दोस्तों आज Smartphone हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा है, आज Smartphone ने हमारे दैनिक जीवन से सम्बंधित होने वाले काफी कार्यो को आसान और सुविधाजनक बना दिया आज Online shopping, online money transfer, Online Payment इत्यादि दैनिक जीवन से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण कार्य को smartphone के माध्यम से ही किया जाता है, आजकल ज्यादातर लोगो के पास smartphone में ही उनके bank से सम्बंधित जानकारी जैसे ATM Pin, UPI Pin, Id, Password इसके साथ साथ और भी महत्वपूर्ण data उपलब्ध होता है, ऐसे में काफी सावधानी रखने की जरुरत होती है, क्योकि यदि Hackers आपके मोबाइल को hack कर लेता है तो उसके पास आपके मोबाइल का पूरा Access चला जाता है, और इससे आपका काफी नुकसान हो सकता है, ऐसे में आपको पता होना चाहिए की अपने smartphone को hackers से कैसे बचाये, यदि आप जानना चाहते है की अपने smartphone को hackers से कैसे बचाये और अपने मोबाइल को सुरछित कैसे रखे तो इस article में बने रहिये यहाँ ऐसे कई तरीके बताये गए है जिससे आप अपने मोबाइल को hackers से सुरछित रख सकते है.
किसी Third Party Apps
को Install
ना करे
दोस्तों
third Party apps ऐसे
apps होते
है
जो
google Playstore या apple
के
app store पर
उपलब्ध
नहीं
होते
है,
और
ऐसे
apps सुरछित
नहीं
होते
है,
कई
बार
लोग
Internet पर
उपलब्ध
किसी
Unknown link से
या
फिर
किसी
websites से
apps को
download कर
लेते
है
इससे
आपके
smartphone का
Access hackers के
पास
चला
जाता
है,
इससे
आपका
Phone hack हो
सकता
है
या
फिर
आपके
smartphone में
virus आ
सकता
है,
इसलिए
यदि
आप
android phone का
प्रयोग
करते
है
तो
google के
playstore से
apps को
install करे
यदि आप Iphone
का use करते है तो Apple के
AppStore से
apps को
Install करे
इससे
आपका
Smartphone Hack होने
से
बचा
रहेगा.
Unknown
Link पर Click
न करे
आज
कल
कई
ऐसे
message या
Email हमारे
smartphone पर
आते
रहते
है,
जिसमे
किसी
पैसे
कमाने
से
सम्बंधित
बात
की
जाती
है,
या
कोई
Offer की
बात
की
जाती
है
या
फिर
किसी
Discount की
बात
की
जाती
है,
या
किसी
Prize Money
की
बात
की
जाती
है
और
उस
Message या
Email में
एक
Link भी
दिया
गया
होता
जिसपर
आपको
Click करने
के
लिए
कहा
जाता
है,
यदि
आप
इस
Link पर
Click कर
देते
है
तो
आपका
smartphone hack हो
सकता
है,
क्योकि
हो
सकता
है
यह
Link hackers द्वारा
इस्तेमाल
किया
गया
हो,
इसलिए
किसी
भी
अनजान
Link पर
click न
करे
इससे
आपका
smartphone hack होने
से
बचा
रहेगा
Pin,Pattern,
Password Lock
का प्रयोग करे
बहोत
से
लोग
अपने
Smartphone में
किसी
प्रकार
की
Security नहीं
लगाते
है
या
फिर
किसी
भी
प्रकार
का
Lock नहीं
लगाते,
इसे
कोई
भी
व्यक्ति
उनके
smartphone को
Unlock कर
सकता
है,
और
उनके
Phone को
hack कर
सकता
है
या
फिर
फिर
अन्य
किसी
प्रकार
का
नुकसान
पहुंचा
सकता
है,
इसलिए
अपने
smartphone में
एक
strong pettern या
Pin या
Password Lock का
प्रयोग
करे,
इससे
कोई
भी
व्यक्ति
आपके
Smartphone को
Unlock नहीं
कर
सकेगा.
इससे
आपका
Smartphone सुरछित
रहेगा
और
Hack होने
से
बचा
रहेगा.
किसी Unknown
Websites पर Registration
न करे
Internet पर
बहोत
से
ऐसे
Websites है
जो
सुरछित नहीं
होते
है,
कुछ
ऐसे
Unknown websites होते
है
जो
Movie download, game
download, या
Online Earning इत्यादि
के
नाम
पर
आपको
Registration और
Login करने
के
लिए
बोलते
है,
इससे
आपकी
Personal जानकारी
Websites के
Owner के
पास
चली
जाती,
इससे
Hackers आपके
Smartphone को
hack कर
सकता
है,
इसलिए
किसी
भी
Websites पर
Account बनाने से
पहले
या
फिर
Login या
Registration करने
से
पहले
यह
जांच
ले
की
वह
Websites सुरछित
है
या
नहीं,
इससे
आपका
smartphone सुरछित
रहेगा
और
और
hack होने
से
बचा
रहेगा.
Apps या Files
में Lock
लगाये
बर्तमान
समय
में
ज्यादातर
लोग
Important Document, User
Id, Password, बैंक
से
सम्बंधित
जानकारी
को
अपने
smartphone में
रखते
है
और
वो
अपने
मोबाइल
को
सुरछित
रखने
के
लिए
Pin, Password या Pattern
Lock का
प्रयोग
करते
है,
लेकिन
वो
Apps या
किसी
Important Files में
किसी
प्रकार
का
Lock नहीं
लगाते
है,
इससे
यदि
कोई
आपके
Smartphone को
Unlock कर
लेता
है
तो
वो
आपके
Smartphone में उपस्थित
Important जानकारी
को
देख
सकता
है
और
वो
इसका
गलत
इस्तेमाल
कर
सकता
है,
इससे
आपका
smartphone hack हो
सकता
है,
इसलिए
Smartphone में
Pin, Password या Pattern
Lock के
साथ
साथ
ऐसे
Apps और
files में
में
Lock लगाकर
रखे
जिसमे
आपका Important data
मौजूद
है,
इससे
आपका
smartphone ज्यादा
सुरछित
रहेगा
और
smartphone hack होने
से
बचा
रहेगा.
अपने Smartphone
और Apps
को updated
रखे
दोस्तों
यदि
आप
अपने
smartphone और
उसमे
उपस्थित
apps को
Update नहीं
करते
है,
तो
इससे
आपका
smartphone hack हो
सकता
है
क्योंकी
smartphone का
Operating system और
apps जब
updated नहीं
होता
है
तब
उसमे
कुछ
कमी
या
कुछ
errors होते
है,
इससे
hackers इस
कमी
या
errors के
द्वारा
आपके
smartphone को
hack कर
सकते
है,
इसलिए
अपने
smartphone और
apps को
लगातार
update करते
रहे,
जब
भी
आपके
smartphone में
update का
Notification आये
तो
update कर
ले,
मोबाइल
के
setting में
जाकर
लगातार
smartphone और
apps के
नए
update की
जांच
करते
रहे.
smartphone के
operating system और
apps को
update करने
से
आपका
smartphone hack होने
से
बचा
रहेगा,
इसके
साथ
साथ
आपके
smartphone की
Performance भी
बढ़ेगी.
Public
wifi का प्रयोग न करे
आज
कल
Public wifi कई
जगहों
पर
उपलब्ध
होता
है
जैसे,
shopping mall, railway station इत्यादि.
क्यों
की
Public wifi free होता
है,
इसलिए
ज्यादातर
user public wifi को
अपने
smartphone से
connect करके
Internet का
उपयोग
करने
लगते
है,
जोकि
उनके
smartphone
के
लिए
काफी
नुकसानदायक
हो
सकता
है,
क्योकि
जो
भी
हमें
free public wifi उपलब्ध
करवा
रहा
होता
है,
उसे
यह
पता
होता
है
की
कोई
भी
user public wifi के
द्वारा
Internet पर
क्या
search कर
रहा
है,
इससे
आपके
smartphone में
उपस्थित
Important data का
access किसी
और
के
पास
जा
सकता
है,
और
इससे
आपका
स्मार्टफोन
hack हो
सकता
है,
इसलिए
public wifi का
प्रयोग
न
करे
इससे
आपका
smartphone सुरछित
रहेगा
और
hack होने
से
बचा
रहेगा.
smartphone
को Root
न करे
कई
बार
लोग
अपने
smartphone में
नए
feature Add
करने
के
लिए
या
फिर
कुछ
नया
बदलाव
लाने
के
लिए
अपने
smartphone को
root कर
देते
है,
smartphone root करना
काफी
नुकसानदायक
हो
सकता
है
क्योकि
इससे
आपके
smartphone में
software update के
Notification नहीं
आते
है
या
फिर
आप
अपने
smartphone को
update नहीं
कर
सकते
है,
और
smartphone का
Operating system
update नहीं
होने
से
उसमे
कुछ
errors रह
जाते
है,
इससे
आपका
smartphone hack हो
सकता
है,
इसलिए
अपने
smartphone को
root न
करे,
इससे
आपका
smartphone secure रहेगा,
और
hack नहीं
होगा
.
Mobile apps
को Permission
देते समय ध्यान दे
दोस्तों
हम
अपने
smartphone में
कई तरह
के
apps install करते
रहते
है,
और
किसी
भी
apps को
install करते
समय
apps हमें
smartphone के
camera, Folder, Internal
memory इत्यादि
का
Access मांगता
है
और
कुछ
apps ऐसे
होते
है
जो
आपके
smartphone से
unnecessary Permission मांगते
है,
कई
बार
ज्यादातर लोग बिना
कुछ
ध्यान
दिए
सबकी
Permission दे
देते
है,
जो
की
आपके
Smartphone के
लिए
सुरछित
नहीं
होता
है,
इससे
आपका
smartphone hack हो
सकता
है,
इसलिए
किसी
भी
apps को
download करते
समय
जिसकी
जरुरत
उस
apps को
नहीं
है
उसकी
permission न
दे
इससे
आपका
smartphone hack होने
से
बचा
रहेगा।
0 टिप्पणियाँ