web browser क्या है | what is web browser in hindi

दोस्तों आज Internet पर कुछ Search करने के लिए या फिर किसी जानकारी को पाने के लिए लोग Web Browser का प्रयोग करते है, लेकिन कई लोगो को यह पता नहीं होता है की Web Browser क्या होता है और यह कैसे काम करता है, दोस्तों यदि आप Web Browser के बारे में विस्तृत में जानना चाहते है तो इस Article में बने रहिये यहाँ मैं आपको बताऊंगा की Web Browser क्या है, Web Browser कैसे काम करता है, Web Browser का इतिहास, Web Browser के प्रकार इत्यादि .

what is web browser in hindi

    Web Browser क्या है (What is Web Browser in hindi)

    Web Browser एक Application Software है जिसके माध्यम से हम Internet पर उपस्थित किसी भी प्रकार की जानकारी को Search कर सकते है और उस जानकारी को प्राप्त कर सकते है .

    Web Browser एक ऐसा Software है जिसके द्वारा हम अपनी इच्छा अनुसार किसी भी Website को Search कर सकते है और Websites में उपस्थित जानकारी को Access कर सकते, उसे Read कर सकते है, उसे Download कर सकते है .

    Web Browser Mobile, Computer, Tablet में उपस्थित एक Application Programm है जिसके माध्यम से आप Internet पर उपलब्ध विभिन्न प्रकार की जानकारी या Data को Access करने के लिए कर सकते है. Internet पर सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध रहती है जैसे News, Sports, Education, Finance इत्यादि, Web Browser के माध्यम से आप इस जानकारी को किसी भी रूप में प्राप्त कर सकते है जैसे Text, Audio, Video इत्यादि .

    Web Browser एक ऐसा Application Software है जिसके माध्यम से हम किसी Websites में उपस्थित Content जैसे Text, Graphics , Audio, Video अन्य Files इत्यादि को देख पाते है . जब भी हम किसी Web Browser के Address बार में किसी Websites या Web Pages का Url Enter करते है तब Web Browser Internet के माध्यम से Web Server से Connection बनाता है और Server से Data लेकर Web Browser में Show कर देता है जो हमारे Devices में दिखाई देता है .

    बर्तमान समय में कई ऐसे Web Browser उपलब्ध है जिनका प्रयोग User के द्वारा किया जाता है , जैसे Google Chrome, Mozila Firefox, Internet Explorer, Microsoft Edge, Safari इत्यादि . बर्तमान समय में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला Web Browser Google Chrome है .

     

    Web Browser का इतिहास (History of Web Browser in hindi)

    ->90 के दशक में Time Berners lee ने किसी Information को एक Computer से दूसरे Computer पर Share करने के लिए HTML Language का अविष्कार किया जिसके द्वारा किसी Computer में उपस्थित Web Browser में Information को व्यवस्थित तरीके से दिखाया जा सके

    दुनिया में सबसे पहले Web Browser का अविष्कार British वैज्ञानिक Time Berners lee ने 1990 में किया था, इस वेब browser का नाम World Wide Web रखा गया था. World Wide Web के अविष्कार के बाद किसी जानकारी को एक दूसरे के साथ Share करना काफी आसान और सुविधजनक हो गया था .

    ->1992 में Open Source, Command Line Based , Text Based Web Browser का अविष्कार किया गया जिसका नाम था Lynx. Lynx Web Browser मे किसी Information को सिर्फ Text के रूप में Display किया किया जा सकता था, इसमें किसी Images को Display नहीं किया जा सकता था .

    ->1993 में NCSA Mosaic नाम के Web Browser का अविष्कार किया गया था. Mosaic दुनिया का पहला Graphical User Interface Web Browser था, जिसमे Text के साथ Images को भी Display किया जा सकता था. Mosaic Web Browser से User को Web Browsing में ज्यादा बेहतर अनुभव मिला .

    ->1994 में Netscape Navigator नाम के Web Browser को Launch किया गया. यह Web Browser काफी कम समय में लोगो के बिच काफी Popular हुवा, और काफी ज्यादा लोग इस Web Browser को Use कर रहे थे . Netscape Navigator में नए Features को Add किया गया था, जिससे Web Pages ज्यादा Dynamic और Interactive तरीके से Display होता था .

    ->1995 में Microsoft के द्वारा Internet Explorer नाम के Web Browser का अविष्कार किया गया जो की Microsoft द्वारा Launch किया गया पहला Web Browser था. Internet Explorer Web Browser को Window Operating System के साथ Integrate किया गया था, यह Web Browser लोगो के बिच काफी प्रचलित हुवा. 1990 के दशक में Internet Explorer सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाला Web Browser था .

    ->2003 में Apple के द्वारा Safari Web Browser को बनाया गया. Safari Web Browser को Apple’s Operating System के साथ Mac OS, IOS, IPad के लिए बनाया गया था .

    ->2004 में Mozilla Foundation के द्वारा Mozilla Firefox Web Browser का अविष्कार किया गया था. Mozilla Firefox एक Free और Open Source Web Browser था. इस Web Browser में कई नए Features को Add किया गया था जैसे Full Screen Mode, Smart Bookmark, Tabbed Browsing इत्यादि .

    ->2008 में Google ने Google Chrome’ Web Browser को Launch किया . Google chrome एक Cross Platform Web Browser था. सुरूवात में Web Browser को सिर्फ Window Operating System के लिए बनाया गया था, लेकिन कुछ सालो बाद इस Web Browser को Mac Os , Linux और Multiplatform के लिए भी बना दिया गया. Google Chrome Web Browser में Dynamic page display, best security Performance, Fast Performance जैसे Latest Features को Add किया गया था, Google Chrome बहोत ही कम समय में लोगो के बीच काफी Popular हुवा और जल्द ही यह सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाला Web Browser बन गया.

    ->2015 में Microsoft द्वारा Microsoft Edge Web Browser को window 10 Operating system के साथ launch किया गया. microsoft edge एक cross Platform web Browser था इसे window, Mac Os, Linux इत्यादि सभी Operating System के लिए launch किया गया था

     

    Web Browser कैसे काम करता है (How web browser works in hindi)

    Web Browser के माध्यम से Internet पर किसी भी Websites या Webpages तक पहुंचने के लिए कुछ Set Of Rules होते है जिसे Protocol कहा जाता है . Web Browser में Hyper Text Transfer Protocol का प्रयोग किया जाता है जिसके माध्यम से कोई भी Websites या Web Pages हमारे Web Browser में दिखाई देता है .

    दोस्तों जब भी कोई User किसी Websites या Web Pages के Url (Uniform Resource Locator) को Web Browser के Address Bar में enter करता है तब Web Browser Url में उपस्थित Address के माध्यम से Web Server से Connection बनाता है, और Server से उपयुक्त Data को Web Browser पर लेकर आता है. Server से प्राप्त हुवा Data Html Documents के रूप में होते है, Html Documents में text, Audio, video, graphics, Images इत्यादि कई प्रकार के Files सम्मिलित रहते है. ये Html Documents Html Command द्वारा लिखा जाताहै जिसे Html Tag कहा जाता है, Web Browser इन Html Tag को समझता है और सही तरीके से Customize करके Html पेज को User के Devices पर Show कर देता है या Web Browser के Display Section में Show कर देता है

     

    Web Browser की विशेषताएं (Features of Web Browser in hindi)

    Address Bar :-

    Web Browser में एक Address bar दिया होता है , जिसमे User किसी Websites या Web Pages का Url Enter करके वह Directly उस Website या Web Pages तक पहुँच सकता है

     

    Search bar :-

    Web Browser में एक Search bar होता जहा से user अपनी इच्छा और जरुरत के अनुसार किसी भी जानकारी को search कर सकता है, और उस जानकारी से सम्बंधित Multiple Records प्राप्त कर सकता है .

     

    Refreshing Button :-

    Web browser में एक Refresh Button दिया होता है जिसके माध्यम से आप Page को Refresh कर सकते है या फिर Page को Reload कर सकते है . कई बार Internet Connection Slow होने के कारन या किसी और वजह से पूरा Page Load नहीं हो पाता है तो आप Web browser में उपस्थित Refresh Button के द्वारा Page को दोबारा Load कर सकते है .


    Stop Button:-

    Web browser में यदि कोई Page Load हो रहा है , यदि आप उसे रोकना चाहते है तो Web browser में Stop Button दिया होता है जिसके माध्यम से आप Page को Load होने से रोक सकते है

     

    Home Page Button:-

    सभी Web browser में एक Home Page Button दिया होता  है , जिसके द्वारा User किसी Web Pages में उपस्थित Home Page Button के द्वारा  Websites के Home Page पर जा सकता है .

     

    Tabbed Browsing :-

    Web browser में Tabbed Browsing Features दिया  होता  होता जिसका उपयोग करके  आप  एक ही Browser में Multiple Tab open  कर  सकते  है और इसके साथ साथ आप एक समय में Multiple Websites  को Open कर  सकते  है .

     

    Mens Section:-

    किसी भी Web browser के Top Right Corner में Menu Section दिया होता है जिसके माध्यम से आप Browser History देख सकते है, आप किसी भी Websites को Bookmark भी कर सकते है

    इसके साथ साथ Menu Section में और भी कई  Features दिए होते है .

     

    Navigation Button :-

    Web browser में एक Navigation Button दिया होता है जिसके माध्यम से आप Next Page पर जा सकते है और Previous Page पर वापस सकते है .

     

    निष्कर्ष (Conclusion)

    दोस्तों इस Article में मैंने Web browser के बारे में काफी जानकारी दी है, आशा करता हूँ आपको इस Article से काफी कुछ सीखने को मिला होगा , यदि आपको ये Article पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करे . यदि आपको इस Article से सम्बंधित कोई dout है तो उसे comment करे

    Url क्या है | what is url in hindi

    Http क्या है | What is http in hindi

    Internet kya hai | what is internet in hindi

    social media kya hai | what is social media in hindi

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ