दोस्तों क्या आप जानते है proxy server क्या है
, यदि नहीं जानते तो इस Article में बने रहिये यहाँ मैंने Proxy Server के बारे में विस्तार से बताया है. इस Article में आप जानेंगे Proxy Server क्या है ,
Proxy Server कैसे काम करता है, Proxy Server के प्रकार ,Proxy Server के फायदे
, Proxy Server के नुकसान, Proxy Server के उपयोग इत्यादि
.
Proxy
Server क्या है (What is Proxy Server in hindi)
Proxy का मतलब होता है किसी दूसरे की सहायता से कार्य करना, Proxy Server एक ऐसा Computer
System या Application
Software
होता है जो Client
और Server
के बिच Mediator
का काम करता है , Client द्वारा Server
पर भेजा गया कोई भी Request इस Mediator के द्वारा जाता है , और Server द्वारा Client
पर भेजा गया Response , इस Mediator
के द्वारा आता है .
user जब किसी Websites या Web Pages को अपने Web Browser में Open
करता है , लेकिन इसके लिए User
अपने Computer
की Ip Address
की जगह किसी दूसरे Server के Ip Address
का प्रयोग करता है तो ऐसे Server को Proxy Server
कहा जाता है . Proxy Server के माध्यम से User अपने Computer का Ip Address
को छुपाकर इंटरनेट का प्रयोग कर सकता है .
Proxy
Server कैसे काम करता है (How does a proxy server work in hindi)
Internet की दुनिया में हर कंप्यूटर का अपना एक IP Address
होता है , उसी प्रकार Proxy Server का अपना एक Unique IP Address होता है , जब भी कोई User अपने Web Browser
में किसी Websites या Web Pages को Proxy
Server के माध्यम से Open करता है तो सबसे पहले Request
Proxy Server के पास जाती है , फिर Proxy Server User द्वारा भेजे गए Request
को web server
के पास भेज देता है , फिर server request किये गए web sites या web application
को Proxy
server को भेज देता है , फिर Proxy server , इस web sites
या web applications को user
के computer या web browser
में show कर देता है . IP Address के माध्यम से Internet पर कोई भी Websites या web applications यह पता कर सकता है की उसे किस Locations
और किस Devices के द्वारा Open किया गया है , लेकिन Proxy
server के द्वारा कोई भी user अपने computer या devices की IP Address को छुपा सकता है , और उसकी जगह Proxy server के IP Address
का प्रयोग कर सकता है .
Proxy
Server के प्रकार (Types
of Proxy Server in hindi)
Proxy
server कई प्रकार के होते है जो निम्नलिखित है ,
->Forward
Proxy
->Anonymous
Proxy
->Reverse
Proxy
->SSL
Proxy
->Rotating
Proxy
->High
Anonymity Proxy
->Shared
Proxy
->
Forward Proxy:-
Proxy
Proxy में Client
Proxy Server को यह बताता है , की उसे किस Web Sites ,Web Application , Web Pages , Resources को Open
करना है , फिर Proxy Server Client द्वारा किये गए Request
को Specific
Server पर पहुंचा देता है जहाँ पर Particular Web sites, Web application, web pages , resources
इत्यादि उपलब्ध होता है
->
Anonymous Proxy
Anonymous
Proxy Client की IP Address को छुपा देता है जिससे Server को यह पता नहीं चल पाता है की की Request
किस जगह से आयी है , इससे Hackers इत्यादि Client की Location का पता नहीं कर पाते है , Anonymous Proxy Client Privacy
उपलब्ध करवाता है .
->
Reverse Proxy
Reverse
Proxy में Client को ऐसा लगता है को वो बिना किसी Proxy का प्रयोग किये Server से Communicate कर रहा है , जबकि Client और Server के बिच Request और response Proxy server से होते हुवे जाता है , Proxy server का प्रयोग इंटरनेट पर किसी Request को Client
और Server के बीच पहुंचाने के लिए किया जाता है.
->
SSL Proxy
SSL
Proxy का प्रयोग सुरछित Online transection
में किया जाता है, जैसे आप किसी Ecommerce Websites जैसे amazone,
Flipkart पर कोई सामान खरीदते है, तो Online
Shopping में आपका Data सुरछित रहता है, क्यों की इन Websites
पर SSL Proxy लगा होता है, जिस Websites के URL से पहले https
लगा होता है उस Websites
में SSL होता है.
->Rotating
Proxy
Rotating
Proxy Server का IP Address एक सामान नहीं रहता है यह बदलता रहता है, Rotating Proxy Server उससे जुड़ने वाले सभी Client
Devices को अलग IP Address प्रदान करता है .
->
High Anonymity Proxy
High
Anonymity Proxy Server Client की जानकारी को Server को नहीं देता है , और यह IP Address को लगातार बदलता रहता है, जिससे इसे Track कर पाना काफी मुश्किल होता है .
->Shared
Proxy
Shared
Proxy का उपयोग एक से ज्यादा लोगो द्वारा किया जा सकता है , Shared Proxy Server द्वारा दिए गए IP Address
को दूसरे लोगो द्वारा Share किया जा सकता है, जो लोग ज्यादा पैसे खर्च नहीं कर सकते और जिन्हे Fast Connection की जरुरत नहीं है उनके लिए Proxy
Server अच्छा विकल्प है.
Proxy Server के फायदे (advantages of proxy server in hindi)
->
Proxy Server User की पहचान छुपाने मे सहायता करता है
->Proxy
Server आपको Hackers से सुरछा प्रदान करता है क्योंकी Proxy
Server का प्रयोग करने से Hackers
यह नहीं जान पाता है की Request किस जगह से आयी है.
->Proxy
Server की सहायता से अपने देश में Block
Websites को Open किया जा सकता है, और किसी भी Websites को Block
किया जा सकता है .
->proxy server
Malware, Virus इत्यादि से आपके Computer
या Devices
को सुरछा प्रदान करता है .
->internet
की स्पीड को बढ़ाने में Proxy Server सहायता करता है , क्यों की जब भी कोई User किसी Websites
को Proxy
Server के माध्यम से Open करता है तो Proxy
Server इसे अपने Local
Cache में Store कर लेता है, फिर जब भी कोई दूसरा User या Client इसी Website
को Open करता है तो
proxy server अपने Local
Cache में उपस्थित data
को Client
को show कर देता है .
Proxy
Server के नुकसान (disadvantages of proxy server in hindi)
->जब आप किसी Proxy Server का प्रयोग करते है,तो Proxy Server
प्रदान करने वाली कंपनियों के पास आपका डाटा उपलब्ध होता है, और इसमें Sensitive data जैसे User name या Password भी हो सकता है , ऐसे में यदि आप सुरछित Proxy
server का प्रयोग नहीं करते है तो यह आपके Devices के लिए नुकसानदायक हो सकता है , जैसे आपका data चोरी हो सकता है
->जब भी आप किसी Proxy Server का प्रयोग करते है, तो आपके Computer
Screen पर कई सारे Add दिखाई पड़ते है, कई बार जब आप इन Adds
पर Click करते है तो आपके Devices
में Virus
Install हो सकता है , कुछ Proxy Server पैसे कमाने के लिए ऐसा कर सकते है
->Proxy Server उपलब्ध करवाने वाली कंपनियों के पास आपका IP Address
और अन्य जानकारी उपलब्ध होती है ऐसे में यदि आप सुरछित Proxy server का प्रयोग नहीं करते है तो आपका IP Address
किसी गलत कार्यो के लिए उपयोग किया जा सकता है .
Proxy
Server के उपयोग (application of proxy server in hindi)
->Proxy
Server का प्रयोग Online Security प्रदान करने के लिए किया जाता है।
->Proxy
server का उपयोग IP Address को Hide करने के लिए किया जाता है।
->Proxy
Server का उपयोग किसी Block
Website को access
करने और किसी Website को Block
करने के लिए
किया
जाता है।
->Proxy
Server Network Performance और Speed को बढ़ाने में सहायता करता है,क्यों की Proxy Server Cache
Memory में Websites का data store करके रखता है,जब भी User उस Particular
Website
को Open
करता है तो
website
का data
Proxy server के Cache
memory से show होती है।
->Monitoring
के लिए आप
Proxy
Server का उपयोग
कर
सकते
है, जैसे Offfice
में Proxy
server लगवा कर आप
यह पता
कर सकते
है की Employee
कैसे और किस समय
इंटरनेट का उपयोग
करते
है, या फिर आप अपने घर में Proxy
server का
प्रयोग कर सकते है, जिससे आप यह पता कर सकते है की आपके बच्चे कब कब Internet का उपयोग कर
रहे
है और वे किस तरह की Website
का प्रयोग
कर
रहे
है।
निष्कर्ष (conclusion)
दोस्तों इस Article
में मैंने Proxy
server क्या है, के
बारे में काफी
जानकारी
दी है, आशा
करता हु आपको इस Article
से काफी कुछ
सीखने
को मिला होगा, यदि आपको ये Article
पसंद आयी
है तो इसे
अपने दोस्तों के साथ
share
करे, इस Article से सम्बंधित
आपके
मन
में कोई सवाल है
तो उसे
comment
करे।
0 टिप्पणियाँ