दोस्तों एक समय था जब Internet की speed slow हुवा करती थी जिस वजह से जिसके पास कम पैसे हुवा करते थे वो internet का प्रयोग नहीं कर पाते थे उस समय 2G, 3G Network हुवा करता था. फिर धीरे धीरे Technology में विस्तार हुवा और 4G Network को Launch किया गया 4G Network
Technology की speed
काफी अच्छी थी इसलिए लोग 2G,3G से 4G में Shift
होने लगे उसके बाद 2016 में Jio ने 4g का Unlimited Internet, Unlimited Calling Free में सभी के लिए उपलब्ध करवाया जिस वजह से काफी लोग 4G Network का प्रयोग करने लगे और 4G Technology काफी तेजी से फैली है और भारत में 4G का काफी तेजी से विस्तार हुवा . बर्तमान समय में लगभग हर व्यक्ति 4G का इस्तेमाल कर रहा है. दोस्तों 5G Network को 2022
में भारत सरकार द्वारा Launch कर दिया गया था. दोस्तों 5g नेटवर्क से आपको पता चल गया होगा की आपको Internet में 4G से ज्यादा speed मिलेगी. दोस्तों यदि आप 5G Network के बारे में जानना चाहते तो आप इस Article में बने रहिये यहाँ मैं आपको 5G Network
क्या है, 5G Network
का इतिहास , 5G Network कैसे काम करता है ,4G Network की तुलना में 5G Network की speed कैसी होगी इत्यादि के बारे में बताऊंगा
5G क्या है | what is 5g in hindi
5G
का मतलब होता है 5th Generation Network या फिर हम कह सकते है मोबाइल Network की पांचवी पीढ़ी . 5G Network Technology 4G Network technology
का upgraded
version है और यह 4G Network technology की तुलना में Fast और बेहतर Internet
Services प्रदान
करता है . दोस्तों 5G में Radio Frequency तरंगों की नई Technology का उपयोग किया गया है जो तेज गति से Data Transmission प्रदान करता है . 5G Technology Wireless तकनीक पर कार्य करती है . 5G Network Technology में Data को 20GB/Second की Speed से Transmit किया जा सकता है. दोस्तों 5G Technology का सम्बन्ध दूर संचार के क्षेत्र से है और दूर संचार के क्षेत्र में 5G को अब तक आयी सभी Technology
से तेज और आधुनिक Technology माना जा रहा है .
5G
Spectrum Band क्या है (What is 5G Spectrum Band in hindi)
5G
Network Technology जिस
Band पर काम करता है उसे 5G Spectrum Band कहते है . 5G Lowest Band, Mid Bands और Highest Bands की Web Frequency पर काम करता है . 5G Network 3400 Mhz, 3500Mhz,3600Mhz Bands पर काम करता है . 3500 Mhz Bands को आदर्श Bands माना जा सकता है . 5G में millimeter Web Spectrum महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है . और इस तरह की तरंगे 30 से 300 Mhz
Frequency पर
काम करती है
अब तक इन तरंगो का प्रयोग Satellite Network और Radar system में होता था . 5G millimeter Web Spectrum का प्रयोग करती है ये अवधारणा सबसे पहले 1894 में जगदीश चंद्र बोस ने दी थी , उन्होंने यह साबित किया था की इन Waves का प्रयोग Communication के लिए किया जा सकता है और Communication को और बेहतर बनाया जा सकता है .
5G
कैसे काम करता है (how 5g works in hindi)
दोस्तों बर्तमान समय में लोग 4G Technology के Wireless Network का इस्तेमाल कर रहे है जिसमे Radio Waves के जरिये Data को Send किया जाता है . दोस्तों 5G में 4G की तुलना में Advance तकनीक का प्रयोग किया गया है . 5g Data को Transfer करने के लिए Higher Radio Frequency का प्रयोग करता है जिसे millimeter waves भी कहते है जिससे Data को तेजी से transfer किया जा सकता है. क्योकि 5G Fast Internet देता है इसमें बड़े Data तेजी से Transfer
किया जा सकता है और इसमें Wireless Signal सिर्फ Short Distance में Transmit
हो सकते है इसलिए 5G में Wireless Signal को Transmit करने के लिए Small cell station का प्रयोग किया जाता है जिन्हे बिजली के खम्भों या बिल्डिंग की छतो पर लगाया जा सकता है .
5G
की विशेषताएं (Features of 5G in hindi)
दोस्तों बर्तमान समय में लोग 4G Technology का ज्यादा प्रयोग कर रहे है. आइये 5G Technology की विशेषताओ के बारे में जानते है
->5G
Technology में Network
Latency काफी कम होता है जो की 1 milisecond होता है। Network Latency कम होने से Internet में Speed काफी ज्यादा ज्यादा होती है
->5G
में 4G की तुलना में Per Unit Area में 100 गुना ज्यादा Devices को हम Connect कर सकते है।
->4G
में हमें 200mbps की स्पीड मिलती है लेकिन 5G में 10GBPS या उससे ज्यादा की Download speed मिल सकती है।
->
5G में 99% की Network उपलब्धता मिलती है।
->5G
Technology 90% Network Energy को Save करता
है।
->5G
Technology में मोबाइल और लैपटॉप में कम बैटरी खर्च होगा
->5G
Technology 100% Coverage देता
है
->5G
Technology Communication में
ज्यादा Reliable है।
5G
से फायदे (advantages
of 5g in hindi)
->5G
में Network Latency बहोत कम होती है जिससे Live Streaming करते समय Buffering बहोत कम होती है।
->5G
में Internet में File Upload और Download की Speed काफी तेज होती है जिस वजह से हम बिना किसी रूकावट के Game खेल सकते है और इससे Live Gaming में Best अनुभव प्राप्त होता है।
->
HD वीडियो को Live देखते समय कोई रूकावट नहीं होती है।
->5G
के इस्तेमाल से मौसम से सम्बंधित जानकारी जैसे बारिश ,तूफान ,भूकंप की जानकारी को जल्दी पाने में Help मिलेगी।
->5G
Technology आने से Cloud Gaming, Virtual Reality, Driver Less Car,Live
Streaming इत्यादि
में काफी विस्तार होगा
->5G
Technology से आसान और Better Connectivity लोगो को मिलेगी
->5G
Technology से Health
Care,Military ,Education के
क्षेत्र ज्यादा विस्तार होगा और नए नए विकाश होंगे और ज्यादा सुविधाएं मिलेगी ।
->5G
Technology में Fast
Internet Connectivity की
वजह से कम बिजली खर्च होगी और power की बचत होगी।
5G
से नुकसान (disadvantages of 5g in hindi)
->5G
का Infrastructure काफी महंगा है ,इसे स्थापित करने के लिए Powerful Transmitter की जरूरत पड़ती है जिसमे खर्च काफी ज्यादा होता है।
->5G
Network Plan लेने का खर्च 4G की तुलना में ज्यादा है और बर्तमान समय लोग 4G का इस्तेमाल कर रहे है और वो जिन Devices का प्रयोग कर रहे है वो 5G को सपोर्ट नहीं करता है और 5G Plan लेने के लिए उन्हें 5G Devices को लेना होगा जो सामान्य User के लिए काफी महँगा और खर्चीला हो सकता है .
->
5G Network की पहुँच सभी क्षेत्रों में नहीं हो पाया है . सिर्फ कुछ क्षेत्रों 5G Network को उपलब्ध किया गया है .
->technical
university of berlin के
अनुसार 5G Technology में Hackers किसी users का Data
आसानी से Hack कर सकते है इससे Online Fraud ज्यादा हो सकता है
5G Technology में Data Transfer तेजी से होता है और Data को तेजी से Transfer करने के लिए ज्यादा Bandwidth की जरुरत पड़ती है और इसके लिए ज्यादा से ज्यादा मोबाइल के टावर लगवाने पड़ते है .
->5G
में आपको बेहतर और Fast Internet Connectivity मिलती है जिस वजह से Data जल्दी ख़त्म हो जाता है और इसके साथ साथ आप जिस Devices में 5G का प्रयोग करते है उसकी बैटरी भी तेजी से ख़त्म होती है .
5g
का उपयोग (application of 5g in hindi)
->
5G Technology mobile User के लिए
बहोत Better अनुभव देगा इससे File Upload , फाइल Download ,Messaging , Video Calls , Audio Calls
आसान और तेज होगी
->5G
का प्रयोग 4G video Online Education में होगा. Education के क्षेत्र में 5G का प्रयोग Online
Video Lecture देखने
, Online 4K Video को
बिना किसी रूकावट, बिना Video के Buffering के प्रयोग करेंगे
->5G
Technology का प्रयोग मनोरंजन के क्षेत्र में होता है 5G के माध्यम से लोग High Definition 4k Video, movies, song, sports
को Live मोबाइल में देख सकते है . सिर्फ कुछ सेकंड का समय लगता है और Video High Speed में stream होने लगता है और इसके साथ साथ Clear वीडियो Quality भी रहती है .5g के द्वारा आप किसी भी HD चैनल को मोबाइल पर देख सकते है बिना किसी रूकावट के .
->HD
Virtual Reality gaming ,Cloud Gaming, Online HD Gaming में लोगो ज्यादा बेहतर अनुभव पाएंगे लोग Online Gaming की तरफ ज्यादा अग्रसर होंगे .
->दोस्तों 5G Technology का प्रयोग Smart City के साथ उसे और भी बेहतर बनाने में किया जा सकता है जैसे Traffic Control, Traffic Management , Street Light Management, Smart Power Management , Smart Weather Response , Smart Local Broadcasting,
Fast Emergency Response इत्यादि .
->5G
का प्रयोग चिकित्सा, उपचार के क्षेत्र में Smart Devices के द्वारा समस्याओ को दूर करने और उपचार को और बेहतर तरीके से करने में किया जायेगा . 5G Technology के द्वारा HealthCare
सम्बंधित Data को किसी भी जगह से आसानी और Fast तरीके से Access किया जा सकता है और डाटा का विश्लेषण चिकित्सा सम्बन्धी सुधार के लिए किया जा सकता है .
->5G
Technology के द्वारा Smart data Analytics , High Medical Imaging
Technology का प्रयोग किया जा सकता है .
->5G
Technology के द्वारा Driverless Car या , Self Driving कार के उपयोग होने की संभावना ज्यादा हो सकती है .
5G
और 4G में अंतर (difference between 4g and 5g in hindi)
->5G
Technology में Internet
Speed 4G की तुलना में 100 गुना ज्यादा है. 4G की तुलना में 5G ज्यादा Download और Upload Speed,Network Coverage, प्रदान करता है। 4G 150mbps se 1gbps तक की Internet Speed दे सकता है जबकि 5G 10GB से ज्यादा तक की Internet speed दे सकता है।
->4G
में Network Latency 40ms तक की होती है जबकि 5G में Network Latency 1ms तक की होती है जो 4g की तुलना में बहोत काम होती है इसलिए Internet Speed Bahot Fast होती है।
->5G
4G की तुलना में ज्यादा Capacity और Bandwidth प्रदान करता है। 4G Technology में 1 किलोमीटर Area के अंदर आप सिर्फ 4000 Devices को Connect कर सकते है जबकि 5G Technology में 1KM Area के अंदर आप दस लाख Devices को Connect कर सकते है, और इसके साथ साथ Internet के Data Transfer Speed भी धीमी नहीं होती है।
निष्कर्ष (conclusion)
इस आर्टिकल में मैंने 5G के बारे में काफी कुछ बताया है ,आशा करता हूँ आपको इस Blog Post से 5G क्या है के बारे में ज्यादा जानकारी मिली होगी। यदि आपको ये Article पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करे। इस Article से सम्बंधित यदि आपको कोई Confusion है तो उसे Comment करे
0 टिप्पणियाँ