दोस्तों क्या आपने Etsy का नाम सुना है यदि नहीं सुना तो कोई बात नहीं, इस Article में मैं आपको बताऊंगा की Etsy क्या है , Etsy कैसा काम करता है , Etsy से पैसे कैसे कमाए .
Etsy क्या है (What is etsy in hindi)
Etsy का Full Form है Expanded
Truncated Structural Y. है , Etsy एक अमेरिकन Ecommerce Company है .
Etsy एक ऐसा Marketplace है जहा से आप Physical या Digital Product को पूरी दुनिया में Sell कर सकते है और पैसे कमा सकते है इसके साथ साथ यहाँ से आप अपने पसंद के किसी भी Product को Buy कर सकते है, किसी भी Product को Order करके घर बैठे मंगा सकते है .
Etsy Websites पर आपको अच्छी Quality के Product खरीदने को मिल जाते है. यहाँ आपको ज्यादातर Hand Made, Craft ,
पुराने Product इत्यादि खरीदने को मिल जाते है .
Etsy कैसे काम करता है (How Etsy Works in hindi)
यदि आप Etsy websites पर कुछ sell करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको Etsy के official websites पर जाकर account बनाना होगा. उसके बाद आपको अपना
user
name set करना है, उसके
बाद आपको
sell के section में जाकर अपना खुद का online store खोलना है, फिर online store का एक उपयुक्त नाम रखना है और profile picture को add करना है .
फिर आप जीस भी product को sell करना चाहते है उसका नाम, product का image ,
Product की संख्या, प्रोडक्ट की price, Product से सम्बंधित जानकारी इत्यादि को अपने store में add करना है. अब पूरी दुनिया से कोई भी user आपके Online store से कोई
भी
Product Buy करता है या फिर किसी Product को Online Order करता है तो आपको उस Product को user द्वारा बताए गए Address पर Product
Delivery
Partners के माध्यम से भेज देना है .User तक सफलतापूर्वक Product
की
Delivery होने के बाद Etsy Platform के माध्यम से Online आपके Bank Account में पैसे Transfer कर दिया जायेगा. इस प्रकार आप Etsy Platform के माध्यम से किसी Physical या Digital Product को Sell कर सकते है.
Etsy से पैसे कैसे कमाए (how
to make money with etsy in hindi)
दोस्तों Etsy पर Account बनाने के बाद आपको यह भी जानना होगा की Etsy पर List किये गए Product को Sell कैसे करे. दोस्तों यहाँ मैं
आपको
कुछ ऐसे सुझाव दे रहा हु जिससे आप Product की Selling को बढ़ा सकते है और ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते है
सही Product का चुनाव करे .
दोस्तों Etsy पर कुछ भी Sell करने से पहले इस बात का ध्यान रखे की आप जिस भी Product को Sell करना चाहते है वो हस्त निर्मित हो या Craft से सम्बंधित Product हो या फिर 10 से 20 साल पुरानी Product हो इत्यादि. Product Select करने के बाद Product की Price निर्धारित करनी होती है, इसके लिए पहले यह जाँच कर ले की आप जिस Product को Sell करने जा रहे है उस Category की Product Etsy पर उपस्थित है या नहीं यदि है तो उसकी Price क्या है, आप कोशिस करे की अपने Product की Price Competitor के Product की Price के आस पास हो ,
इसके साथ साथ इस बात का भी ध्यान रखे की उस Product से आपको कुछ Profit हो रहा हो
अपने Product को Promote करे
दोस्तों यदि आप चाहते है की आपके Product की ज्यादा से ज्यादा selling हो तो इसके लिए आपको अपने Product की Marketing अच्छे से करनी होगी और अपने
Product को ज्यादा से ज्यादा Promote करना होगा. आप अपने
Etsy Store में Best Images लगाए ,Product के Feature और Description को अच्छे से प्रदर्शित करे ,
Social Media Platform जैसे Facebook ,
Instagram, twitter
पर
अपने
Product को Promote करे .
Keyword का प्रयोग करे
Etsy पर अपने बनाये गए Store पर जब भी आप किसी Product को Add करते है तो Title और Description के साथ Product से सम्बंधित Keyword को ज्यादा से ज्यादा Add करे इससे जब भी कोई User आपके Product से सम्बंधित कुछ Search करेगा तो आपका Product भी Search Result में show होगा .
Keyword Add करने से आपका Product ज्यादा से ज्यादा लोगो के बीच
Visible
होगा, और इस प्रकार आपके Store से ज्यादा से ज्यादा Product Sell होगा .
Etsy Selling Tools का प्रयोग करे
दोस्तों Etsy आपने सभी Sellers
के
लिए
कई ऐसे Tools उपलब्ध करवाता है जिसके प्रयोग से आप अपने
Store
के Look And Feel ज्यादा Better बना सकते है, इसके साथ साथ आप अपने Product की Selling को Improve कर सकते है. ये Tools Paid होते है, जब Etsy से आपको कुछ Earning होने लगे या फिर आपको Etsy पर Product Selling का अनुभव हो जाये तब आप इन Tools को Buy कर सकते है और इसका प्रयोग करके अपने Product की Selling को बढ़ा सकते है
Etsy पर Product Selling के Terms And Condition की जानकारी रखे
Etsy पर किसी भी भी Product को Sell करने के लिए आपको बर्तमान मे
Etsy
के terms और Condition की जानकारी रखनी होगी. क्यों की ये Terms और Condition Change होते रहते
है.
बर्तमान समय में Etsy स्टोर पर प्रत्येक Product को Add करने या List करने के लिए 0.2
Dollar Charges Etsy को देने होते है, और आपके Store से कोई भी Product Sell होती है तो Etsy Selling Price का 6.5
Percent Transection Fees लेता है .
Product की Best Design और High Quality के Images का Use करे
दोस्तों आप अपने Product की Images को High Quality और Best Designing के साथ Upload करते है तो आपके Product पर ज्यादा से ज्यादा Customer आकर्षित होंगे. इससे आपके Product के Sell होने की सम्भावना ज्यादा से ज्यादा रहेगी. आप अपने Competitive Seller को देखिये वो किस तरह के Images Upload करते है, आप उनसे best quality के Images का प्रयोग करे. आप कैमरा या
smartphone के माध्यम से अपने Product का HD Images ले सकते है और Images Best तरीके से Edit और Design कर सकते है .
Customer से जुड़े रहे
Etsy Store पर आप आपने Customer से जुड़े रहे. Customer यदि कोई Product आपके Etsy Store से खरीदता है और उसके मन में Product से सम्बंधित कोई Dout है और वह कुछ पूछता है तो उसकी जानकारी दे. आप अपने
Product
से सम्बंधित सही Information, Features को Etsy Store पर Add करे, इससे Customer आपके Product पर विश्वास करेंगे और ज्यादा Customer आपसे जुड़ेंगे और आपके Store से Product ज्यादा से ज्यादा Sell होंगे .
Etsy platform पर account कैसे बनाये
दोस्तों यदि आप etsy पर account बनाने जा रहे है तो आपके पास कुछ documents जरूर होने चाहिए जिनके नाम है
->paypal account
->bank account with
debit or credit card
->Upi Id
->pancard No
->Email id
->mobile no
अब
step by step जानते है की
etsy पर
account कैसे बनाये
-> सबसे पहले
etsy की
official website www.etsy.com को web browser या
google में
open
करे
->Etsy websites के
home page पर आपको
signup या
register का option दिया होगा उस पर जाये
फिर एक पेज खुलेगा
उस
पेज पर आपको अपना
personal information fill करना है जैसे
your
name,your address, your email Id, user name, password fill करना है, सभी जानकारी
fill करनेके बाद
register button, या signup button पर
click करे.
फिर आपके दिए गए
email id पर etsy websites के द्वारा एक
verificatiin link भेजा जायेगा ,फिर आप
email open करके verification link पर
click करे और अपने
account को
verify करले.
->account verification पूरा
होने के
बाद आप अपने
user name और password के माध्यम से Etsy
websites पर login button के माध्यम से
login
करे
-> Etsy website में
login
होने के बाद आपको
Sell on etsy एक Option मिलेगा उस
पर
Click करे और अपना
etsy store बनाये, यहाँ
आप
अपने
store का नाम,
store का
logo ,store की जानकारी,payment
gateway optin इत्यादि को
add करे
->store अच्छी तरह से
तैयार होने के बाद आप जीस भी
product को
sell करना चाहते
है
उसका नाम ,category
, images, description इत्यादि को
add करे. दोस्तों इस तरह आप
Etsy websites पर अपना
account बना सकते है और किसी भी
product को sell
करके पसै कमा सकते है.
Etsy पर आप क्या क्या बेच सकते है .
Etsy पर आप
physical या digital product sell कर सकते है,
digital product में आप
digital arts , digital paintings , graphics या
digital images इत्यादि को
sell कर सकते है
और
physical products में आप
jewellery, earings , rings, bracelets, bags , accessories, hand made products,
hand made arts इत्यादि को sell कर सकते है
निष्कर्ष(Conclusion)
दोस्तों इस
article में मनैं
Etsy क्या है,
Etsy से पसै कैसे कमाए के बारे
में काफी
जानकारी दी है, आशा करता हूँ आपको इस
Article से काफी कुछ सीखने को मिला होगा ,
यदि आपको ये
article पसदं आयी है तो इसे आपने दोस्तों के साथ
share करे. यदि इस Article
से
सम्बंधित
आपके
मन में कोई Dout है तो उसे Comment करे
0 टिप्पणियाँ