Koo app एक Indian social media application है, जिसे 2020 में भारत सरकार द्वारा launch किया गया था. Koo app हिंदी, इंग्लिश के साथ साथ और भी कई भाषाओ में उपलब्ध है. Koo app Twitter के जैसा ही एक social media platform है. Koo app में twitter जैसे सभी feature को सम्मिलित किया गया, Koo app को twitter का alternative माना जा सकता है. आज लाखो लोग Koo apps का उपयोग करते है. दोस्तों Koo app की सहायता से आप घर बैठे पैसे कमा सकते है, यदि आप koo app से पैसे कमाने के बारे में जानना चाहते है तो इस article में बने रहिये यहाँ ऐसे कई तरीके बताये गए है, जिससे आप koo app से पैसे कमा सकते है
Daily jackpot खेलकर
दोस्तों koo app पर आप daily jackpot खेलकर पैसे कमा सकते है, इसमें आपको एक पहिये को 1 दिन में कई बार spin करने का मौका मिलता है, और उसके बदले आप पैसे कमा सकते है या फिर आपको rewards मिलता है, और इस rewards का प्रयोग आप किसी दूसरे websites पर online shoping करने पर extra cashback लेने के लिए कर सकते है, koo app से आप जो भी पैसे earn करते है उसे अपने upi id के माध्यम से अपने bank account में transfer कर सकते है, koo app से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले पहले koo app को download करना है उसके बाद उसे open करना है, फिर koo app open होने के बाद आपको home page पर ही play jackpot का का option देखने को मिलेगा जिसे खेल कर आप पैसे या rewards कमा सकते है.
Koo app Refer and earn program के माध्यम
दोस्तों Koo app पर Refer and earn
का option भी दिया होता है, जिसमे आप Koo app को अपने दोस्तों या रिस्तेदारो को refer करके पैसे कमा सकते है. इसके लिए आपको koo app के referral link को अपने दोस्तों रिस्तेदारो या फिर किसी और के साथ साथ share करना होता है, यदि आपके द्वारा भेजे गए referal link से कोई भी app को download करता है और उसका प्रयोग करने लगता है तो उसके बदले आपको कुछ पैसे मिलते है, koo app के प्रत्येक successful referal के आपको कुछ पैसे दिये जाते है. इस तरह आप koo app के refer and earn program के जरिये पैसे कमा सकते है.
Refer and earn apps के द्वारा
आज कई ऐसे Mobile apps है जो referral Programm उपलब्ध करवाते है, जिससे आप पैसे कमा सकते है, इसके लिए आपको जो भी apps refer and earn का option उपलब्ध करवाते है आपको उसे download करना है और उसके referral link को apps पर share करना है, इसके बाद जीतने भी koo apps user आपके द्वारा share किये गए link से apps को download करते है आपको प्रत्येक successful download से earning होती है. बर्तमान समय में कई ऐसे apps उपलब्ध है जो प्रत्येक successful referral के 50 से 500 या उसे ज्यादा पैसे तक देती है, इनमे कुछ apps के नाम है winzo app, dhani app, Dream 11 app इत्यादि.
Affiliate Marketing से
Koo app पर आप Affiliate marketing करके पैसे कमा सकते है, affiliate marketing में आपको किसी दूसरी company के Product को Koo app पर sell करना होता है इसके बदले company आपको कुछ comission देती है, वो comission किसी Product की Price का 5 % या 10 % या उससे ज्यादा हो सकता है। Koo App पर Affiliate marketing करने के लिए आपको किसी company के Affiliate Program को join करना होता है, और Product के affiliate link को Koo app
पर Promote करना होता है, और जब भी कोई Koo app user इस Link से किसी Product को Buy करता है, तो Product के sell का कुछ % आपको मिलता है जिससे आपकी Earning होती है। Amazone,
Flipcard, Ebay इत्यादि कुछ प्रचलित company के नाम है जिसका आप affiliate Program free में join कर सकते है और Koo app पर affiliate marketing कर सकते है। Affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए आपके पास Koo app पर followers की संख्या अच्छी मात्रा में होनी चाहिए।
URL Shortner के द्वारा
Koo app पर आप Link Shortner के माध्यम से भी पैसे कमा सकते है,
इसके लिए आपको किसी Website या You tube
channel या social media channel के URL को Link Shortner website के माध्यम से short करके उसे Koo app पर share करना होता है,
और जब भी कोई Koo app user इस link पर click करता है तो उसे पहले कुछ second का Ads दिखाई देता है उसके बाद वह Particular websites या you tube
channel या social media channel पर redirect होता है। जितने ज्यादा लोग इस link पर click करके Ads देखते है उतनी ज्यादा आपकी earning होती है। URL Shortner के द्वारा पैसे कमाने के लिए आपको किसी URL Shortner Website को join करना पड़ता है, बर्तमान समय में कई ऐसे Url shortner websites है जिसे आप free में join कर सकते है और पैसे कमा सकते है,
जिनमे से कुछ के नाम है,
Adf.Ly, Shorte.st, Shortzon.com, Za.Gl इत्यादि।
Sponsorship के माध्यम से
दोस्तों यदि Koo app पर आपके काफी ज्यादा मात्रा में followers है तो Koo app पर आप sponsorship के माध्यम से पैसे कमा सकते है, Sponsorship
में आपको किसी company का Brand Promotion करना होता है या फिर किसी company के Physical या digital Product को Promote करना होता है जिसके बदले Company आपको पैसे देती है। यदि आपके Koo app Account पर अच्छे Followers है तो sponsorship के लिए company आपसे खुद Contact करती है, या फिर आप यदि sponsorship लेना चाहते है तो किसी company को email के माध्यम से contact कर सकते है। इस तरह आप Koo app पर sponsorship के माध्यम से पैसे कमा सकते है।
Product sell करके
Koo app पर आप किसी physical या digital Product को sell करके पैसे कमा सकते है, यदि आपके पास खुद का
Product है तो आप उसे Koo app पर sell कर सकते
है और यदि आपके पास खुद का product नहीं है तो आप Product को buy करके उसमे Profit margin add करके उसे koo app पर sell कर सकते है. आप जिस भी product को sell करना चाहते है उसे आपको koo app पर Promote करना होता है जिससे लोगो को
आपके Product के बारे जानकारी मिलती है और लोग आपके Product को Buy करते है जिससे आपको earning होती है .
Book या Courses sell करके
दोस्तों यदि आपके पास कोई अच्छी skill है या आप किसी काम में Expert है या फिर आपको किसी काम के बारे में अच्छी जानकारी है जैसे graphic
designing, web designing
, content writing इत्यादि तो आप इसका ebook या courses बनाकर इसे koo app पर Promote कर सकते जिससे koo app user को आपके ebook या courses के बारे में पता चलेगा या फिर जो इस course को करना चाहेंगे वो जब इसे buy करेंगे तो इससे आपकी earning होगी .
Blog पर Traffic भेजकर
दोस्तों यदि आपके koo app पर ज्यादा संख्या में followers है तो Koo app से blog पर traffic भेजकर आप पैसे कमा सकते है, यदि आपके पास Blog नहीं है तो आप Blogging सीखकर खुद का Blog बना सकते, यदि आपके पास पहले से Blog है तो आप Koo
apps के माध्यम से Blog पर traffic भेज सकते जिससे आप अपने blog की earning को बढ़ा सकते है
You tube पर Traffic भेजकर
यदि Koo app पर आपके काफी ज्यादा followers है तो अपने koo app से traffic को अपने you tube channel पर भेजकर you tube से पैसे कमा सकते है. यदि आपके पास खुद का you tube channel नहीं है तो आप अपना खुद का you tube channel बना सकते और अपने you
tube channel के URL को Koo app
पर share कर सकते जिससे की Koo app
user आपके you tube channel के बारे में जानेंगे और koo apps से traffic आपके you tube channel पर जायेगा जिससे आपके you tube channel के subscriber बढ़ेंगे. यदि आपके पास पहले से you tube channel है और वो monetize है तो आप koo app से traffic को अपने you tube channel पर भेज सकते है और अपने YouTube
channel की earning को बढ़ा सकते है. दोस्तों यदि आपके पास खुद का कोई You Tube Channel नहीं है, तो आप किसी You tuber से contact कर सकते है और उनके you tube channel पर koo app से traffic भेजकर पैसे कमा सकते है .
निष्कर्ष
दोस्तों इस Article में मैंने koo aaps से पैसे कमाने के कई तरीके के बारे में बताया है, आशा करता हु आपको इस Article से काफी जानकारी मिली होगी, यदि आपको ये Article पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करे. इस Article से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल है तो उसे comment करे
Instagram se paise kaise kamaye | Instagram से पैसे कैसे कमाए
Youtube se paise kaise kamaye | How to earn money by youtube in hindi
chat gpt se paise kaise kamaye | How to earn money by chat gpt in hindi
0 टिप्पणियाँ