम
से
इन
Data को Process
करके
Computer screen पर
show किया जाता है
RAM की विशेषताए (feature of RAM in hindi)
->computer में RAM का
प्रयोग
Main memory या
Primary memory के
रूप
में
किया
जाता
है
->RAM एक
Volatile या
Temporary memory है
जिसका
अर्थ
है
computer के बंद हो जाने
पर
या
computer से
power off हो
जाने
के
बाद
RAM में
उपस्थित
डाटा
delete हो
जाता
है
->Secondary Memory या
अन्य
memory की
तुलना
में
RAM का
Price ज्यादा
होता
है
->RAM
CPU का
एक
भाग
होता
है,
राम
का
प्रयोग
CPU के द्वारा
किया
जाता
है,
CPU RAM में
उपस्थित
डाटा
को
Process करके
computer screen
पर
show करता
है
->RAM
Secondary memory
और
अन्य Storage Devices की
तुलना
में
Fast होता
है
->Computer में
बर्तमान
समय
में
उपयोग
हो
रहे
Data, documents, text,
images, files, application software
इसके
साथ
साथ
Operating system भी
RAM पर
रन
होता
है.
->RAM
डाटा
को
Fastly Access करता
है,
जिससे
computer के
कार्य
करने
की
छमता
बढ़
जाती
है,
और
User को
बेहतर
अनुभव
प्राप्त
होता
है.
User अपनी
जरुरत
के
अनुसार
RAM की
storage capacity को बढ़ा सकता
है
RAM के फायदे (advantages of RAM in hindi)
-> RAM
एक
primary memory
है
और
यह
secondary memory जैसे
की
hard disk और
ssd की
तुलना
में
fast काम
करता
है.
RAM में
data की
Read, Write speed काफी
fast होताहै
-> RAM
की
सहायता से computer
का
Operating System Fastly
load होता
है
जिससे
computer को Start
और
Shut Dopwn
होने
में
ज्यादा
समय
नहीं
लगता
है
-> RAM
CPU के
द्वारा किसी
Document, Files या
Data को
Computer Screen पर
Fastly Open करता
है,
RAM के
द्वारा
किसी
Document को
Open करना
उस पर कोई
कार्य
करना
और
उसे
Computer में Save
करना
काफी
Fast होता
है
-> RAM
Computer के
अन्य
Storage Devices जैसे
hard disk,
SSD, DVD इत्यादि
की
तुलना
में
कम
Electric Power का
प्रयोग
करता
है
.
-> यदि Computer
में
RAM कम
है
तो
उसे
आसानी
से
change किया
जा
सकता
है,
और
High Storage Capacity के Ram
को
लगाया
जा
सकता
है.
RAM ज्यादा
होने
से
computer fast काम
करता
है,
इसके
साथ
साथ
multitasking करने
पर
भी
computer slow नहीं होता है और fast
तरीके
से
काम
करता
है
RAM के नुकसान (disadvantages of RAM in hindi)
-> अन्य
storage device की
तुलना
में
RAM का
Price ज्यादा
होता
है,
RAM कम
storage capacity के साथ ज्यादा
Price में
उपलब्ध
होता
है.
-> RAM
एक
Volatile या
temporary memorary होता
है,
RAM में
data को
permanently store नहीं
किया
जा
सकता
है
यानि
की
जब तक computer चालू
रहता
है
तब
तक
RAM में
डाटा
उपलब्ध
होता
है,
अचानक
computer बंद
होने
पर
या
फिर
power supply बंद
होने
पर
RAM में
उपलब्ध
data delete हो
जाता
है
.
->हमारे
Computer का
Mother Board
जिस
प्रकार
के
RAM को
support करता
है,
सिर्फ
ऐसे
RAM को
हम
Use कर
पाते
है
इसके
साथ
साथ
यदि
आप
RAM की
Storage Capacity बढ़ाना
चाहते है
तो
आपको
ये
भी
Check करना
पड़ता
है
की
CPU इसे
Support
करता
है
या
नहीं.
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों
इस
Article में मैंने
RAM के
बारे
में
काफी
विस्तृत
में
बताया
है
आशा
करता
हूँ आपको
इस
Article से RAM
के
बारे
में
काफी
कुछ
सीखने
को
मिला
होगा, यदि आपको
ये
Article पसंद आयी है
तो उसे अपने
दोस्तों
के
साथ
share करे. और इस
Article से
सम्बंधित
आपके मन
में
कोई
सवाल
है
तो उसे comment करे.
0 टिप्पणियाँ