दोस्तों क्या आपने कभी Server का नाम सुना है , यदि नहीं सुना है तो कोई बात नहीं इस Article में बने रहिये यहाँ मैं आपको बताऊंगा की Server क्या है , Server कैसे काम करता है ,Server की विशेषताए ,Server का उपयोग कहाँ कहाँ होता है .
Server
क्या है
(What is server in hindi)
Server एक Computer Program
या Computer software या hardware Devices
होता
है , जो
Network के माध्यम
से किसी दूसरे
Computer,
मोबाइल
या
किसी अन्य
Devices पर user को
Data या किसी और
प्रकार
की
Services प्रदान
करता
है .
Server एक प्रकार का
Computer Programm या System होता है
जो Network
पर
किसी
और
Computer जिसे
Client कहा जाता
है
को Data
, Resources या
Services प्रदान
करता
है .
Server एक प्रकार का Computer या Software Programm या Storage Devices है जो Data या Resources को Store करके रखता है . Server Network के माध्यम से किसी दूसरे Computer के बिच Data को Send या Receive करता है . Server एक या एक एक से ज्यादा Services प्रदान करता है .
Server
एक
Computer Program
या Software या Hardware Devices होता
है
जो
Network के माध्यम से
Client द्वारा
भेजे
गए
Request को Accept
करता
है
उसे Process करता
है फिर उपयुक्त
Information या
Resources
को
Response के
रूप
में
Client(Web Browser) को
भेज
देता
है . Client
एक
Devices या
Computer होता
है
जो Server पर Request भेजता है और
Server से कोई Information या Resources के
रूप में Response प्राप्त करता है .
Server कैसे काम
करता
है (How the server works in hindi)
जब भी
कोई User
किसी Web
Browser (Mozilla Firefox या Google
chrome) के
Search Box में
किसी
Websites के Url
को Enter
करता
है , तो Web
Browser इस
Url को
तीन
भागो
में बाँट
देता
है
protocol(http या Https), Domain Name
या Server
name , File Path
या
File name .
उसके
बाद
Web Browser इस इस Request
को
Domain name server(DNS) के पास
भेजता
है , फिर
domain name या server
name domain name को
IP Address में
बदल देता
है .
जब भी कोई User किसी Web Browser (Mozilla Firefox या Google chrome) के Search Box में किसी Websites के Url को Enter करता है , तो Web Browser इस Url को तीन भागो में बाँट देता है protocol(http या Https), Domain Name या Server Name , File Path या File Name . उसके बाद Web Browser इस इस Request को Domain Name Server के पास भेजता है , फिर Domain Name system(DNS) Server Name या Domain Name को IP Address में Change करके Web Browser को Return कर देता है . फिर Web Browser IP Address के माध्यम से उस Server से Connect हो जाता है जहा आपकी Websites उपलब्ध होती है . फिर Web Browser आपके द्वारा Search की गई Files के Request को Server पर भेजता है , फिर Server Request को Accept करता है यदि Data Server पर उपलब्ध होती है तो Server उस डाटा या Resources को Response के रूप में आपके Devices(Computer, Tablet ,Mobile) के Web Browser में Html Page के रूप में Display कर देता है .
Server की
विशेषताएं
(Features of server in hindi)
->Server Client या
web Browser
के
लिए
High Processing Power
उपलब्ध करवाता है
, जिससे
Client बिना
Network Performance के
Down हुवे
ज्यादा
Request और
Response को
Handle कर
सकता
है
.
-> Server ज्यादा से ज्यादा Network Workload को manage कर सकता है . जिससे Client के लिए Network Devices के रख रखाव की समस्या कम हो जाती है , इसके साथ साथ Client के पैसे Resources और समय की बचत होती है .
->Server
के होने
से
कई
सारे
Computer एक
दूसरे
से
जुड़े
होते है
, जिससे
User के लिए, Files
, Computer Program , Resources को एक
दूसरे के साथ
Share करना
आसान और सुविधाजनक
हो
जाता
है
.
->दोस्तों जैसे
जैसे
व्यवसायों
का
विस्तार हो
रहा है
और User
की संख्या
बढती
जा
रही
है
वैसे
वैसे
Network के
क्षेत्र में Better Control,
Fast Speed, Disk Space
Upgrade और
नई
Devices की
मांग
बढती
रहती
है , ऐसी
स्थिति में
Server महत्वपूर्ण
भूमिका निभाते है ,
Server बढते
User की
संख्या
के
Load को Handle कर सकते है , इसके साथ
साथ
Dynamic Disk
Upgrade इत्यादि
को
Handle कर
सकते है
.
->सर्वर Websites या web Application या Network Devices को DDOS Attack या malware attack से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है . जब भी Client या Web Browser द्वारा कोई Request Server पर जाता है तो Server Authenticity के लिए IP Address को Verify करता है . यदि request में कोई Suspicious Activity की पहचान होती है तो Server उस IP Address को Block कर सकता है
Server के
उपयोग (Application of server in hindi)
Server का
मुख्य प्रयोग किसी
Data को
Computer Network
पर
किसी दूसरे
Computer या
Client Devices के
द्वारा
Store करने ,
Data को Retrieve करने या Data को
Share करने
के लिए किया
जाता
है
. Data
को आसानी से
Share करने
के
लिए
Server data
को Organised
Form में store
करके
रखता
है .
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों इस
Article में मैंने server
क्या है
के
बारे में
काफी जानकारी दी है ,
आशा करता
हूँ आपको इस Article
से
काफी कुछ
सीखने को
मिला
होगा ,
यदि आपको
ये
Article पसंद आयी है तो
इसे अपने
दोस्तों के साथ
share करे , यदि आपको
इस
Article से सम्बंधित कोई dout है तो
उसे
comment करे .
0 टिप्पणियाँ