दोस्तों बर्तमान समय में पैसे ट्रांसफर करने के लिए QR code का ज्यादातर प्रयोग किया जा रहा है . यदि आप smartphone का प्रयोग करते है तो आप दुकान पर या किसी shopping mall से कुछ खरीदने के बाद PhonePe या googlePe के माध्यम से QR code को scan करके payment किया होगा, लेकिन क्या आप जानते है की QR code क्या होता और कैसे काम करता है, यदि नहीं जानते है तो इस article में बने रहिये यहाँ मैंने QR code के बारे में पूरी जानकारी दी है .
QR
Code क्या है
(What is QR Code in hindi)
Qr code का full form है Quick Response Code
. Qr Code एक वर्गाकार Barcode होता है जो कई pixels से मिलकर बना होता है .
दूसरे शब्दो में यह एक 2D Barcode होता है .
Qr code के अंदर किसी जानकारी को text, url इत्यादि के रूप में store कर के रखा जाता है .
Qr code में उपस्थित जानकारी को सामान्य आँखों से पढ़ा नहीं जा सकता है इसके लिए QR Code Reader devices या smart phone में उपस्थित QR Code reader Mobile
Apps
के माध्यम से QR code को पढ़ा जा सकता है. QR code का निर्माण सबसे पहले जापान में किया गया था
QR
Code का इतिहास (History of QR Code)
QR Code का अविष्कार 1994 में
जापान में कर बनाने वाली
company
टोयोटा Group के डेन्सो
वेव नाम
की कंपनी द्वारा किया गया था .
कंपनी ने इसका निर्माण अपने
Product
को track करने के लिए किया था, लेकिन धीरे धीरे लोग QR code के बारे में जानने
लगे
और इसकी लोकप्रियता काफी बढ़ने लगी कई कंपनी अपने सभी प्रकार के Product की tracking के लिए qr code का प्रयोग करने लगी. आज लगभग दुनिया के सभी देशों में ज्यादातर company qr code का प्रयोग कर रही है .
QR
Code का सामान्य बनावट क्या है, QR Code कैसे
काम करता है (What is the general structure of QR
Code, how QR Code works)
QR Code Barcode की ही तरह होता बस अन्तर इतना होता है की Barcode फट जाने पर हम उनमे उपस्थित data या जानकारी को रीड नहीं कर सकते है लेकिन QR
Code यदि फट भी जाये तो भी हम इसका data read कर सकते है क्यों की इसमें error connection होता है, इसके साथ साथ qr code में हम barcode की तुलना में ज्यादा जानकारी को store करके रख सकते है, अब जानते है qr code काम कैसे करता है .
qr code white background पर बना हुवा एक वर्गाकार 2 dimensional structure होता है जिसके तीनो कोनो पर तीन छोटे वर्गाकार Box बने होते है इसके साथ साथ बहोत सारे Dots बने होते है जो Pixel के रूप में दिखाई देते है ये सभी Dots किसी Data या जानकारी को दर्शाते है ये data कई रूप में हो सकते है जैसे numeric, Alphanumeric, binary, Kanji इत्यादि. qr code में तीन छोटे वर्गाकार Box QR code की Alignment को दर्शाते है जीस वजह से आप qr code को किसी भी side से scan कर सकते है .
QR Code की
विशेषताएं (Features of QR Code)
-> QR Code को mobile Phone से भी हम scan कर सकते है, इसके लिए किसी विशेष प्रकार के barcode reader devices की जरुरत नहीं पड़ती है .
-> QR Code में हम alphabet, numeric, binary data को store करके रख सकते है
->अन्य Barcode की तुलना में QR code में ज्यादा data को store करके रखा जा सकता है
->qr code को scan करना काफी आसान है और इसे तेजी से scan किया जा सकता है, और इसे किसी भी दिशा से scan किया जा सकता है .
QR
Code के प्रकार (Types of QR Code)
->आकृति या संरचना के आधार पर QR
Code 2 प्रकार के होते है .
->
static QR Code
->dynamic QR Code
->Static QR Code:-
ऐसे QR
Code
जिसमे
एक बार Information Add करने के बाद उस Information में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है उसे static QR
Code
कहा
जाता है,
static QR Code का प्रयोग ऐसी जगहों पर किया जाता है जहां किसी जानकारी को बदलने की जरुरत नहीं पड़ती है .
जैसे किसी Websites का Url इत्यादि. Static QR
Code
में
सिमित जानकारी को store करके रखा जा सकता है .
->Dynamic QR Code
Dynamic QR Code
ऐसे
QR Code
होते
है जिसमे Information को Add करने के बाद उसमे बदलाव किया जा सकता है, Dynamic QR
Code
में
Password भी Add किया जा सकता है .
Dynamic QR
Code
में Static QR
Code
की
तुलना में ज्यादा जानकारी को Store करके रखा जा सकता है. Dynamic QR
Code
का
प्रयोग ऐसी जगहों पर किया जाता है जहा Information को हर बार बदलने की जरुरत पड़ती है. जैसे किसी कंपनी के Product से सम्बंधित कोई जानकारी जिसमे समय समय पर बदलाव की जरुरत होती है .
QR
Code के फायदे(Advantages
of QR Code)
-> QR Code को हम Smart Phone से भी Scan कर सकते है, इसके लिए QR
Code Scanner Devices की जरुरत नहीं पड़ती है .
->Online Payment या Money Transfer QR
Code की सहायता से काफी आसानी से किया जा सकता है .
-> QR Code में आप अपने Business की जानकारी, अपने Product की जानकारी या फिर अपने Business से सम्बंधित Websites के Url को जोड़ सकते है .
-> QR Code Barcode की तुलना में ज्यादा जानकारी को store कर सकता है
-> QR Code में text, digits, websites Url इत्यादि कई तरह के data को store किया जा सकता है .
-> QR Code को scan करना काफी आसान होता है और यह बहोत fast scan होता है. इसे कभी भी और कही भी प्रयोग
किया
जा सकता है .
QR Code के नुकसान(Disadvantages of QR Code)
->काफी लोगो को QR Code के बारे में जानकारी नहीं होती है, जिस वजह से उन्हें Online Payment या money transfer करने में ज्यादा परेशानियो का सामना करना पड़ सकता है .
-> साधारण Phone में QR
Code को scan करने की सुविधा नहीं रहती है, इसके लिए आपके पास smart Phone होने चाहिए .
-> QR Code कई तरह के होते है ,
हर तरह के QR
Code के बारे में जानकारी रखना आसान नहीं होता है .
-> यह निश्चित नहीं होता है की आप जिस QR
Code को scan कर रहे है वह सही हो ,
क्योकि Hacker कई बार QR
Code का प्रयोग User के Confidential data को hack करने के लिए करते है .
QR
Code के उपयोग
(Uses of QR Code)
->बर्तमान समय में Online money transfer या Digital Payment के लिए QR
Code का काफी ज्यादा प्रयोग किया जाता है. आज छोटे बड़े सभी Business Payment Receive करने के लिए QR
Code का प्रयोग कर रहे है. आज ज्यादातर
लोग
Phonepe, GooglePe के उपयोग से QR Code को Scan करके Digital Payment करते है .
->Businessman अपने
Business का विस्तार करने के लिए, आपने Product या Services की जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचाने के लिए अपने Product की जानकारी या अपने बिज़नेस की जानकारी को QR
Code के माध्यम से लोगो के सामने प्रस्तुत करते
है
.
->कई Shops और Online Websites अपने Product की Selling बढ़ाने के लिए QR
Code के माध्यम से Discount देते है .
-> किसी Websites पर भेजने के लिए या किसी शहर, राज्य देश, विदेश में उपस्थित किसी जगह के Location की जानकारी देने के लिए QR Code का प्रयोग किया जाता है .
QR
Code कैसे बनाये
(How to make QR code)
दोस्तों Google पर Search करने से आपको कई ऐसे Websites मिलेंगी जहाँ से आप Free में QR Code बना सकते है, आप अपने
Websites,
You tube channel ,
Facebook Account, Instagram, Social media page, अपने
Business
की जानकारी, Product की जानकारी इत्यादि का QR
Code बना सकते है. जैसे यदि आप अपने
Websites
का QR
Code बनाना चाहते है, तो इसके लिए आपको किसी QR
Code बनाने वाले Websites पर जाना है और वहाँ जाकर अपने Websites का Url Enter करना है फिर Websites आपको QR
Code Generate कर के दे देगी फिर आप उस QR
Code का Images Download कर सकते है
, आप QR
Code को अपने Mobile
से
Scan करके देख सकते है और इसके साथ साथ इस QR
Code का Print निकालकर इसका कही भी प्रयोग कर सकते है.
QR
Code Scan कैसे करे (How to Scan QR Code)
दोस्तों बर्तमान समय
में Digital Payment या फिर Money Transfer या Money Receive करने के लिए QR
Code का काफी ज्यादा प्रयोग किया जाता है, आज ज्यादातर छोटे या बड़े सभी Businessman Payment Receive करने के लिए QR
Code का प्रयोग करते है. दोस्तों यदि आप PhonePe, GooglePe ,
Paytm मोबाइल Application का प्रयोग करते है तो इसमें पहले से QR
Code Scanner दिया रहता है, लेकिन इन Apps की सहायता से आप सिर्फ ऐसे QR Code को Scan कर सकते है जिससे आप सर्फ Digital Payment या Money Transfer कर सकते है, यदि आप किसी ऐसे QR
Code को Scan करना चाहते है जिसमे किसी प्रकार की जानकारी है तो इसके लिए आपको Google Play Store से QR
Code Scanner Apps Download करना होगा .
अब जानते है की QR
Code को कैसे स्कैन करना है
दोस्तों किसी भी QR
Code को
Scan
करना काफी आसान है. सबसे पहले आपको अपने Smart Phone में QR
Code Scanner को चालू करना है, फिर आपके
Smart
Phone का कैमरा चालू हो जायेगा, फिर कैमरे को आप उस QR
Code के सामने ले जाये जिसे आप Scan करना चाहते है ,
फिर कुछ ही सेकंड में QR Code स्कैन हो जायेगा और QR
Code में उपस्थित जानकारी आपके स्मार्ट फ़ोन में दिख जाएगी .
QR
Code की जरुरत क्यों पड़ती
है (Why is QR Code needed?)
Digital Payment, Online money Transfer, Information Sharing को आसान बनाने कर QR Code का प्रयोग किया जाता है, जैसे
जब
कोई कंपनी अपने Product या Services की जानकारी को customer के साथ share
करने के लिए QR Code
का प्रयोग करती है तो इससे उन्हें एक जानकारी को प्रत्येक user के लिए अलग से बताने की जरूरत नहीं पड़ती है, दूसरे उदाहरण से समझते है, बर्तमान समय में ज्यादातर छोटे या
बड़े
Businessman Payment Receive करने के लिए QR
Code का प्रयोग करते है, इससे दुकानदार को हर customer के साथ बार बार Bank
Account
Number Share नहीं करना पड़ता है, और customer को payment करने के
लिए दुकानदार से बार बार Bank
Account
Number पूछने की जरूरत नहीं पड़ती है, इससे Customer और Businessman दोनों के समय की बचत होती है, और Customer के लिए Payment करना काफी आसान और सुविधाजनक होता है .
निष्कर्ष (conclusion)
इस Article में मैंने QR Code के बारे में काफी जानकारी दी है, आशा करता हु आपको इस Article से काफी कुछ सीखने को मिला होगा, दोस्तों यदि आपको ये Article पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करे .
0 टिप्पणियाँ