Internet के फायदे | advantages of internet in hindi

दोस्तों आज Internet का प्रयोग सभी कार्यो में किया जा रहा है, Education, News, सभी  प्रकार के Offices Private Sector या Public Sector सभी जगहों पर Internet का प्रयोग किया जाता, Internet ने लोगो के जीवन में होने वाले रोज के कार्य को जैसे Banking, Bill Payment, Online Shopping इत्यादि को काफी आसान और सुविधाजनक बना दिया है .इंटरनेट के प्रयोग करने के कई फायदे है, यदि आप इंटरनेट के फायदे के बारे में जानना चाहते है तो इस Article में बने रहे.

Internet-Ke-phayde


Internet के फायदे( advantages of internet in hindi)

    Share Information :-

    इंटरनेट के माध्यम से हम किसी भी प्रकार की जानकारी जैसे text, audio, video इत्यादि को  एक जगह से दूसरी जगह भेज सकते है या एक दूसरे को Send या Receive कर सकते है .

    Internet के द्वारा आप किसी भी Files , Document, किसी भी प्रकार की जानकारी को Email, whats app इत्यादि का प्रयोग करके भेज सकते है जिसमे कुछ Seconds या मिनटों का समय लगता है. Internet के माध्यम से ऐसे कई मोबाइल Application या Web Applications है जिसके द्वारा आप किसी Files या किसी जानकारी को एक दूसरे के साथ share कर सकते है .

     

    Communication :-

    इंटरनेट के माध्यम से हम दुनिया के किसी भी राज्य, देश विदेश या दुनिया के किसी भी कोने में  रहते हुवे हम अपने दोस्तों, रिस्तेदारो या किसी व्यक्ति विशेष से बातचीत कर सकते है, आज इंटरनेट की Speed में काफी विस्तार हो चुका है. आज कुछ ही सेकंड में आप अपने दोस्तों , रिस्तेदारो और लोगो के साथ Live Audio, Video call के माध्यम से जुड़ सकते है और एक दूसरे के साथ बातचीत कर सकते, Live Video call meeting से जुड़ सकते है,और किसी भी जानकारी को एक दूसरे के साथ  Share कर सकते है. आज कई Web और मोबाइल Applications है  जिसका प्रयोग करके आप Voice call, video call, Online Live Meeting कर सकते है।

     

    Education and Online Learning:-

    Internet के माध्यम से आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी विषय पर शिक्षा प्राप्त कर सकते है  या फिर कोई Skill जैसे web designing, graphic designing, Content Writing इत्यादि सिख सकते है या किसी विषय पर आप degree भी प्राप्त कर सकते है. दोस्तों यदि आप शिक्षा से सम्बंधित कोई जानकारी पाना चाहते है तो वो आप text, audio, video तीनो प्रकार में पा सकते है, text के रूप में आप हिंदी या इंग्लिश या किसी और भाषा में  जानकारी पाने के लिए आप Google chrome या फिर किसी और web browser में search कर सकते है audio, video में जानकारी पाने के लिए आप you tube का प्रयोग कर सकते है .

    बर्तमान समय मे लगभग सभी students स्कूल या Colleges के साथ coaching classes भी जाते  है, Internet के माध्यम से student घर बैठे coaching classes कर सकते है और Online  Lecture attain कर सकते है, byju's, Udemy, you tube कुछ ऐसे platform है जिसके माध्यम से Online Coaching classes करवाया जाता है

     

    Location Tracking :-

    Internet के माध्यम से आप GPS Technology का प्रयोग कर सकते है जीसे आप किसी राज्य, देश, विदेश के किसी Particular जगह को Track कर सकते है और किसी भी जगह, के Address का पता लगा सकते है जैसे यदि आप किसी City या गांव की Particular जगह पर  रहते है और आप अपने नजदीक में किसी कॉलेज,स्कूल, हॉस्पिटल या किसी बैंक ATM के बारे में   जानना चाहते है तो इसे आप Google Map की सहायता से ढूढ सकते सकते है जहाँ आपको  Particular जगह (बैंक atm) का पूरा Address, मिल जाता है इसके साथ साथ वो जगह कितनी दूर है और उस जगह पर पैदल या किसी सवारी से जाने में कितना समय लगेगा इत्यादि Location से सम्बंधित लगभग पूरी जानकारी आपको Internet के माध्यम से प्राप्त हो जाती है .

     

    Grow Your Business :-

    यदि आपका कोई Business है तो आप उसे इंटरनेट के माध्यम से और भी ज्यादा आगे बढ़ा सकते है. Internet के माध्यम से आप अपने Product को Sell भी कर सकते है, Online sell  करने से आपके Product की पहुँच देश, विदेश और ज्यादा से ज्यादा लोगो तक होगी और  आपके Product को ज्यादा से ज्यादा लोग खरीदेंगे. Internet के माध्यम से आप पूरी दुनिया में  आपने Product को Sell कर सकते है .

    Internet के द्वारा आप जिस Product को बेचना चाहते है उसका Advertisement कर सकते है जिससे आपके Product की पहुँच ज्यादा से ज्यादा लोगो तक होती जिससे Product के sell होने  की संभावना ज्यादा होती है. TV, News Paper में यदि आप अपने Product को Promote करते है तो इसमें आपका ज्यादा पैसा खर्च होता है लेकिन Internet के माध्यम से कम खर्च में आपके Product की पहुँच ज्यादा से ज्यादा लोगो तक हो जाती है

    दोस्तों किसी भी Business को शुरू करने के लिए आपको किराये पर दूकान लेना पड़ता जिसमे  आपका काफी पैसा खर्च हो सकता है लेकिन Internet के माध्यम से आप कम खर्च में खुद का  Business शुरू कर सकते है और किसी भी Products को websites के माध्यम से sell कर  सकते है

     

    Online Banking and bill payment

    Internet के माध्यम से आप बैंक से सम्बंधित सभी कार्य को घर बैठे कर सकते है आपको बार बार बैंक जाने की जरुरत नहीं होती है इससे आपके समय की बचत होती है .

    आज कई ऐसे Web या Mobile Applications है जैसे Google pay, phone pay , Paytm इत्यादि जिसकी सहायता से आप बैंक से सम्बंधित कार्य जैसे बैंक balance check करना, एक बैंक से दूसरे बैंक में Money transfer करना, नया bank Account खोलना EMI pay करना इत्यादि .

    Internet के माध्यम से आप daily life से सम्बंधित कार्य जैसे electric bill payment, water bill payment, Internet bill payment, mobile recharge इत्यादि लगभग सभी कार्य आप कर सकते है

     

    Funding या donation  :-

    दोस्तों यदि आप किसी कार्य को करना चाहते है आपको अपने काम पर पूरा विश्वास है लेकिन  उसके लिए आपके पास पैसे नहीं है या पैसे की जरुरत है तो आप Internet के माध्यम से funding प्राप्त कर सकते है, बहोत से ऐसे लोग है जो आपकी समस्या को समझने के बाद  अपनी इच्छा के अनुसार funding या donation देते है .

     

    मनोरंजन (Entertainment)

    दोस्तों Internet मनोरंजन का काफी अच्छा साधन है. इंटरनेट का प्रयोग आप मनोरंजन के लिए  कर सकते है. बर्तमान समय में Internet का सबसे ज्यादा प्रयोग लाखो लोगो द्वारा Entertainment के लिए किया जाता है . 

    इंटरनेट के माध्यम से आप google,you tube और भी कई websites, web applications, mobile applications है जिसकी सहायता से आप movies देख सकते है, गाना सुन सकते है, गेम खेल सकते है, live cricket देख सकते है, news देख सकते है, मनोरंजन के लिए अपनी  इच्छा अनुसार video देखसकते है, audio सुन सकते है, articles पढ़ सकते है इत्यादि .

     

    Finding Job  

    Internet के माध्यम से आप Job ढूढ सकते है, दोस्तों यदि आपके पास कोई skill है जैसे web designing ,graphic designing, article writing, या फिर आप को किसी विषय के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप Internet के माध्यम से अपनी इच्छा अनुसार job पा सकते है, बर्तमान समय में कई ऐसी websites है जहॉ Private company या फिर government organization  Jobs को post करते है, ऐसे websites पर जाकर आप अपनी skill experience के अनुसार job search कर सकते है और वहॉ अपने CV upload कर सकते है, फिर जिस company को  आपकी जरुरत होगी वो आपसे Interview लेंगे उसके बाद आपको Job मिल जाएगी .  indeed.com, naukri.com कुछ ऐसी websites है जहाँ आप job search कर सकते है और job के लिए apply कर सकते है .

     

    Part time या work from home Job:-

    दोस्तों यदि आप job के साथ कुछ extra income करना चाहते है, पैस कमाना चाहते है या फिर आप Work from Home Job करना चाहते है, या फिर यदि आप कोई student है और part time कुछ पैसे कमाना चाहते है या फिर आप घर बैठे काम करना चाहते है तो आप इसे कर सकते है, internet पर बहोत से ऐसे freelancing work है जिसे आप part time या घर बैठे कर  सकते है. internet पर आप अपनी योग्यता के अनुसार part time job search कर सकते है, internet पर ऐसे कई job है जिसे आप part time कर सकते है, कुछ ऐसे काम जिसे आप part time शुरुवात कर सकते है वो है you tube, blogging, digital marketing, content writing, या फिर यदि आप किसी काम में expert है जैसे Photography, graphic designing,  web designing तो आप freelancing websites पर जाकर job search कर सकते है और job पा सकते है

     

    Online shopping :-

    दोस्तों आज Internet काफी fast और विकसित हो चूका है, आज Internet के माध्यम से आप घर बैठे Online shopping कर सकते है. इंटरनेट के माध्यम से आप Online अपनी जरुरत के अनुसार किसी सामान को देख सकते है, पसंद कर सकते है और घर बैठे उस सामान को order कर सकते है और अपने अनुसार बताया गए address पर उस सामान को मंगा सकते है. Internet पर ऐसी कई websites है जहा से आप Online shopping कर सकते है. Internet के माध्यम से Online shopping करके आप food, drinks, clothes, books, pants इत्यादि सामान मंगा सकते है. बर्तमान समय में online shopping के लिए Amazone, Flipcard काफी प्रचलित और ज्यादा उपयोग की जाने वाली websites है , यहाँ से आप भी Online shopping कर सकते है . Online shopping करने से आपके समय की बचत होती है और आने जाने का खर्च भी बचता है. आज ऐसे कई websites, web application, Mobile application है जहॉ से आप Online shopping कर सकते है और अपनी पसंद और जरुरत के अनुसार सामान को मंगा सकते है .

     

    Make smart Home and Office

    Internet के माध्यम से आप अपने घर और offices को smart बना सकते है, दोस्तों Internet के माध्यम आप smart devices को control कर सकते है. Internet के माध्यम से आप computer या mobile का प्रयोग करके smart devices जैसे T.V,Fan,AC, Washing Machine इत्यादि को connect कर सकते है और दूर बैठकर उसे Mobile या Computer से control कर सकते है, इससे समय और ऊर्जा की बचत होती है. इस प्रकार Internet आपकी Life को smart, आसान  और comfortable बनाता है .

     

    निष्कर्ष (conclusion)

    दोस्तों इस Article में मैंने Internet के फायदे के बारे में बताया है, आशा करता हु आपको इस  Article से काफी कुछ सीखने को मिला होगा यदि आपको ये article पसंद आयी है तो इसे अपने  दोस्तों के साथ share करे .

    Internet का इतिहास (History of Internet in hindi)

    Internet क्या है | (what is internet in hindi)

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ