Internet के प्रयोग करने के कई फायदे है, लेकिन यदि Internet का प्रयोग सावधानी से ना किया जाय या फिर Internet का प्रयोग बहोत ज्यादा किया जाय तो Internet के नुकसान भी है, दोस्तों इस article में बने रहिये यहाँ मैंने इंटरनेट के नुकसान के बारे में विस्तृत में बताया है
इंटरनेट के नुकसान
मानसिक व शारीरिक नुकसान
(mental and physical harm)
Internet का ज्यादा प्रयोग करने से हमारे मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है, दोस्तों आज छोटे बच्चे, Students और
working Person, Internet पर अपना ज्यादातर समय गेम खेलने, मनोरंजक video इत्यादि देखने में खर्च करते है. दोस्तों Internet का प्रयोग जब हम काफी देर तक करते है तो इससे हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है, हमारा ध्यान अपने काम से हट जाता है, ज्यादा देर तक इंटरनेट का प्रयोग करने से सर दर्द की समस्या होने लगती है. इंटरनेट एक अलग दुनिया होती है जिसकी तुलना वास्तविक जीवन से नहीं की जा सकती, इंटरनेट पर बहोत सी चीज़ जो सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाई जाती है, इंटरनेट पर सोशल मीडिया Influencer, Actor, Actress होते है जिसे देखने के बाद User अपने जीवन की तुलना इनसे करने लगते है जिस वजह से उन्हें गुस्सा, चिड़चिड़ापन, निराशा होने लगती है .
Internet का प्रयोग करते समय हमें लगातार मोबाइल में देखना पड़ता है, मोबाइल से हमेसा Light निकलती रहती है, जिस वजह से ज्यादा देर तक मोबाइल का प्रयोग करने से हमारी आंखों में जलन और दर्द हो सकता है .
इंटरनेट पर किसी एक Topics पर बहोत सी जानकारी उपलब्ध होती है जिस वजह से User अपना बहोत सारा समय इंटरनेट पर खर्च करते है, आज इंटरनेट पर Work from home Jobs, Freelancing Jobs उपलब्ध है जिसपर user अपना ज्यादातर समय खर्च करते है, इसके साथ साथ लोग movies, song, sports, news, मनोरजक video देखने, Online Offline Game खेलने में Internet का प्रयोग करते है.
दोस्तों जब हम इंटरनेट का प्रयोग ज्यादा देर तक करते है तब हम घंटो एक ही जगह पर बैठे रहते है, ज्यादा देर तक एक जगह पर बैठे रहने से health सम्बन्धी समस्या हो सकती है जैसे बदन दर्द, कंधो में दर्द इत्यादि की समस्या होने लगती है. ज्यादा देर तक इंटरनेट का प्रयोग करने से हाथ की उंगलियों में दर्द की समस्या होने लगती है
समय की बर्बादी(wastage of time)
दोस्तों यदि आप इंटरनेट का प्रयोग करते समय सावधानी नहीं रखते है तो इससे समय की काफी ज्यादा बर्बादी होती है. ज्यादातर लोग कुछ समय के मनोरंजन के लिए इंटरनेट के माध्यम से social media applications जैसे you tube, Instagram, Facebook, Websites, Blog को Open करते है लेकिन वे इस पर घंटो समय खर्च कर देते है, जिस वजह से वे कई बार अपने जरुरी कार्यो पर ध्यान नहीं दे पाते है .
दोस्तों यदि आप इंटरनेट पर कोई जानकारी लेने के लिए जाते है तो आपको समय का ध्यान जरूर रखना चाहिए क्योकि इंटरनेट पर किसी एक विषय पर असीमित जानकारी उपलब्ध होती है ,
यदि आप समय का ध्यान नहीं रखते है तो इसमें आपका काफी समय बर्बाद होता है
सही जानकारी का ना होना(lack of correct information)
इंटरनेट का प्रयोग करके कोई भी व्यक्ति बिना किसी अनुभव और योग्यता के या फिर किसी और वजह से किसी भी प्रकार की जानकारी जैसे news, education, sports , entertainmenet इत्यादि को websites, blog , social media aaps जैसे youtube instagram, facebook इत्यादि पर audio, video, text के रूप में share कर सकता है, जिस वजह से internet पर कई बार गलत जानकारी उपलब्ध होती है जिसे कुछ लोग सच मान लेते है .
पैसे की बर्बादी
(Waste of money)
दोस्तों बर्तमान समय में लगभग सभी Student, Young generation इंटरनेट का प्रयोग करते है .
और ज्यादातर लोग कोई skill सीखने या कोई शिक्षा प्राप्त करने या कोई कोई विशेष उपयोग में ना लेने के बजाय सर्फ मनोरंजन जैसे movies देखना, games खेलना इत्यादि के लिए सिर्फ इंटरनेट का प्रयोग करते है जिस वजह से internet के recharge में उनके काफी पैसे की बर्बादी होती है
शिक्षा
से दुरी
(distance from education)
दोस्तों बर्तमान समय में online learning का प्रचलन काफी बढ़ा है, कई coaching class online lecture की सुविधा उपलब्ध करवा रहे है और कई Online education instutute ऐसे है जहा से आप कोई course कर सकते है या फिर कोई degree हासिल कर सकते है लेकिन student कुछ बढ़ने या सीखने के जगह online web browsing, online video देखने, movies देखने, गेम खेलने इत्यादि में ज्यादा समय खर्च कर देते है, इस तरह उनका ध्यान शिक्षा से दूर हो जाता है
रिस्तेदारो और समाज से दुरी(distance from relatives and society)
दोस्तों इंटरनेट के आने से दोस्तों, रिस्तेदारो, समाज में दुरी काफी बढ़ है, लोगो का एक दूसरे से मिलना जुलना काफी कम हो गया है, अब व्यक्ति अपना काफी समय इंटरनेट का प्रयोग करने में बीताते है, ज्यादातर लोग अपने दोस्तों, रिस्तेदारो से बातचीत करने के लिए या किसी जानकारी को एक दूसरे के साथ शेयर करने के लिए इंटरनेट का प्रयोग करते है, दोस्तों आज काफी लोग कई कई घंटे इंटरनेट पर web browsing करने, social media प्रयोग करने, video देखने इत्यादि .मनोरंजन करने के लिए लगे रहते है जिसके कारण लोगो की अपने दोस्तों रिस्तेदारो, समाज से दुरी काफी बढ़ गई है .
Internet की लत(Internet addiction)
दोस्तों आज काफी बच्चे, Students, College Students और जो लोग कही Job करते है इंटरनेट का ज्यादा प्रयोग करते है, ज्यादातर बच्चे, College Students इंटरनेट का प्रयोग मनोरंजन के लिए करते है वे अपना बहोत सा समय इंटरनेट पर game खेलने, movies देखने , social media जैसे facebook, instagram, you tube, इत्यादि का प्रयोग करने में करते है, बहोत ज्यादा इंटरनेट का प्रयोग करने से user इंटरनेट का आदि हो जाता है, उसे इंटरनेट प्रयोग करने का नशा हो जाता है, यह नशा शराब या सिगरेट के नशे की तरह होता है. जिसे छोड़ना आसान नहीं होता है, ज्यादा देर तक इंटरनेट का प्रयोग करने से हमारे शरीर में कई तरह की समस्या होने लगती है जैसे आँखों में जलन, सर दर्द, कंधे में दर्द, चिड़चिड़ापन, बजन बढ़ना, भूख न लगना इत्यादि .
Fraud और spamming और Cheating(Fraud and spamming and Cheating)
दोस्तों इंटरनेट के आने से सुविधाएं तो काफी बढ़ गई है बहोत से कार्य को online किया जाता है लेकिन इसके साथ साथ online fraud और cheating भी काफी बढ़ गया है .
दोस्तों यदि आप इंटरनेट का प्रयोग करते समय सावधानी नहीं रखते है तो आपके साथ Cheating या Fraud कभी भी हो सकता है, Frauder आपसे पैसे ठगने के बहोत से तरीके अपनाते है, वो आपको message या email के माध्यम से बोलते है की आपको लाखो रूपए की लाटरी लगी है और वो आपसे पहले कुछ पैसे की registration fees के रूप में demand करते है जब आप इन पैसे को transfer कर देते है तब ये लोग अपना contact Number बंद कर देते है और आप से communication close कर देते है, तब कई बार contact करने के बाद भी आप उससे संपर्क नहीं कर पाते है तब आपको पता चलता है की आपके साथ fraud हुवा है .
कई बार Frauder आपके Bank Account का KYC करने के नाम पर वो आपके ATM Number और Pin को जान लेते है और जब तक आप कुछ कर पाते है वो आपके Bank Account से लाखो रूपए निकाल लेते है. ऐसे ही कई तरीके अपना कर Frauder आपके साथ Fraud कर सकता है
निराशा
(Depression)
दोस्तों Internet का बहोत ज्यादा प्रयोग करने से लोग Depression में आने लगते है क्योकि इंटरनेट पर लोग अपना समय movies देखने, video देखने, Social media Apps जैसे you tube , facebook, instagram इत्यादि का प्रयोग करने में खर्च करते है. इंटरनेट पर ऐसे कई social media stars है, Actors, Actress है जो काफी famous होते है और जिनकी Life style काफी अच्छी होती है, ऐसे में user अपने Life की तुलना इनसे करने लगते है की हमारी Life अच्छी नहीं है, हम इतने सुन्दर नहीं है, हम talented नहीं है इत्यादी, जिस वजह से
users depression में चले जाते है या depression में आ जाते है. इंटरनेट एक ऐसी virtual दुनिया होती है जहाँ हम किसी और के life style के बारे में जो कुछ भी देखते है या सुनते है वो पूरी तरह सच नहीं होता है लेकिन कुछ लोग इसे सच मान लेते है जिस वजह से उन्हें depression होने लगता है .
दोस्तों इंटरनेट पर कई ऐसे social media stars है जो काफी famous होते है, काफी talented होते है उनकी life काफी अच्छी होती है, वो काफी Rich होते है लेकिन उनके संघर्ष के बारे में नहीं बताया जाता है, social media stars बनने में बहोत मेहनत और समय लगता है, यह आसान नहीं होता है,और हर व्यक्ति की योग्यता अलग होती है लेकिन ज्यादातर लोग इसे आसान समझते है और अपनी तुलना इनसे करने लगते है और इन जैसे बनने की कोशिश करते है और जब वे नहीं बन पाते है तब वे depression में आ जाते है .
वायरस एंड मैलवेयर(virus and malware)
दोस्तों जब आप इंटरनेट का प्रयोग किसी devices जैसे Mobile, Tablet, computer इत्यादि में करते है तो कई बार आपके devices में वायरस या malware आ सकता है जो आपके devices के system को slow कर सकता है, या फिर आपके devices के system को hack करके उसमे उपस्थित महत्वपूर्ण जानकारी को चुरा सकता है. दोस्तों कई बार इंटरनेट का प्रयोग करते समय जब हम किसी fraud Websites पर चले जाते है तब websites में उपस्थित virus आपके devices में आ जाता है जिससे spammers हमारे devices को hack कर लेते है जिससे हमारे devices का control उनके पास चला जाता है फिर hackers हमारे system को destroy कर सकते है या फिर Important data की चोरी कर सकते है. दोस्तों यदि हम सावधानी नहीं रखते है तो Scammers websites Links, email, message इत्यादि कई तरीके से हमारे devices में वायरस भेज सकते है
साइबर
बुलिंग(Cyberbullying)
दोस्तों आज इंटरनेट का काफी विस्तार हो चूका है, बर्तमान समय में बच्चे, किशोर इत्यादि लोग इंटरनेट की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे है, आज इंटरनेट पर Cyberbullying की घटनाये ज्यादा देखने को मिलता है. Cyberbullying तब होता है जब कोई व्यक्ति इंटरनेट के माध्यम से किसी और व्यक्ति को डराता है, धमकाता है, परेशान करता है, मानसिक रूप से नुकसान पहुंचता है, ब्लैकमेल करता है, गलत दिशा में भटकाता है, आपत्तिजनक तस्वीर का प्रयोग करता है, आपत्तिजनक message का प्रयोग करता है, अभद्र भाषा का प्रयोग करता है, व्यक्तिगत जानकारी को शेयर करने की धमकी देता है या फिर कोई दूसरा आपराधिक कार्य द्वारा परेशान करता है .
Cyberbullying से सम्बंधित अपराधों को computer, laptop, tablet, smart phone इत्यादि electronic devices के माध्यम से अंजाम दिया जाता है .
Cyberbullying text, emails, social media sites इत्यादि के माध्यम से किया जाता है .
Cyberbullying की ज्यादातर घटनाएं बच्चे और किशोरावस्था के लोगो के साथ होती रहती है .
जो व्यक्ति Cyberbullying का शिकार होते है उनके अंदर नकारात्मक भावनाये उत्पन्न हो सकती है जिससे उनका आत्मसमान कम हो सकता है, वे उदाश, क्रोधित, निराश व भयभीत हो सकते है और उन्हें सामाजिक, मानसिक, भावनात्मक तनाव भी हो सकता है .
अकेलापन(Loneliness)
दोस्तों बहोत ज्यादा इंटरनेट का प्रयोग करने से लोग अकेलापन की बीमारी के शिकार हो जाते है . बर्तमान समय मे internet का खर्च काफी कम हो चूका है और इंटरनेट की speed काफी fast हो चुकी है, जिस वजह से आज सभी youngesters इंटरनेट का प्रयोग करते है, आज काफी लोग इंटरनेट पर अपना ज्यादातर समय web browsing करने, online movies, online gaming इत्यादि में करते है, लोग घंटो इंटरनेट पर लगे रहते है, जिस वजह से उनकी दोस्तों, रिस्तेदाररो और समाज से घुलना मिलना कम हो जाता है और ज्यादा दिनों तक अकेला रहने के कारन user अकेलेपन का शिकार हो जाते है. अकेलापन एक बीमारी की तरह होती है जिसमे user को हमेसा अकेले रहने की इच्छा होती है
निष्कर्ष (conclusion)
दोस्तों इस Article में मैंने इंटरनेट के नुकसान के बारे में विस्तृत में बताया है ,आशा करता हु दोस्तों इस Article से आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा। दोस्तों यदि आपको ये Article पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तों या रिस्तेदारो के साथ share करे दोस्तों इस article से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल है तो इसे comment करे।
0 टिप्पणियाँ