दोस्तों इंटरनेट का उपयोग आज लगभग सभी लोग करते है, ज्यादातर लोग मोबाइल में इंटरनेट का प्रयोग करते है, लेकिन क्या आपको पता है इंटरनेट कितने प्रकार का होता है, यदि नहीं पता तो इस Article में बने रहिये यहाँ मैंने Internet Connection के बारे में पूरी जानकारी दी है। दोस्तों यदि आप नया Internet Connection लगवाने जा रहे है तो आपको Internet Connection के प्रकार के बारे में जरूर जानना चाहिए।
Internet के प्रकार
Mobile Connection
दोस्तों आज सबसे ज्यादा मोबाइल Internet connection का प्रयोग किया जाता है, Mobile Internet Connection Telecom Service Provide Company द्वारा दिया जाता है. कुछ कंपनियों के नाम है Reliance, Airtel, Vodaphone इत्यादि, ये Company अलग अलग तरह के Plan उपलब्ध करवाती है, User अपनी इच्छा और जरुरत के अनुसार इन Plan को खरीदते है और इनका प्रयोग करते है. Mobile Internet का प्रयोग Web Browsing करने या किसी भी प्रकार की जानकारी को text, audio , video के माध्यम से पाने के लिए किया जाता है .
Broadband connection
Broadband internet connection में internet की speed काफी fast होती है , इसमें data transfer या file upload, download बहोत fast होता है. BroadBand Connection को computer तक पहुँचाने के लिए Fibver optics cable, radio tarango या telephone तार का प्रयोग किया जाता है. Broadband Internet connection की कीमत अन्य इंटरनेट Connection की तुलना में ज्यादा होती है क्योकि इसमें internet की speed fast होती है . Internet service Provider, Telephone connection Provider, Cable connection Provider इत्यादि के माध्यम से आप Broadband connection की service ले सकते है
Cable Connnection
Cable Connection Internet connection को Computer तक पहुँचाने के लिए Cable T.V Service Provider द्वारा wire के माध्यम से कनेक्शन प्रदान किया जाता है . Cable connection को लेने के लिए आपके घर में पहले से केबल T.V लगा होना चाहिए .
Dial-up Connection / PSTN (Public Service Telephone Network) Connection
Dial-up
Connection में user को internet connection प्रदान करने के लिए Modem और Telephone Line का प्रयोग किया जाता है
Dial up connection में user को internet से connect करने के लिए दिए गए Telephone number को dial करना पड़ता है उसके बाद वह इंटरनेट का प्रयोग कर सकता है , हर बार user को इंटरनेट से connect होने के लिए Telephone number को डायल करना पड़ता है इसलिए इसे dial up connection कहा जाता है . dial up connection में Internet speed काफी कम होती है ,और इसे लगाने का खर्च भी कम होता है .
Satellite
Connection
Satellite Internet connection को satellite के माध्यम से connect किया जाता है, जिसमे broadband का उपयोग किया जाता है, या यह एक wireless connection होता है, satellite internet का प्रयोग दुनिया के किसी भी कोने से किया जा सकता है. Satellite internet connection की speed fast या एक समान नहीं होती है, ख़राब मौसम होने से इंटरनेट connection की speed प्रभावित हो सकता है . Satellite Internet connection का प्रयोग वहाँ पर किया जाता है जहाँ wired broadband की पहुँच संभव नहीं हो पाती है .
Very Small Aperture Terminal (VSAT) Connection
VSAT Internet connection को satellite के माध्यम से user तक पहुँचाया जाता है. VSAT एक Antinaहोता है जिसका size काफी छोटा होता है , इस Antina के माध्यम से Satellite से मिले Signal को user तक पहुँचाया जाता है, user इस signal का प्रयोग करके internet service Provider से connect करता है , जिसके बाद user internet use कर पाता है. VSAT एक Wireless Internet connection होता है .
VSAT connection में Internet की speed काफी fast होती है और इस connection को लगवाने का खर्च काफी ज्यादा होता है .
Leased Line Connection
Leased
Line Internet Connection लेने के लिए एक टेलीफोन लाइन के माध्यम से यूजर के computer को Internet Service Provider के server से जोड़ा जाता है , जिससे user internet का प्रयोग करता है. Leased line connection में एक या एक से ज्यादा telephone line को Internet उपयोगकर्ता द्वारा lease पर लिया जाता है. Lease line connection में Internet speed Fast और एक समान रहती है, और यह Internet connection 24 Hour उपलब्ध रहता है .Leased line Internet connection सिर्फ वही user प्रयोग कर सकता है जिसने इसे lease पर लिया हो . lease line internet connection लगवाने का खर्च काफी ज्यादा होता है
DSL Connection
DSL जिसका full form होता है digital subscriber line, DSL Internet connection को user तक पहुँचाने के लिए telephone line का प्रयोग किया जाता है, यह telephone line Internet Service Provider के server से जुड़ा होता है, जिसके माध्यम से user internet का प्रयोग करता है. DSL connection में internet speed काफी fast होती है . इस connection में यूजर इंटरनेट के साथ साथ फोन कॉल भी कर सकते है .
ISDN Connection
ISDN का full form होता है Integrated service digital network. ISDN Internet connection को internet उपयोगकर्ता तक पहुँचाने के लिए telephone line या Fibre Optics cable का प्रयोग किया जाता है. Isdn connection लगवाने के लिए user और Internet service
Provider दोनों को ISDN Adapter की जरुरत पड़ती है. ISDN connection में Internet की speed काफी fast होती है और इसे लगवाने का खर्च भी काफी ज्यादा होता है .
Wireless connection:-
Wireless Internet Connection एक ऐसा इंटरनेट कनेक्शन है जिसमे किसी wire या केबल का प्रयोग नहीं किया जाता है
wireless internet connection को internet उपयोगकर्ता तक पहुँचाने के लिए internet service Provider के द्वारा radio signal का प्रयोग किया जाता है. wireless connection का प्रयोग ज्यादातर उन जगहों पर किया जाता है जिस जगह पर cable या wire के माध्यम से इंटरनेट पहुँचाना संभव नहीं हो पाता है. wireless internet connection तभी कार्य करता है जब वह network covering क्षेत्र में होता है .
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों इस article में मैंने internet के प्रकार के बारे में काफी जानकारी दी है, आशा करता हूँ आपको इससे काफी कुछ सीखने को मिला होगा, दोस्तों यदि आपको ये Article पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करे
Internet के उपयोग | application of internet in hindi
Internet के नुकसान | disadvantages of internet in hindi
Internet के फायदे | advantages of internet in hindi
Internet का इतिहास (History of Internet in hindi)
0 टिप्पणियाँ