बर्तमान समय में लोगो द्वारा अपने दैनिक जीवन के काफी कार्य को smartphone या Android Phone के माध्यम से किया जाता है जैसे Online shopping, online banking , online money transfer , online education इत्यादि, ऐसे में यदि आपका smartphone slow काम करता है तो आपको काफी समस्याओ का सामना करना पड़ता है, ऐसे कई कारण होते है जिस वजह से आपका smartphone slow काम करता है या slow चलता है .दोस्तों यदि आपका android phone slow कार्य करता है, तो इस article में बने रहिये यहाँ ऐसे कई तरीके बताये गए है, जिससे आप अपने smartphone को fast कर सकते है .
Antivirus का प्रयोग करे
बर्तमान समय में काफी Android phone का प्रयोग करने वाले वाले user ऐसे है जो अपने smartphone में antivirus का प्रयोग
नहीं करते है. इससे
आपके smartphone में कभी भी virus आ सकता है,
और virus आपके smartphone को slow कर सकता है इसलिए
अपने smartphone
में Antivirus का प्रयोग करे,
Antivirus
free और paid दोनों उपलब्ध है, आप इसका प्रयोग कर सकते है
, Antivirus का प्रयोग करने से आपका smartphone fast काम करेगा और सुरछित भी रहेगा
Unused Apps को disable या Uninstall कर दे
दोस्तों जब
भी आप कोई नया smartphone buy करते है तो उसमे
बहोत सी
apps पहले
से installed रहती है, इसमें कुछ apps का
तो आप regular इस्तेमाल करते है लेकिन कुछ apps का
आप कभी use नहीं करते है
, इसके साथ साथ आप बहोत से apps अपने smartphone में
install कर लेते है जिससे आपके smartphone की internal
memory full हो जाती
है, जिस वजह से आपका smartphone slow काम करता है
, इसलिए अपने smartphone
में जिन apps का प्रयोग आप नहीं करते है उसे uninstall कर दे, यदि
कोई apps uninstall नहीं हो
रहा हो तो उसे disable कर दे
, इससे आपका smartphone fast काम करेगा
.
smartphone की पूरी battery को ख़त्म न होने दे
ज्यादातर
लोग mobile की
charging पर ज्यादा ध्यान नहीं देते है, जीस वजह कई बार उनके smartphone
की battery पूरी तरह ख़त्म हो जाती है और उनका smartphone switch
off हो जाता है,
दोस्तों बार बार smartphone की battery पूरी तरह ख़त्म होने
से battery
पर ख़राब प्रभाव पड़ता है
, इससे आपके smartphone की charging capacity
कम हो जाती
है, इसे आपका smartphone slow काम करता है,
इसलिए
अपने smartphone
की battery को पूरी तरह ख़त्म ना होने दे इससे आपका smartphone fast काम
करेगा .
smartphone के background में चल रहे apps को close कर दे
दोस्तों
कई बार ऐसा होता
है आप किसी apps को open करते है
और उसका use
करने के बाद उसे close नहीं करते है जिससे की
ये apps आपके android
phone में चलता रहता
है, जो
की mobile की
battery, internet और memory
का use
करता रहता है,
इससे जब आप कोई दुसरा काम अपने
phone में करते है तो आपका smartphone slow कार्य करता है, इसलिए background में
चल रहे सभी apps को अपने
मोबाइल के
menu section में जाकर swip करके close
कर दे इससे आपका
smartphone fast
काम करेगा
browser cache और cookies को delete कर दे
दोस्तों इंटरनेट
पर जब
आप web
browsing करते तो
browser में बहोत सारे caches और cookies
files जमा हो जाते
है , जो आपके smartphone के RAM में काफी space लेता है, जिससे
आपका smartphone slow काम करता है
, इसलिए regularly अपने smartphone की
cookies और cache
को delete करते रहे इससे आपका smartphone fast काम
करेगा .
mobile के operating system और apps को regularly update करते रहे
ज्यादातर
लोग अपने smartphone
के operating system और apps के
update पर ज्यादा ध्यान नहीं देते है
और उसे update नहीं करते है,
operating system
और apps को update नहीं करने से उसमे कुछ
error रह जाते है जीस वजह से आपका smartphone slow काम करता है
, इसलिए अपने android
phone के operating
system और apps को regularly update करते रहे, इससे आपका smartphone fast काम करेगा और
आपके smartphone के
performance में भी
काफी सुधार होगा इसके साथ
साथ आपका smartphone virus attack से
भी बचा
रहेगा .
smartphone के internal memory को full न करे
दोस्तों
जब आपके smartphone के
internal memory में
data full हो जाता है
तब internal memory पर ज्यादा load होने से आपका smartphone
slow काम करता है
. इसलिए अपने smartphone के internal memory को
कभी फुल न होने दे, internal
memory में 4 से 5
GB तक space जरूर रखे
, इसके लिए अपने internal memory से unwanted file को delete
कर दे और
important files
को external memory
में transfer कर दे
, smartphone
के internal memory में कुछ space
होने से आपका smartphone
fast काम करता है.
Animation Scale को Off कर दे या कम कर दे
दोस्तों सभी websites
या apps
में
animation होता
है , इसलिए जब भी आप किसी
websites, apps
, files इत्यादि को open करते है तो उसमे थोड़ा समय
लगता है,
दोस्तों यदि आप चाहते
है की
आपका smartphone
ज्यादा fast तरीके
से काम करे तो ये
आप smartphone में
animation scale को off
करके या कम करके अपने smartphone को fast कर सकते है. animation scale को off या कम
करने के
लिए आपको mobile
के setting में जाना है फिर developer
option में
जाकर window
animation scale,
transition animation scale
, animator duration scale को आप off
कर सकते या कम कर सकते है. इससे आपका smartphone fast काम करेगा
.
Apps Notification को Close कर दे
आपके Smartphone में बहोत से
ऐसे apps होते
है जो regularly Notification send करते रहते है जो आपके smartphone
के speed को कम
कर देता है, इसके साथ
साथ बार बार Notification आने से आपके smartphone
से battery और
data भी खर्च होता है, इसलिए जो apps आपके लिए जरूरी है उसका notification चालू रखे बाकी सभी apps
के notification को close करदे,
इससे आपका smartphone fast काम करेगा
.
Factory Reset के द्वारा
दोस्तों कई बार ऐसा होता
है की आपके smartphone
में किसी प्रकार का virus होता है या फिर कोई और समस्या होती है जिस वजह से आपका smartphone,
slow काम करता है या आपके smartphone की speed कम
हो जाती है, तो
इसके solution के
लिए आप
अपने smartphone को factory reset करके उसकी speed को बढ़ा सकते है, factory
reset करने से पहले सभी data
का backup जरूर रख ले,
क्योकि factory reset के बाद आपके smartphone
का सभी data
delete हो जाता है. factory reset करने से आपका android Phone बिलकुल नए condition
में आ
जाता है
, और smartphone
की Performance बेहतर हो जाती है
.
निष्कर्ष
दोस्तों आशा करता हु आपको
इस article से
android mobile की speed कैसे बढ़ाये के बारे में काफी जानकारी मिली होगी,
यदि आपको ये article पसंद
आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ share
करे, यदि इस article
से सम्बंधित आपके मन में कोई
सवाल है तो उसे comment करे
.
0 टिप्पणियाँ