दोस्तों आज दैनिक जीवन में इंटरनेट का इस्तेमाल हर कोई करता है. बर्तमान समय में इंटरनेट इंसान की मुख्य जरूरत बन चूका है . आज के समय में बिना इंटरनेट के प्रयोग के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है .इंटरनेट का प्रयोग लोग मनोरंजन के लिए करते है . इंटरनेट का प्रयोग Education, Medical, Banking , Communication इत्यादि के लिए जाता है . Internet के आने से हमारा काम आसान हो गया है . आज इंटरनेट के माध्यम से लोग किसी सामान को घर बैठे खरीद और बेंच सकते है . दोस्तों यदि आप इंटरनेट के बारे में जानना चाहते है तो इस Article में बने रहिये यहाँ मैं आपको इंटरनेट क्या है, इंटरनेट कैसे काम करता है , इंटरनेट की क्या विशेषताए , इंटरनेट का क्या महत्व है , इंटरनेट की परिभाषा क्या है के बारे में बताऊंगा.
internet क्या है(what is internet)
->दोस्तों internet
का Full Form होता है Interconnected Network. Internet दुनिया का सबसे बड़ा Interconnected Computer Network है ,
जो पूरी दुनिया के Computer को एक दूसरे से जोड़ता है और किसी जानकारी या सुचना का आदान प्रदान करता है।
->Internet दो शब्दो से मिलकर बना है Interconnected और Network जिसमे अन्तर का मतलब होता है एक दूसरे से जुड़ा हुवा और Network का मतलब होता है जाल। Internet बहोत सारे Network का जाल होता है जिसमे पूरी दुनिया के Computer आपस में जुड़े होते है और किसी जानकारी या किसी Data का आदान प्रदान करते है। जानकारी या Data किसी भी रूप जैसे Text,Images,
Audio,Video इत्यादि में हो सकते है ।
->दोस्तों Internet सूचना तकनिकी की आधुनिक प्रणाली है। Internet एक Global Computer Network है जो एक दूसरे से जुड़कर Data Transfer करते है और Internet के प्रयोग से दुनिया के किसी भी जगह से किसी भी जानकारी को प्राप्त कर सकता है
->Internet विश्व का सबसे बड़ा Computer Network है जो दुनिया के लाखो Computer को विभिन्न
प्रकार
के Computer, Server,Fibre Optic Cable, Router,Vireless Connection,Cell Phone Network, Software के माध्यम से जोड़ता है और Information और Data का आदान प्रदान करता है।
->Internet दुनिया का सबसे बड़ा Computer Network है जिससे पूरी दुनिया के Computer या अन्य electronics Devices एक दूसरे से जुड़े होते है और Data Transfer करते है। Internet के माध्यम से लोग
किसी
जानकारी को प्राप्त करते है या किसी जानकारी को पूरी दुनिया के साथ Share कर सकते है। Internet लोगो को कई तरह की सुविधाएं प्रदान करता है जैसे दोस्तों ,रिस्तेदारो तथा पूरी दुनिया के लोगो के साथ बातचीत करना ,किसी जानकारी को Share करना ,Social मीडिया का प्रयोग करना ,Education प्राप्त करना ,नौकरी ढूढना ,Web Browsing करना ,Banking Transection करना ,Online Shopping करना ,Video देखना ,Online गेम खेलना ,सरकारी सुविधाओं का प्रयोग करना ,Message भेजना ,Email भेजना इत्यादि।
Internet की विशेषताएँ।(features of Internet)
-> Internet दुनिया का सबसे विशाल Network है जो पूरी दुनिया के कंप्यूटर ,मोबाइल और अन्य Electronics Devices को एक दूसरे के साथ जोड़ता है। Internet की सहायता से आज कोई भी व्यक्ति अपने दोस्तों ,रिश्तेदारों, किसी अन्य व्यक्ति या किसी संगठन से जुड़ सकता है और उससे
बातचीत
कर सकता या किसी जानकारी को Share कर सकता है।
->World wide
web इंटरनेट का एक हिस्सा है। जब हम इंटरनेट पर कुछ सर्च करते है तो वो World wide
web की
सहायता से कई सारे Web Pages के रूप में हमारे सामने दिखाई देता है हम जिस Web Pages पर क्लिक करते है वो Web
Pages
Open हो जाता है और जिस जानकारी को हम Search करते है वो हमें मिल जाता है । यहाँ प्रत्येक Web
Pages
Html Documents होते है जिसे
Hypertext Transfer Protocol कहा जाता है, हर Web Pages की अपनी अलग पहचान होती है जिसे Uniform
Resource Locator कहा जाता है।
->Internet का प्रयोग Email Send और Receive करने के लिए किया जाता है . Email की सहायता से आज किसी Documents जैसे Text , Audio , Video इत्यादि को एक दूसरे के साथ Share करना आसान हो गया है . दोस्तों बर्तमान समय में Email का प्रयोग Business, Government Organization Education Institute के द्वारा किया जाता है . Email का Full Form होता है Electronics Mail जिसके माध्यम से किसी भी Messages या किसी Documents को एक दूसरे के साथ Send और Receive किया जा सकता है
दोस्तों कोई भी अपना Gmail Account Free में Create कर सकता है इसके लिए कोई पैसा या शुल्क नहीं देना पड़ता है .
->
Internet की वजह से अब ज्यादातर Online Transection का प्रयोग किया जाता है. दोस्तों Internet के आने की वजह से पैसे का लेन देन Cash के माध्यम से करने के बजाय Digitally किया जाता है. दोस्तों आज लोग घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से एक जगह से दूसरे जगह,एक देश से दूसरे देश में पैसे ट्रांसफर कर सकते है .
->दोस्तों Internet के आने से शिक्षा के क्षेत्र में काफी विस्तार हुवा है . दोस्तों Internet के प्रयोग से कोई भी व्यक्ति किसी विषय पर शिक्षा प्राप्त कर सकता है . आज You tube , Blog और कई ऐसी
websites है जिसके द्वारा आप घर बैठे कोई Course कर सकते है या फिर कोई skill सिख सकते है , Internet की सहायता से आप घर बैठे या फिर किसी भी जगह से coaching Classes कर सकते है या वीडियो के माध्यम से Online Lectur Attain कर सकते है . दोस्तों Internet के माध्यम से आप schoolऔर Colleges के साथ साथ घर बैठे कोई Diploma Course कर सकते है या फिर कोई Degree हासिल कर सकते है .
->
दोस्तों आज Internet काफी आगे जा चूका है फिर कह सकते है की इंटरनेट काफी विकसित हो चूका है. बर्तमान समय में Internet के माध्यम से आप अपने राज्य , देश, विदेश में घटित हुवी घटनाओ को सिर्फ कुछ ही मिनटों या सेकंड में जान सकते है
->दोस्तों Internet के आने से किसी भी Business को Grow करने में काफी सहायता मिली है . दोस्तों आज Internet के माध्यम से कोई भी Business अपने Product की जानकारी को लाखो लोगो तक पहुंचा सकता है और वह अपने Product को देश , विदेश कही भी सेल्ल कर सकता है . आज लगभग सभी Businessman अपने Product को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचाने के लिए Internet का प्रयोग करती है .
->दोस्तों Internet के माध्यम से किसी भी Documents या Important Files जैसे Textual , Audio ,Video को सिर्फ कुछ ही Minutes में एक अस्थान से दूसरे अस्थान तक भेजा जा सकता है
इंटरनेट का महत्व ।(importance of
internet)
दोस्तों आज internet का महत्व काफी बढ़ चूका है , internet का प्रयोग शिक्षा, व्यापर, यात्रा इत्यादि सभी क्षेत्र में किया जा रहा है , दोस्तों आज शिक्षा से सम्बंधित कोई जानकारी
जैसे Result, Exam इत्यादि को internet के माध्यम से ही प्रकाशित किया जाता है , नए नए सरकारी योजनाओं की जानकारी इंटरनेट के माध्यम से दिए जा रहे है . व्यापारी अपने सामान की जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाने के लिए internet का प्रयोग करते है . आइये जानते है इंटरनेट के महत्व के बारे में
->
व्यापार
के
क्षेत्र में इंटरनेट का महत्व
:-
व्यापार के क्षेत्र में इंटरनेट का काफी महत्व है। इंटरनेट के माध्यम से व्यापारी आपने Product और Services को अपने राज्य ,देश, विदेश कही से भी खरीद और बेच सकते है। दोस्तों आज इंटरनेट के माध्यम से व्यापारी एक
Websites,Online Payment Gateway, Online Banking ,Digital Currency इत्यादि का प्रयोग करके एक सुरक्षित और सरल तरीके से Online व्यापार कर सकते है। इंटरनेट के माध्यम से व्यापारी Customer से Online जुड़े रहते है और Customer से Product के Reviews लेते रहते जिससे व्यापारी अपने Product में सुधार लाते है इसके साथ साथ नए नए खूबियों को जोड़ते रहते है इससे उनका व्यापार तेजी से आगे बढ़ता है। इंटरनेट के माध्यम Businessman अपने Product और Services की Marketing के लिए कई Platform जैसे Online Advertising, Social Media ,
Email Marketing इत्यादि का प्रयोग कर सकते है और अपने Product और Services की जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचा सकते ही।
->यातायात के क्षेत्र में इंटरनेट का महत्व
यातायात के क्षेत्र में इंटरनेट काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आज इंटरनेट के माध्यम से यातायात सरल और सुविधाजनक हो गया है।
दोस्तों पुराने ज़माने में जब इंटरनेट नहीं हुवा करता था
तब लोगो
को यातायात सम्बन्धी जानकारी के लिए दुसरो पर निर्भर रहना पड़ता है तब लोगो को काफी समस्या होती थी कभी कभी लोग सही जगह न पहुंच कर किसी और जगह पहुंच जाते थे और रास्ता भटक जाते थे ,
लेकिन दोस्तों इंटरनेट के आने से यातायात के छेत्र में काफी सुधार हुवा है, आज यातायात सम्बन्धी सारी
जानकारी
इंटरनेट पर उपलब्ध है जैसे यात्रा प्रारम्भ करने का स्थान ,यात्रा खत्म करने का स्थान ,यात्रा करने का समय ,यात्रा का खर्च और यात्रा की Live जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध होती है। आज प्रत्येक व्यक्ति Railway, बस,Aeroplane इत्यादि के द्वारा यात्रा करने के लिए Internet के माध्यम से Online Ticket बुकिंग कर सकता है और यातायात से सम्बंधित सारी
जानकारी
इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त कर सकता है।
-> शिक्षा के क्षेत्र में Internet का महत्व
दोस्तों शिक्षा के क्षेत्र में इंटरनेट काफी उपयोगी और महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है . इंटरनेट के आने से सिचा के क्षेत्र में
काफी विस्तार हुवा है . आज इंटरनेट पर Student के किसी सवाल का जवाब आसानी से मिल जाता है और इसके साथ साथ जवाब के कई रिजल्ट प्राप्त होते है . दोस्तों इंटरनेट के माध्यम से स्टूडेंट कभी भी किसी भी जगह से पढाई कर सकते है ,कुछ नया सिख सकते है , किसी विषय पर कोई जानकारी प्राप्त कर सकते है . दोस्तों जब इंटरनेट नहीं हुवा करता था तब ज्यादातर Students को Coaching Classes के लिए घर से बाहर जाना पड़ता था और Coaching Classes की फीस का खर्च सभी छात्र नहीं उठा पाते थे, लेकिन internet के आने से आज Students Online coaching Class कर सकते है और आज इंटरनेट काफी सस्ता हो चूका औरलगभग सभी लोग इसका खर्च उठा सकते है .
दोस्तों जब इंटरनेट नहीं था तब कोई Courses करने के लिए या फिर Degree पाने के लिए या फिर कोई Skills सीखने के लिए किसी Educatio0n Institutes मे जाना पड़ता था और इसके साथ साथ काफी पैसे भी खर्च होते थे जो सभी Students के लिए संभव नहीं हो पाता था लेकिन इंटरनेट के आने से प्रत्येक छात्र कोई भी Skills सिख सकता है या कोई Course कर सकता है या फिर Degree प्राप्त कर सकता है . बर्तमान समय में इंटरनेट भारत के हर सिटी और गाव गांव में उपलब्ध है जिसका प्रयोग सभी Students शिक्षा प्राप्त
करने के लिए कर सकते है .
->मनोरंजन के क्षेत्र में
इंटरनेट का महत्व
दोस्तों जब इंटरनेट नहीं था तब लोग मनोरंजन के लिए Radio, TV, Cinema Hall पर निर्भर रहते थे लेकिन इंटरनेट के आने से मनोरंजन के क्षेत्र में
काफी विस्तार हुवा है . आज मनोरंजन के लिए लोग Internet का प्रयोग कभी भी किसी भी जगह से कर सकते है . इंटरनेट का प्रयोग लोग Movies देखने , गाना सुनने , Games खेलने इत्यादि मनोरंजन के लिए करते है .
->हमारे दैनिक जीवन में इंटरनेट का महत्व
दोस्तों हमारे दैनिक जीवन में इंटरनेट का काफी महत्व है . इंटरनेट का प्रयोग लोग अपने दैनिक जीवन से जुड़े सारे कार्य जैसे Message भेजने, Email भेजने, Electric Bill जमा करने , Bus, Railway, Aeroplane Ticket Book करने , Online Form Fill up करने , Jpb ढूढने , News देखने , Online शिक्षा प्राप्त करने इत्यादि के लिए करते है .
->विज्ञान के क्षेत्र में
इंटरनेट का महत्व
विज्ञान के क्षेत्र में
इंटरनेट ने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है . इंटरनेट के आने से नए
नए Machines और Technology का प्रयोग किया जाता है जिससे विज्ञानं के क्षेत्र में
नए नए खोज और Data Analysis को आसानी से और तेजी से किया जाता है , इंटरनेट की वजह से नए नए खोज Research और Development की जानकारी पूरी दुनिया को तुरंत मिल जाती है .
->संचार के क्षेत्र में
इंटरनेट का महत्त्व
संचार के क्षेत्र में
इंटरनेट का काफी महत्व है. internet का सबसे ज्यादा प्रयोग संचार के क्षेत्र में
किया जाता है . दोस्तों पुराने ज़माने में जब इंटरनेट नहीं हुवा करता था तब लोग संचार के लिए पत्र लिख कर Post Office के माध्यम से एक दूसरे को भेजते थे पत्र या फिर किसी Documents को एक जगह से दूसरे जगह तक पहुँचाने में कई दिनों का समय लग जाता था .आज इंटरनेट के होने से संचार के क्षेत्र में
बहोत विकाश हुवा है .
आज internet के माध्यम से लोग किसी Message या किसी जानकारी को एक जगह से दूसरी जगह सर्फ कुछ सेकंड में भेज सकते है . इंटरनेट के माध्यम से लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या फिर किसी और व्यक्ति से कभी भी या किसी भी समय किसी भी जगह से Live बातचीत कर सकते है और एक दूसरे की खबर ले सकते है और जरुरी जानकारी को आपस में Share कर सकते है .
Internet
का प्रयोग करके लोग काम से सम्बंधित जरुरी जानकारी जैसे Text, Audio, Video इत्यादि के रूप में होती है को Email के माध्यम से एक दूसरे के साथ शेयर कर सकते है .
इंटरनेट कैसे काम करता है (How does the
Internet work)
दोस्तों इंटरनेट का प्रयोग आज लगभग सभी करते है लेकिन क्या आपको पता है इंटरनेट कैसे काम करता है .
दोस्तों जब आप Google पर कुछ भी Search करते है तो आपके सामने उसके बहोत सारे Result दिखाई देते है ,
दोस्तों क्या आपको पता है ये Results कैसे दिखाई देते है ,यदि आपको नहीं पता तो कोई बात नहीं मै आपको बताऊंगा की इंटरनेट कैसे काम करता ,दोस्तों इंटरनेट कैसे काम करता है ये जानने के लिए आपको कंप्यूटर और इंटरनेट का Basics ज्ञान होना चाहिए. दोस्तों इंटरनेट जीस तरह
काम करता है उसे तीन भागो में बांटा जा सकता है
(1) Web Server
:-
Web Server जिसमे सभी जानकारी ,
सभी Websites Save रहती है, हम इंटरनेट के माध्यम से Web Browser पर किसी भी विषय पर कुछ Search करते है या फिर
किसी
Websites पर जाकर कुछ कर रहे होते है तो उस समय ये सभी जानकारी Server से आती है
(2)Internet Services Provider:-
दोस्तों Internet Services Provider
की
सहायता से हम किसी जानकारी को अपने Mobile या किसी और Electronics Devices में देख पाते है .
दोस्तों हम Browser पर कुछ भी Search करते है तो Internet Services Provider
Server
से Data लेकर हम तक पहुंचाते है, जो हमें Browser में दिखाई देता है. भारत के कुछ Internet Services Provider
के
नाम है Airtel, Reliance, Vodaphone, Reliance .
(३) Web Browser
:-
दोस्तों Web Browser एक Web Application होता है जिस पर किसी जानकारी को पाने के लिए हम Search करते है .
Google Chrome, mozilla firefox, internet
Explorer ,
Opera
mini,
Safari, Microsoft
Edge
कुछ Web Browser के उदाहरण है .
बर्तमान समय में सबसे ज्यादा प्रयोग किये जाने वाला Web Browser है Google Chrome है .
दोस्तों इंटरनेट कैसे काम करता है आइये इसे एक लाइन में समझते है .
किसी जानकारी को पाने के लिए जब हम Web Browser में कुछ Search करते है तो Search किये गए Topics का Request सबसे पहले Internet Service Provider के पास जाता है .
Internet Service Provider उस Topics को Server पर Search करता है ,
यदि Server पर उस Topics की जानकारी उपलब्ध होती है तो वह जानकारी Server से Internet Service Provider के पास आती है ,
फिर Internet Service Provider उस जानकारी को हमारे पास भेज देता है जो हमारे Web Browser में दिखाई देता है ,
यह प्रक्रिया काफी तेजी से होती है जिस वजह से हमें तुरंत Result प्राप्त हो जाता है .
Internet का पूरा नाम क्या है?( what is the full
form of internet)
Internet का पूरा नाम है Inter Connected Network, यह एक ऐसा Network है जिससे पूरी दुनिया के Computer एक दूसरे से जुड़े होते है और Information को एक Share करते है .
Internet का पुराना नाम क्या है ?( what is the old name of internet?)
इंटरनेट का पुराना नाम ARPANET
(Advanced Research Projects Agency Network) है . इसे 1969 में अमेरिका सेना द्वारा बनाया गया था .
इसका प्रयोग अमेरिका सेना के द्वारा युद्ध के दौरान सुरछित और गोपनीय तरीके से बात करने या संचार करने के लिए करते थे .
Internet की परिभाषा(Definition of
internet)
Internet एक Wide Area Network है, या फिर आप इसे कह सकते है यह विश्व का सबसे बड़ा कंप्यूटर नेटवर्क सिस्टम है जिसके माध्यम से पूरी दुनिया के कंप्यूटर एक साथ आपस में जुड़कर डाटा को एक दूसरे के साथ Send और Receive करते है .एक Computer से kisi दूसरे Computer में डाटा को Transfer करने के लिए TCP/IP Protocol का प्रयोग किया जाता है .
Internet से आप क्या समझते हैं?( What do you
understand by internet)
Internet पुरे विश्व में फैला हुवा एक विशाल Interconnected Computer Network है, Internet पूरी दुनिया भर के Computer को एक दूसरे के साथ जोड़ता है . इंटरनेट के माध्यम से कोई भी व्यक्ति दुनिया के किसी भी जगह से किसी जानकारी को प्राप्त कर सकता है इसके साथ साथ वह किसी विषय से सम्बंधित किसी जानकारी को या फिर अपने विचारो को दुनिया के साथ Share कर सकता है . Internet के माध्यम से आप किसी भी समय आपने दोस्तों, रिश्तेदार तथा किसी और व्यक्ति से जुड़ सकते है और आपस में बातचीत कर सकते है . आज इंटरनेट इंसान की महत्वपूर्ण जरूरतों में से एक हो चूका है , आज हमारे Daily Life के ज्यादातर कार्य इंटरनेट के माध्यम से किये जाते है.
दोस्तों आज इंटरनेट का प्रयोग प्राइवेट सेक्टर ,पब्लिक सेक्टर लगभग सभी छेत्रो में किया जाता है .
निष्कर्ष(Conclusion)
दोस्तों इस Article में मैंने इंटरनेट क्या है , इंटरनेट की विशेषताएं क्या है ,इंटरनेट का महत्त्व क्या है के बारे में विस्तृत रूप में बताया है , आशा करता हु आपको इस Article से काफी जानकारी मिली होगी, यदि आपको इस Article से कुछ सीखने को मिला है तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करे , इस Article से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल है तो उसे Comment करे
0 टिप्पणियाँ