Internet का इतिहास (History of Internet in hindi)

आज Internet इंसान की रोज की जरुरत बन चूका है , आज प्रत्येक Sector Public Sector  हो या Private Sector प्रत्येक क्षेत्र में Internet का प्रयोग किया जा रहा है और आज लगभग सभी कार्यो को Internet के माध्यम से किया जाता है , Internet ने लोगो के जीवन में संचार  माध्यम को काफी आसान बना दिया है . दोस्तों आज के समय में Internet के माध्यम से आप  दुनिया के किसी भी कोने में उपस्थित किसी व्यक्ति से आप किसी भी समय बात कर सकते है,  Video Call कर सकते है और Message भेज सकते है किसी विषय से सम्बंधित कोई  जानकारी , Files  इत्यादि भेज सकते है . दोस्तों आज Internet का काफी विस्तार हो चूका है  ,आज लगभग सभी Internet का प्रयोग करते है , Internet का इतना विस्तार होने में कई  सालो का समय लगा है , दोस्तों यदि आप Internet के इतिहास के बारे में जानना चाहते है तो  इस Articles में बने रहिये यहाँ मै आपको बताऊंगा की Internet का इतिहास क्या है, विश्व में  इंटरनेट की शुरुआत कैसे  हुईInternet की शुरुआत क्यों हुई , भारत में Internet की  शुरुआत कब और कैसे हुई।

History of Internet in hindi


    Internet का इतिहास (History of Internet in hindi)

    Internet का आरम्भ 1960 के दशक में हुवा था। 1960 में अमेरिका और रूस के बीच Cold War चल रहा था ,तब अमेरिका सेना को एक ऐसे System की जरुरत थी जिससे किसी Data को एक जगह से दूसरी जगह भेजा जा सके ,तब 1969 में अमेरिकी सेना द्वारा Advanced Research Projects Agency (ARPA) नाम के Network का निर्माण किया गया जिसे  ARPANET (Advanced Research Projects Agency Network) नाम दिया गयाजिससे किसी भी Data को Computer के माध्यम से एक जगह से दूसरे जगह पर भेजा जा सकता था। 1971 में Email की खोज की गई ,और computer engineer Ray Tomlinson द्वारा दो Computers के बीच पहला Email भेजा गया ,जैसे जैसे लोगो को Email के बारे में पता चला ज्यादा से ज्याद लोग Email का प्रयोग करने लगे और इस प्रकार ARPANET लोगो के बीच काफी प्रचलित हुवा।

    पहला Network अमेरिका के चार University जो की  University of California at Los Angeles (UCLA) ,University of California at Santa Barbara (UCSB), Stanford Research Institute (SRI), University of Utah के Host Computer को जोड़कर तैयार किया गया था ,जिसका प्रयोग करके आपस में Communicate किया जा सकता था और सूचनाओं को एक दूसरे के साथ Share किया जा सकता था।

    1974 में Vint Cerf और Bob Kahn ने Transmission Control Protocol/internet  Protocol का प्रयोग करके दो अलग अलग कंप्यूटर को आपस में जोड़ा . TCP/IP Protocol यह  सुनिश्चित करता है की Network पर Data Transfer कैसे होगा .

    Vint Cerf TCP/IP Protocol के Designer थे इसलिए Vint Cerf को Father Of Internet कहा जाता है .

    1982 मे TCP/IP Transmission Control Protocol/internet Protocol का विकाश हुवा  और इसके Standard Version को Launch किया गया जिसके माध्यम से Network पर Computer आपस में Communicate कर सकते थे, यही से Internet का विकाश हुवा .

    1979 में British डाक ने पहली बार Internet का प्रयोग किया व्यापारिक रूप से Internet का प्रयोग 1980 के दशक के अंत तक प्रारम्भ हो गया था .

    1983 में ARPANET को दो भागो में विभाजित कर दिया गया था, पहला भाग MILINET था जिसे  military प्रयोग कर सकते थे, और दूसरा भाग ARPANET था जिसे सामान्य व्यक्ति प्रयोग कर  सकते थे .

    1984 में Domain Name System की खोज की गई और इसके साथ साथ 1000 से ज्यादा  कंप्यूटर ARPANET Network से जुड़ गए.

     

    1986 में अमेरिका की National Science Foundation ने NSFNET का विकास किया

    1988 में फ़िनलैंड देश के Jarkko Oikarinen ने Internet Chatting की खोज की जिसके माध्यम  से दो या दो से ज्यादा लोग एक दूसरे के साथ Chat कर सकते थे .

     

    1989 में Internet से एक लाख से भी ज्यादा लोग जुड़ गए थे. Tim Berners-Lee ने World  Wide Web की खोज की और Internet का प्रयोग काफी बड़े स्तर पर किया जाने लगा .

     

    1990 में ARPANET को  बंद कर दिया गया और Internet से जुड़े Computers की संख्या  300000 से ज्यादा हो गई थी . 1991 में United States में Minnesota University के द्वारा   Gopher का अविष्कार किया गया था. Gopher Internet पर किसी जानकारी को Search करने   या जानकारी देने का एक Menu आधारित तरीका था , इस Tools के आने से Internet का प्रयोग  करना काफी आसान हो गया था

    1992 में World Wide Web का काफी विस्तार हुवाInternet पर Audio और Video को  Share किया जाने लगा .

    1993 में Graphical Web Browser के आने से Internet और World Wide Web का ज्यादा विस्तार हुवा और Internet का प्रयोग करना ज्यादा आसान हो गया और ज्यादा से ज्यादा लोग  Internet के बारे में जानने लगे .

     

    1994 में कई सारे Browser Market में गए जिस वजह से इंटरनेट का प्रयोग काफी बढ़ गयाइस वर्ष White House द्वारा पहली Websites www.whitehouse.gov की शुरुवात की गई  थी .

     

    1995 से 2000 तक

    1995 में Business को Grow करने के लिए या Business को  ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने के लिए Business Websites का प्रारम्भ किया गया . 1999 तक लोग Internet का काफी ज्यादा प्रयोग करने लगे, Internet सामान्य लोगो तक काफी प्रचलित हो गया थाInternet के माध्यम से लोग Online सामान खरीदने लगे थे .

     

    2000 से अब तक

    धीरे धीरे समय के साथ Internet के क्षेत्र में नए नए खोज किये गए और Internet के Download और Upload Speed को और भी बेहतर किया गया।  आज दुनिया के लगभग सारे देश Internet से जुड़े हुवे है। आज Internet सामान्य लोगो की रोज की जरूरत बन चूका है। आज Internet के माध्यम से दुनिया के लोग अपने बात ,विचार ,व्यवहार ,अनुभव को एक दूसरे के साथ Share कर सकते है। आज Internet दुनिया भर के लोगो को असीमित जानकारी ,संचार ,व्यापार की सुविधा प्रदान कर रहा है।

     

    भारत में Internet का आरम्भ कैसे हुवा (how internet started in india in hindi)

    भारत में Internet की शुरुआत Videsh Sanchar Nigam Limited (VSNL) द्धारा 15 अगस्त 1995 में की गई थी, उस समय Internet का प्रयोग किसी बड़े संगठन या Institute या Colleges के द्वारा सूचना या किसी जानकारी को एक दूसरे के साथ Share करने के लिए किया जाता था। भारत में जब Internet का आरम्भ हुवा था उस समय Internet की Speed Slow हुवा करती थी और इसके साथ साथ Internet Plan का खर्च काफी ज्यादा हुवा करता था, और Internet को चलाने के लिए Landline फ़ोन की जरूरत होती थी क्यों की Internet को Telephone Line के द्वारा जोड़ा गया था और उस समय Internet का प्रयोग सिर्फ Computer में किया जाता था। 1997 में विदेशी कंपनियों के द्वारा Internet की सेवाएं प्रदान की गई और Internet का विस्तार किया गया।

    1998 में सरकार द्वारा दूर संचार कंपनियों जैसे Airtel ,Vodaphone,Idea को Internet Services उपलब्ध करवाने की अनुमति प्रदान की गई थी। 1990 के दशक के बाद भारत में Internet सेवाएं उपलब्ध थी लेकिन ज्यादा लोगो को Internet के बारे में जानकारी नहीं थी और लोग Internet में ज्यादा रूचि नहीं लेते थे। उस समय Internet का उपयोग करने वालो की संख्या काफी कम थी।

    2000 के बाद भारत में लोग Internet में रूचि लेने लगे थे, और Internet की लोकप्रियता बढ़ती चली गई, धीरे धीरे Internet का उपयोग करनेवाले लोगो की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई।

    2016 में भारत में दूर संचार Company JIO के आने से Internet में क्रन्तिकारी बदलाव आया।  JIO कंपनी ने भारत में लोगो को सस्ते Internet services , Free Voice Calling Services की सुविधा उपलब्ध करवाई जिससे भारत में Internet का उपयोग काफी तेजी से बढ़ने लगा।

     

    आज भारत में Internet के उपयोग करने वालो की संख्या काफी बढ़ चुकी है। आज 2023 में बर्तमान समय में भारत में Internet का उपयोग करने वालो की संख्या लगभग 60 करोड़ से भी ज्यादा है दोस्तों आज पूरी दुनिया में Internet के उपयोग के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है।

     

    आज भारत में Internet का प्रयोग समाज से सभी वर्गों में किया जा रहा है। Internet आज हमारे दैनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है ,Internet का प्रयोग आज हम शिक्षा,समाचार , Online Banking ,Online Shopping , Online Form Fillup इत्यादि से सम्बंधित सारे महत्वपूर्ण काम के लिए करते है। दोस्तों आज मनोरंजन जैसे Online Movies देखने, गाना सुनने, मनोरंजक वीडियो देखने ,Sports video देखने ,News देखने इत्यादि के लिए लोग Internet का प्रयोग करते है

     

    दोस्तों भारत में इंटरनेट के विकाश के साथ साथ Digital अर्थ व्यवस्था में तेजी से विकाश हुवा है। आज भारत में लगभग सभी Banks और Finencial Institution सभी कार्य को Digital तरीके से कर रहे है। आज Internet के माध्यम से Online Education ,Online Services, Social media, Digital Media ,E-Commerce के क्षेत्रों में भारत ने विश्व स्तर पर उत्कृष्ट भूमिका निभाई है।

    निष्कर्ष(conclusion)

    दोस्तों इस Articles में मैंने Internet के इतिहास के बारे में बताया है इसके साथ साथ भारत में Internet के इतिहास के बारे में भी बताया है ,आशा करता हूँ आप को इस Articles से काफी जानकारी मिली होगी , दोस्तों यदि आपको ये Article पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करे ,इस Article से सम्बंधित यदि आपके मन में कोई सवाल है तो उसे Comment करे।


    Internet क्या है (what is internet in Hindi)

    5g क्या है (what is 5g in hindi)

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ